Latest Hindi Banking jobs   »   Time and Work Questions for SBI...

Time and Work Questions for SBI Clerk Exam: 3rd May 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Numerical Ability for SBI Clerk Exam 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. 12 पुरुष एक प्रोजेक्ट को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं और 10 महिलाएं समान प्रोजेक्ट को 24 दिनों में पूरा कर सकती हैं. 9 पुरुष कार्य करना शुरू करते हैं और 6 दिन बाद उन्हें 12 महिलाओं से बदल दिया जाता है. 12 महिलाएं शेष कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगी?
(a) 20
(b) 10
(c) 16
(d) 18
(e) 14

Q2. अर्जुन और सुमन एक साथ एक डेटा एंट्री का कार्य 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं. सुमन की गति अर्जुन की गति का 60% है और कुल कुंजी 5,76,000 है. यदि वे प्रति दिन 12 घंटे कार्य करते है तो अर्जुन की प्रति घंटे में कुंजी दबाने की गति कितनी हैं?
(a) 4800
(b) 6400
(c) 5000
(d) 7200
(e) 8400



Time and Work Questions for SBI Clerk Exam: 3rd May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q4. एक टैंक भरने के लिए दो नल और एक तीसरा नल इसे खाली करने के लिए है. जब तीसरा नल बंद होता है, तो वे टैंक को क्रमशः 10 मिनट और 12 मिनट में भर सकते हैं. यदि सभी तीन नल खोले जाते है तो टैंक 15 मिनट में भर जाता है. यदि पहले दो नल बंद कर दिए जाते हैं, तो तीसरे नल को टैंक को खाली करने में लगभग कितना समय लगेगा?
(a) 8 मिनट और 34 सेकंड
(b) 9 मिनट और 32 सेकंड
(c) 7 मिनट
(d) 6 मिनट
(e)12 मिनट


Q5. A, C से दोगुना कुशल है. B, A से तीगुने दिन का समय लेता है,A अकेले कार्य को पूरा करने में 12 दिन का समय लेता हैं. यदि वे जोड़ो में कार्य करना शुरू करते है (यानी, BC, AB, CA), पहले दिन BC से शुरू करते हैं, दूसरे दिन AB और तीसरे दिन AC कार्य करते है, और आगे इसी प्रकार कार्य किया जाता है, तो कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा?
(a) 31/5 दिन
(b) 4.5 दिन
(c) 46/9 दिन
(d) 8 दिन
(e) 4 दिन


Q6. दो पाइप X और Y एक टैंक को 10 और 15 घंटे में भर सकते है. टैंक को भरने के लिए दोनों पाइप खोले जाते हैं, लेकिन जब टैंक 1/3 भर जाता है, तो एक टैंक में रिसाव विकसित होता है जिसके माध्यम से दोनों पाइपों द्वारा भरा गया एक तिहाई पानी बाहर निकल जाता है और इसके बाद कुछ साधनों से रिसाव बंद किया जाता है. टैंक के भरने में लिया गया कुल समय कितना है? 
(a) 12 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 4 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 10 घंटे

Q7. एक निश्चित संख्या में लोगों को एक कार्य को 20 दिनों पूरा करना था. हालांकि, कार्य में 28 दिनों का समय लगा, क्योंकि 8 लोग अनुपस्थित थे. कितने लोगों ने मूल रूप से कार्य को पूरा करना था?
(a) 32
(b) 27
(c) 36
(d) 30
(e) 28

Q8. X और Y समान बिंदु से शुरू करते हैं और एक परिपत्र स्टेडियम के आसपास दोड़ते हैं, जिसकी परिधि 2800 मीटर है और उनकी गति विपरीत दिशा में क्रमशः 250 मीटर प्रति मिनट और 350 मीटर प्रति मिनट है. वे एक-दूसरे से कब मिलेंगे?
(a) 14/3 मिनट
(b) 16/3 मिनट
(c) 12/5 मिनट
(d) 18/5 मिनट
(e) 11/3 मिनट

Q9. यदि 300 व्यक्ति आधे घंटे में 5.5 मीटर चौड़ी, 4 मीटर गहरी और 405 मी लम्बी नहर खोदते हैं, तो 2000  पुरुष 6 घंटे कार्य करते हुए, 20 मीटर चौड़ा और 8 मीटर गहरी और कितनी मीटर कितनी लम्बी नहर खोद सकते है?
(a) 6452 मीटर
(b) 6682.5 मीटर
(c) 2694 1/3 मीटर
(d) 4082 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक किले में 250 सैनिकों के लिए 30 दिनों का पर्याप्त भोजन था. 20 दिनों के बाद 125 सैनिक किला छोड़ देते है. शेष सैनिकों के लिए अतिरिक्त कितने दिनों तक शेष भोजन प्राप्त होगा
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
(e) 14 दिन

Q11.  6 पुरुष एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं. 8 महिलायें उसी कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकती हैं जबकि 18 बच्चे उसी कार्य को 10 दिन में पूरा कर साकते हैं. 4 पुरुष, 12 महिलायें और 20 बच्चे एकसाथ 2 दिन कार्य करते हैं. यदि केवल 1 दिन में केवल पुरुषों द्वारा कार्य पूरा किया जाना था तो शेष कार्य को पूरा करने के लिए कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
(a) 36
(b) 24
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.12 पुरुष एक प्रोजेक्ट को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं. 18 महिलायें उसी कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकती हैं और 24 बच्चे उसी कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं. 8 महिलायें और 16 बच्चे एकसाथ 9 दिन कार्य करते हैं और छोड़ देते हैं. शेष 10 पुरुष शेष कार्य कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 10 ½
(b) 10
(c) 6
(d) 11 ½
(e) 8

Q13.28 पुरुष एक कार्य को 15 दी में और 15 महिलायें उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकती हैं. 30पुरुषों द्वारा 1 दिन में किये गए कार्य और 18 महिलाओं द्वारा 1 दिन में किये गए कार्य के मध्य का अनुपात कितना है?
(a) 10 : 7
(b) 3 : 5
(c) 5 : 4
(d) 9 : 5
(e) 5 : 9.

Q14. A और B एकसाथ एक कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं लेकिन 3 दिन बाद B कार्य छोड़ देता है. यदि कार्य दो अधिक दिन बाद पूरा होता है, तो A अकेले वह कार्य कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(a) 5 दिन
(b) 9 दिन
(c) 6 दिन
(d) 10 दिन
(e) 12 दिन

Q15.दो व्यक्ति X और Y एकसाथ 16 घंटे में एक गड्ढा खोद सकते हैं. वे दोनों 4 घंटे के लिए कार्य करते हैं और फिर तीसरा व्यक्ति Z जिसकी क्षमता एकसाथ उन दोनों की क्षमता के आधी है उनसे जुड़ता है. ज्ञात कीजिये की पूरा कार्य कितने समय में पूरा होगा?
(a) 10 घंटे
(b) 13 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 16 घंटे
(e) 18 घंटे



Time and Work Questions for SBI Clerk Exam: 3rd May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1     Time and Work Questions for SBI Clerk Exam: 3rd May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1    
Time and Work Questions for SBI Clerk Exam: 3rd May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1