Which Is Better IBPS Clerk or RRB clerk?
IBPS Clerk Notification 2020 जारी किया गया है, इसके साथ ही सितम्बर में IBPS RRB Clerk PRELIMS 2020 परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है जिसके लिए IBPS RRB Recruitment 2020 notification जुलाई में जारी किया गया था. ऐसे में कई उम्मीदवारों के के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि IBPS Clerk Vs. IBPS RRB Clerk कौन सा पद बेहतर है? आपको बता दें कि इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन(IBPS) द्वारा किया जाता है. इस लेख के माध्यम से हम IBPS क्लर्क 2020 और IBPS RRB क्लर्क 2020 की तुलना करेगें.
IBPS Clerk Recruitment Notification 2020- बैंक में नौकरी का सुनहरा अवसर, 1500+ पदों के लिए करें आवेदन
IBPS RRB 2020 Exam Date Out : 12 सितम्बर से शुरू होंगे IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा, रिक्तियां, एडमिट कार्ड, सिलेबस
Job Designation & Profile : जॉब प्रोफाइल
कई बार उम्मीदवार कार्य प्रोफाइल की वजह से किसी बाद का चुनाव करते हैं, अगर इन दोनों पदों की बात करें तो आरआरबी में चयनित होने पर एक उम्मीदवार को कार्यालय सहायक या ऑफिस असिस्टेंट कहा जाता है जिसकी नियुक्ति क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में होती, जबकि IBPS क्लर्क की मदद से स्टूडेंट्स की भर्ती अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (scheduled commercial banks) में की जाती है, इस पद को क्लर्क के नाम से ही जानते हैं.
कार्य प्रोफ़ाइल हालांकि दोनों पदों के लिए समान है. प्राथमिक कार्य, ग्राहकों के साथ बातचीत करना, पासबुक अपडेट करना और यह मूल रूप से फ्रंट डेस्क जॉब है.
Salary : वेतन
दोनों पदों का वेतन लगभग समान है. पोस्टिंग की जगह के कारण वेतन में अंतर उत्पन्न हो सकता है.
IBPS क्लर्क वेतनमान 11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175-980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1-30230 / 1310-1-31540 है. जबकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का वेतन IBPS RRB Office Assistant या IBPS RRB Clerk का वेतनमान 7200- (400/3) -8400- (500/3) -9900- (600/4) -12300- (700/7) -17200- (1300/1) -18500- (800/1) -19300 रुपये है.
Work Load : कार्य भार
प्रोफाइल और काम का बोझ लगभग समान है लेकिन इन दोनों जॉब प्रोफाइल में हमारे चयनित छात्रों के कुछ इंटरव्यू पर आधारित है. अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की तुलना में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कार्य भार तुलनात्मक रूप से कम है. इतना ही नहीं बल्कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में, अन्य चीजों को भी करने की आवश्यकता होती है, जबकि आरआरबी के मामले में, आपके नियमित कर्तव्यों के अलावा अन्य काम करने के लिए बहुत कम होगा.
IBPS Clerk Vs RRB clerk Career Progression : करियर
करियर की प्रगति एक और कारक है जिसे उम्मीदवारों को दोनों के बीच चयन करते समय ध्यान में रखना चाहिए. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की तुलना में करियर ग्रोथ अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों(Scheduled commercial banks) में बेहतर और अधिक तेज़ है. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में क्लर्क के रूप में चयनित उम्मीदवार समय-समय पर पदोन्नति के साथ 15 वर्षों के समय पर scale-V तक आसानी से पहुंच सकते हैं जबकि IBPS RRB में यह संभव नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत धीमी है.
IBPS Clerk Vs RRB clerk Postings :
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों(Regional Rural Banks) के मामले में पोस्टिंग PSBs से बेहतर है क्योंकि कोई भी आसानी से IBPS RRB में पोस्टिंग की जगह चुन सकता है, जबकि IBPS Clerk 2020 के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है. PSBs में शाखाओं की संख्या अधिक है और इसलिए संभावनाएं अधिक हैं.
इस प्रकार उपर्युक्त चरण आपको यह बेहतर ढंग से तय करने में मदद कर सकते हैं कि किस नौकरी के लिए आपको जाना चाहिए. वैसे तो अगर बैंक में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको दोनों का प्रयास करना चाहिए. यदि आपका दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के लिए तैयार हैं तो बैंकिंग क्षेत्र बहुत कुछ दे सकता है.
IBPS Clerk Vs RRB clerk : भर्ती परीक्षा में अंतर
IBPS क्लर्क और IBPS RRB क्लर्क भर्ती में सबसे बड़ा अंतर चयन प्रक्रिया के परीक्षण(selection procedure’s test) में है. IBPS RRB परीक्षा में, उन अभ्यर्थियों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है जो अंग्रेजी भाषा के अच्छे जानकार या सहज नहीं हैं, क्योंकि आप अंग्रेजी / हिंदी / क्षेत्रीय भाषा में प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं और प्रीलिम्स के लिए सिर्फ दो विषय हैं- रीजनिंग और क्वांटिटेटिव योग्यता. और आईबीपीएस आरआरबी मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवार परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी भाषा में से एक का प्रयास कर सकते हैं. जबकि IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा में, उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा दोनों में अंग्रेजी भाषा अनुभाग का प्रयास करना होता है. अर्थात RRB हिंदी भाषी उम्मीदवारों के बेहतर आप्शन हो सकता है.
- IBPS RRB Clerk Syllabus 2020: Complete IBPS RRB Syllabus, Exam Pattern for Prelims and Mains Exam
- IBPS Clerk Syllabus 2020
हमने उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की है जो एक बैंकिंग इच्छुक को आवेदन करने से पहले पता होनीं चाहिए. कई पहलू हैं, लेकिन आखिरकार यह आपकी प्राथमिकता और कैरियर योजना के बारे में है. हम सभी अभ्यर्थियों को सुझाव देते हैं कि वे दोनों भर्ती के लिए जाएं और एक बार जब वे सफलता प्राप्त कर लेते हैं आगे का फैसला करें, क्योंकि आपको किसी भी अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |