Latest Hindi Banking jobs   »   What To Say When You Don’t...

What To Say When You Don’t Know The Right Answer ? | Interview Tips For RBI Grade B & IBPS RRB PO | In Hindi

What To Say When You Don't Know The Right Answer ? | Interview Tips For RBI Grade B & IBPS RRB PO | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Grade B Officer और IBPS RRB PO के व्यक्तिगत इंटरव्यू भाग के साथ अब परीक्षा अपने अंतिम चरण पर है, और उम्मीदवार इस चरण के लिए अपनी पूरी लगन के साथ मेहनत कर रहे हैं. पहले, हमने एक इंटरव्यू के दौरान ध्यान में रखने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं, इंटरव्यू में खुद को पेश करने के तरीके और आपको अपने इंटरव्यू में क्या पहनना चाहिए इस पर चर्चा की थी. आज का लेख उन इंटरव्यू के सवालों से निपटने के बारे में है जिनका आप जवाब नहीं जानते हैं. जब आप एक इंटरव्यू में उपस्थित होते हैं तो केवल आपका ज्ञान नहीं बल्कि यह भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि आप इस प्रकार उन प्रश्नों का सामना करते हैं जिनका उत्तर आपको नहीं पता. इसमें हम आपको यह बतायेंगे आपको उस समय किस प्रकार प्रतिक्रिया करनी है जब आप प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं:

  • साक्षात्कारकर्ताओं के पास उनके साथ बड़ी संख्या में प्रश्नों की एक सूची है, इसलिए अपने व्यक्तिगत इंटरव्यू दौर के दौरान पूछे जाने पर उन प्रश्नों का सामना करने के लिए तैयार रहें जो आपके लिए अपरिचित होंगे.
  • आपको उन परिस्थितियों में कभी भी घबराना नहीं चाहिए जहाँ आपको प्रश्न का उत्तर नहीं पता है. यह केवल आपके आत्मविश्वास के स्तर को कम करता है और आपके समग्र प्रदर्शन को खराब करने की एक बड़ी क्षमता भी रखता है. जितना हो सके उतना तैयार रहें ताकि आप उन प्रश्नों का उत्तर दे सकें जिन्हें पूछा जा सकता है.
  • इधर उधर न देखने ऐसा करने से साक्षात्कारकर्ता पर गलत प्रभाव पड सकता है. हमेशा साक्षात्कारकर्ता के साथ ऑय कांटेक्ट बना कर रखें.
  • कभी भी गलत उत्तर मत दीजिये. यदि आप सही उत्तर नहीं जानते हैं, तो आप साफ़ रूप से साक्षात्कारकर्ता को बताइए की “माफ़ कीजिये सर/मैम मुझे सही उत्तर नहीं पता”.
  • यदि आपसे किसी ऐसी विषय से घुमा के प्रश्न पुछा जाए जो आपने पढ़ा है और आप उसका उत्तर देने में असमर्थ हैं तो आपको उसका उत्तर नहीं देना है आप साक्षात्कारकर्ता को बताइए की आपको उत्तर नहीं पता. उन्हें घुमा के उत्तर न दें (उदाहरण. वे आपसे रेपो दर पर सवाल पूछते हैं और आप रेपो दर की परिभाषा बताते हैं) यह कारगर नहीं होगा. अपने सवालों का जवाब देते समय सटीक रहें.

यदि आप आत्मविश्वास रखते हैं और जब भी आप जवाब नहीं जानते हैं तब भी बुद्धिमानी से कार्य करते हैं, तो आपके पास बेहतर क्षमता कौशल होता है और यही साक्षात्कारकर्ताओं को बेहतर लगता है और ऐसा करने से आप अपनी सफलता की संभावना में वृद्धि कर सकते हैं. हम आशा करते हैं कि यह टिप्स आपको RBI Grade B Officer और IBPS RRB PO Examination 2018 में बेहतर प्रदर्शन करने और सफलता प्राप्त करने में सहायता करेगी. Adda247 व्दियार्थियों को Adda247 Publications “Bank Exams Interviews” Book भी प्रदान कर रहा है. यह पुस्तक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करेगा और इसमें इंटरव्यू के दौरान अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न भी शामिल किये गए हैं. इसमें वास्तविक इंटरव्यू एक्सपीरियंस भी शामिल किये गए हैं, इस से आपको इंटरव्यू के लिए एक बेहतर रणनीति बनाने में सहायता प्राप्त होगी.

You may also like to read:



What To Say When You Don't Know The Right Answer ? | Interview Tips For RBI Grade B & IBPS RRB PO | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1      What To Say When You Don't Know The Right Answer ? | Interview Tips For RBI Grade B & IBPS RRB PO | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
What To Say When You Don't Know The Right Answer ? | Interview Tips For RBI Grade B & IBPS RRB PO | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1