Q1. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हाल ही में बिजली इकाइयों के बीच कोयला उपयोग को लागू करने वाला पहला राज्य बना है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) पंजाब
Q2. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने हाल ही में भारतीय भाषाओं पर अपने विशेष फोकस के भाग के रूप में निम्नलिखित में से किस भाषा में ऑनलाइन शब्दकोशों को लॉन्च किया है?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) गुजराती
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)
Q3. तेलंगाना मुख्यमंत्री ने किस नदी पर श्रीराम सागर परियोजना के आधुनिकीकरण करने हेतु 2,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना की शुरुआत की है.
(a) कृष्णा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) तुंगभद्रा नदी
(e) पेनना नदी
Q4. फ्लिपकार्ट ने दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी-केंद्रित निवेश फंड, सॉफ्टबैंक विज़न फंड (विज़न फंड) से प्राथमिक और माध्यमिक पूंजी के निवेश की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट के CEO कौन है?
(a) जेफ बेजोस
(b) कल्याण कृष्णमूर्ति
(c) बिन्नी बंसल
(d) सचिन बंसल
(e) आर विक्सेशन
Q5. देश की सबसे बड़ी कमोडिटी एक्सचेंज MCX,ने पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से सोने के विकल्प ट्रेडिंग शुरू करने की मंजूरी प्राप्त कर ली है. MCX में ‘C’ का क्या अर्थ है?
(a) Commodity
(b) Culture
(c) Common
(d) Company
(e) Closed
Q6. कौन से जेवेलिन थ्रो के खिलाडी ने जेवेलिन थ्रो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) देवेन्द्र झाज़रिया
(c) अन्नू रानी
(d) दीपा मलिक
(e) दवेन्द्र सिंह कांग
Q7. निम्नलिखित में से किस राज्य ने नाममी गंगे जागृति यात्रा नामक एक नई जागरूकता अभियान शुरू किया है
(a) उत्तराखंड
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
(e) पश्चिम बंगाल
Q8. फेसबुक ने रचनाकारों और प्रकाशकों के लिए एक नया डिज़ाइन किया गया वीडियो मंच लांच किया है. इस विडियो मंच का नाम है?
(a) जूम इट
(b) वाच
(c) आइसबर्ग
(d) लाइव नाउ
(e) प्ले इट
Q9. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार वह 30 जून को समाप्त वर्ष के लिए सरकार को कितने रुपये का लाभांश देगा?
(a) 40,700 करोड़ रुपये
(b) 50,634 करोड़ रुपये
(c) 30,659 करोड़ रुपये
(d) 65,567 करोड़ रुपये
(e) 55,456 करोड़ रुपये
Q10. लोकसभा ने एसबीआई के साथ सरकार के साथ सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी देते हुए एक विधेयक पारित किया है. एसबीआई को _____ में स्थापित किया गया था.
(a) 1955
(b) 1949
(c) 1934
(d) 1920
(e) 1945
Q11. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 50 माइक्रोन से कम गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर अंतरिम प्रतिबंध लगाया है?
(a) चंडीगढ़
(b) दादरा और नागर हवेली
(c) दमन और दीव
(d) दिल्ली
(e) पुडुचेरी
Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक ने उपस्थिति दर्ज करने की मौजूदा प्रणाली के स्थान पर बायोमेट्रिक उपस्थिति रजिस्टर की शुरुआत की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) यूको बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक
Q13. लोकसभा के मौजूदा अध्यक्ष कौन है?
(a) मीरा कुमार
(b) सुमित्रा महाजन
(c) कपिल सिब्बल
(d) सोमनाथ चटर्जी
(e) मनोहर जोशी
Q14. सुनील मेहता किस बैंक के मौजूद एमडी और सीईओ हैं?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) एक्सिस बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) एक्जिम बैंक
(e) एआईआईबी
Q15. राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति अनित्य सेन
(b) न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार कुमार
(c) जस्टिस अमर चौहान
(d) न्यायमूर्ति विजय कुमार
(e) न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार
The Hindu पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स(उत्तर)
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary