Latest Hindi Banking jobs   »   विश्व स्वास्थ्य दिवस ( World Health...

विश्व स्वास्थ्य दिवस ( World Health Day ) : 07 अप्रैल

विश्व स्वास्थ्य दिवस ( World Health Day ) : 07 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष जब पूरी दुनिया COVID 19 जैसी महामारी से लड़ रही है तो यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस समय पूरी दुनिया में स्वास्थ्य संकट जैसा माहौल है ऐसे में यह दिन उन नर्सों और डॉक्टर को समर्पित होना चाहिए. जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं. जो बिना अपनी जान की परवाह किये लोगों की मदद कर रहे हैं. प्रत्येक वर्ष इस दिन को मनाने के लिए एक थीम जारी की जाती हैं. इस मुश्किल दौर में जब नर्स और डॉक्टर पूरी दुनिया को इस महामारी से बचाने में लगे हुए हैं इसीलिए WHO ने इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम Support Nurses And Midwives रखी है. 





विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास 

इस दिवस की शुरुआत साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी. दरअसल 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) की स्थापना की गई थी. साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी थी. जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 1950 में पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया और तभी से प्रति वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता हैं. जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाता है.
यह भी पढ़ें –

विश्व स्वास्थ्य दिवस के विषय की लिस्ट

  • 1991: Should Disaster Strike, Be Prepared
  • 1992: Heart Beat: A Rhythm Of Health
  • 1993: Handle Life With Care: Prevent Violence And Negligence
  • 1994: Oral Health For A Healthy Life
  • 1995: Global Polio Eradication
  • 1996: Healthy Cities For Better Life
  • 1997: Emerging Infectious Diseases
  • 1998: Safe Motherhood
  • 1999: Active Aging Makes The Difference
  • 2000: Safe Blood Starts With Me
  • 2001: Mental Health: Stop Exclusion, Dare To Care
  • 2002: Move For Health
  • 2003: Shape The Future Of Life: Healthy Environments For Children
  • 2004: Road Safety
  • 2005: Make Every Mother And Child Count
  • 2006: Working Together For Health
  • 2007: International Health Security
  • 2008: Protecting Health From The Adverse Effects Of Climate Change
  • 2009: Save Lives, Make Hospitals Safe In Emergencies
  • 2010: Urbanization And Health: Make Cities Healthier
  • 2011: Antimicrobial Resistance: No Action Today, No Cure Tomorrow
  • 2012: Good Health Adds Life To Years
  • 2013: Healthy Heart Beat, Healthy Blood Pressure
  • 2014: Vector-Borne Diseases: Small Bite, Big Threat
  • 2015: Food Safety
  • 2016: Halt The Rise: Beat Diabetes
  • 2017: Depression: Let’s Talk
  • 2018: Universal Health Coverage: Everyone, Everywhere
  • 2019: Universal Health Coverage: Everyone, Everywhere
  • 2020: Support Nurses And Midwives





Practice with,

विश्व स्वास्थ्य दिवस ( World Health Day ) : 07 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: