Latest Hindi Banking jobs   »   “Wait With Patience” Says Sujeet Kumar...

“Wait With Patience” Says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | In Hindi


"Wait With Patience" Says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज मैं अपनी सक्सेस स्टोरी के साथ सभी दिव्यांग लोगों को एक संदेश देना चाहूंगा, आप भी मेरी कहानी एक बार जरूर पढ़ें… 

मेरा नाम सुजीत कुमार है, और मैं पटना (बिहार) से हूँ.  

मैं पिछले दस सालों (वर्ष 2008 से ) से “सेरेब्रल पाल्सी “ से पीड़ित हूँ.  मैं कम्प्यूटर साइंस से B.E कर रहा था लेकिन मेरे पांचवें सेमेस्टर के दौरान मुझे सेरेब्रल पाल्सी का अटैक आ गया जिसके कारण मैं लिखने, बोलने और खाने मेंअसमर्थ हो गया  और इसी के चलते मुझे अपनी पढ़ाई भी छोडनी पड़ी.  मैंने अपनी ग्रेजुएशन डिस्टेंस लर्निंग कॉलेज से 2013 में पूरी की. (पहले अधूरी स्कूल शिक्षा फिर अधूरी B.Sc, फिर अधूरी ग्रेजुएशन, अधूरी इसलिए क्योंकि मैंने अपने स्कूल के दिनों में अपने पिता को खो दिया था अर्थात 2000 में,उसके बाद मेरी पढाई सही तरीके से नहीं हो पाई और मुझे ऐसा लगता है कि यह सभी मानसिक दबाव के कारण था) मैं सही तरीके से लिख नहीं पाटा मेरी राइटिंग स्पीड अच्छी नहीं है, पिछले पांच साल से में परीक्षा दे रहा हूँ लेकिन मैं क्वालीफाई नहीं कर पा रहा था, शयद यह मेरी राइटिंग स्पीड के कारण है (पिछले 2-3 वर्षों में लगभग सभी क्लर्क / पीओ प्री परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ.

मेरा पहले IBPS क्लर्क में हो गया था (2012), लेकिन सिंडिकेट बैंक इंटरव्यू में नहीं हो पाया, 2016 IBPS PO में भी हुआ लेकिन अंत में 1.5% से मैं असफल रहा, उसके बाद मैंने बहुत सी प्राथमिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की लेकिन इस धीमी राइटिंग के कारण मैंने सोचा की मेरा चयन कही नहीं हो पायेगा और मेरी ज़िन्दगी अब ऐसे ही रह जायेगी(बिना किसी नौकरी के) लेकिन मैं हमेशा यह सोचता था कि मैं अपनी ज़िन्दगी को ऐसे ही ज़ाया नहीं होने देना चाहता मैं हमेशा अपनी राइटिंग की गति के अनुसार अपनी रणनीति बनाता रहा मैं ज्यादा चल फिर नहीं पाटा हूँ इसलिए यूट्यूब ज्यादा देखता हूँ,iइसमें मुझे adda247 यूट्यूब चैनल और Bankersadda वेबसाइट ने मेरी काफी सहायता करी.

अब अंत में मैं इस साल केनरा बैंक में क्लर्क के रूप में चुना गया हूं.

अपनी रणनीति तो मैं किसी के साथ साझा नहीं करता था क्योंकि जो कार्य करने में मुझे 30 मिनट का समय लगता था उसे आमतौर पर लोगो को करने में 10 मिनट का समय लगता है.

तो सबको सुने लेकिन रणनीति हमेशा खुद से बनाएं. क्योंकि आप खुद को दूसरों से बेहतर जानते हैं.

और अंत में “मैं सभी उम्मीदवारों को यही संदेश देना चाहूँगा की आप सभी 2-3 साल तक इतनी मेहनत कीजिये की बाद में आपको यह अफसोस न हो कि “काश उस समय थोड़ी मेहनत की होती मैंने” और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा खुद की रणनीति बनाये क्योंकि बेहतर तैयारी के साथ बेहतर रणनीति की बहतु आवश्यकता होती है.”

मैं ये सब बहुत दिनों बाद साझा कर रहा हूँ क्योंकि अभी मैं अपने भैया की शादी मैं थोडा व्यस्त था. 

खैर आप सभी को शुभकामनाएं.ईश्वर आपको वह सब दे, जिसके आप हकदार हैं, हमेशा अपना 100% दें.(यदि आपके पास कोई विकल्प नहीं है, तो अपना पूरा प्रयास करें.)

धन्यवाद.

(किसी भी सुझाव और प्रश्न के लिए आपका स्वागत है.)


You’ve become an achiever from an aspirant, its time you pass on your knowledge and help other aspirants by guiding them with how your journey was? What helped you? What you believe in? How Adda247 and bankersadda helped you??

We’ll post your journey’s video and your success story on bankersadda.com and on our Facebook pages. This way, you can inspire others to aspire for their future!! mail to blogger@adda247.com
"Wait With Patience" Says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1        "Wait With Patience" Says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
"Wait With Patience" Says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1