Latest Hindi Banking jobs   »   Tips and Strategy for Reasoning IBPS...

Tips and Strategy for Reasoning IBPS PO Prelims 2016

नमस्कार!! 

Tips and Strategy for Reasoning IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

आप सभी आईबीपीएस पीओ की प्राथमिक परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहे हैं  और अगले दो दिनों में आप सबसे महत्वपूर्ण और जीवन बदल देने वाली परीक्षा का सामना करेंगे. आप में से कुछ शायद चिंतित महसूस कर रहे होंगे, चिन्तित होना स्वाभाविक है लेकिन ऐसा न हो कि यह चिंता आपकी परीक्षा पर प्रभाव डाले. याद रखिये, एक अदभुत व्यक्ति ही परेशानियों में अच्छा प्रदर्शन करता है, आप भी अपने सपनो को साकार कर सकते है. एक चतुर रणनीति बनाये और इसे प्रभावी और कुशल तरीके से इसे लागू करें.

आप में से बहुत से विद्यार्थी अभी भी असमंजस में होंगे कि किस प्रकार इस परीक्षा के लिए एक चतुर योजना बनायीं जाये और इसे कुशल तरीके से लागु किया जाये.
यहाँ एक अच्छी योजना है जिसका अनुसरण आप प्राथमिक परीक्षा में कर सकते है. पहली, सबसे जरुरी चीज़ है  समय -प्रबंधन  करना.
जैसाकि आप जानते है कि प्राथमिक परीक्षा में तीन भाग होते है  – 
रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी
कुल समय  60 मिनट. आपको इन  60 मिनट का इस प्रकार प्रयोग करना है ताकि आप अधिक से अधिक प्रश्नों को हल कर सके जिससे आप अधिक अंक प्राप्त कर सके. नीचे दी गयी सरणी में प्रत्येक भाग में प्रश्नों की कुल संख्या तथा कितना समय किस प्रश्न को देना है, दर्शाया गया है . 
Subject
No. of  Questions
Time Management
Reasoning
35
20 Mins
Quant
35
25 Mins
English
30
15 Mins
Total
100
60 Mins

आइये सबसे पहले रीजनिंग के भाग के बारे में चर्चा करते है. इस भाग में  35 प्रश्न होते है तथा आपको इन्हें 20 से 25 मिनट देने चाहिए. किसी भी प्रश्न को 1 मिनट से अधिक न दे. सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास न करें. आपको प्रश्नों को हल करने में सावधानी रखनी चाहिए. सबसे पहले उस विषय को चुनना चाहिए जिसका आपने अच्छे से अभ्यास किया हो. अपने मजबूत विषयों के बारे में अध्ययन करें और उसके अनुसार अपनी योजना बनाये. 
Reasoning: Expected Topics-
Syllogism/Inequality
5 Marks
Circular sitting arrangement
5 Marks
Linear sitting Arrangement
5 Marks
Puzzles
10 Marks
Coding- Ranking, Blood Relation, Direction (etc.)
5 Marks
बैंकर्सअड्डा की ओर से आप सभी को परीक्षा के लिए शुभकामनाये. आप सभी काफी भाग्यशाली है, एक बेहतर जीवन पर एक मौका पाने के लिए. इस अवसर का लाभ उठाओ.हम यहाँ अपकी यात्रा के हर कदम पर मार्गदर्शन और मदद करने के लिए साथ है. आपकी सफलता के लिए शुभकामनाये. 


All the Very Best BA,ins for IBPS PO Prelims 2016

Tips and Strategy for Reasoning IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Tips and Strategy for Reasoning IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1