UPSC ने आख़िरकार EPFO पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जैसा कि आप सबको पता है कि UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर(UPSC EPFO Enforcement Officers) भर्ती परीक्षा 9 मई 2021 को आयोजित की जाएगी। UPSC ने 2020-21 में Enforcement Officer/ Account Officer के 421 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। EPFO श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत एक विभाग है। UPSC EPFO की परीक्षा 9 मई, 2021 को आयोजित होने वाली है। इसके अनुसार परीक्षा में अब लगभग 20 दिन से बाकी रह गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस परीक्षा के बदले हुए पैटर्न, Exam Schedule तथा Admit Card Instructions के बारे में बताएंगे।
UPSC आगामी 9 मई, 2021 को EPFO की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है लेकिन कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए safety measures को follow करना आप सबके लिए बेहद जरूरी है। इस लिखित परीक्षा का प्रारूप ऑफलाइन मोड रहेगा जो कि देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Time Table of UPSC EPFO-
- परीक्षा की तिथि– 9 मई, 2021
- समय– 10:00AM to 12:00 Noon
- विषय– सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test)
Download UPSC EPFO Admit Card 2021: Click Here
Note:
1. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है।
2. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व यानी 9:50AM पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद हो जायेगा।
3. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी होनी आवश्यक है।
-UPSC EPFO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा.
UPSC EPFO 2021 EO/AO Recruitment Exam Update (Admit Card to Released@upsc.gov.in)
UPSC ने आख़िरकार EPFO पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2021 है।
Download UPSC EPFO Admit Card 2021: Click Here
UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर(UPSC EPFO Enforcement Officers Recruitment) भर्ती के बारे में जान लेते हैं :
Exam | UPSC EPFO Enforcement Officer |
---|---|
Conducting Body | Union Public Service Commission (UPSC) |
Department | Employees’ Provident Fund Organisation |
Group of post | Group ‘B’ |
Official website | upsc.gov.in |
Exam mode | Offline |
Exam Date | 9th May 2021 |
Selection Process |
|
Minimum eligibility | Bachelor’s degree in concerned subjects |
UPSC EPFO परीक्षा (9 मई 2021) सम्बन्धी निर्देश (General Instructions regarding UPSC EPFO Exam)
1. Mask and Hand Sanitizer- फेस मास्क पहनना हर उम्मीदवार के लिए आवश्यक है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ Verification के समय मास्क हटाने की अनुमति है। इसी के साथ उम्मीदवार अपने साथ Hand Sanitizer की एक पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं।
2. Social Distancing- हर उम्मीदवार द्वारा कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंस बनाये रखना आवश्यक है। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में Personal Hygiene का भी ध्यान रखना है।
3. Admit Card and Photo ID Proof in Original- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हर उम्मीदवार के पास उसका एडमिट कार्ड तथा ID प्रूफ (ओरिजिनल) होना आवश्यक है। इसके बाद Invigilator के द्वारा दी गई अटेंडेंस शीट पर अपनी जानकारी देखने के बाद सिग्नेचर करने हैं।
4. Sit according to the Plan- हर उम्मीदवार को उनके लिए allot की हुई सीट पर ही बैठना है। कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अपनी सीट से उठकर कहीं नहीं जायेगा।
5. OMR Sheet and Black Ball Point Pen- ओएमआर शीट में सबसे पहले उम्मीदवार को सीरियल नंबर देख लेना चाहिए कि उसके प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट का सीरियल नंबर एक है या नहीं। किसी भी त्रुटि की परिस्थिति में वहाँ मौजूद अधिकारी से संपर्क करें।
ओएमआर शीट पर सिर्फ काला बॉल पॉइंट पेन ही प्रयोग कर सकते हैं जिसे आपको अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना है। प्रश्न पत्र के रफ़ स्थान पर ही प्रश्नों को हल करें।
6. Do not carry restricted items in exam center- परीक्षा केंद्र पर कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्लाइड रूल्स, मोबाइल, तथा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाया जा सकता। अगर आप परीक्षा के समय किसी भी ऐसे उपकरण का प्रयोग करते हुए पाए जाते हैं तो आप पर UPSC द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।
Also Read,
- UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक
- UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर Last Year कट ऑफ़ (UPSC EPFO Previous Years Cut Off)
Syllabus of UPSC EPFO Examination-
- General English
- Current Affairs
- Modern Indian History
- Economics
- Indian Polity
- Industrial Relations and Labour Laws
- Social Security in India
- General Accounting Principles
- Reasoning and Aptitude
- General Science and Computer
Note:
1. परीक्षा के कुल अंक 300 हैं।
2. परीक्षा का कुल समय 2 घंटे है।
3. सभी प्रश्नों के बराबर अंक निर्धारित किये गए हैं।
4. प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा।
5. गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जायेंगे।
6. PwD उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
Check these links too-