IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. भारत और जापान दोहरे प्रौद्योगिकियों उपयोग सहित, रक्षा उत्पादन में बारीकी से सहयोग करने पर सहमत हो गए है. जापान के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?
Q2. पूर्व विदेश सचिव की पुस्तक “How India Sees the World: Kautilya to the 21st Century” का - पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने लोकार्पण किया. यह पुस्तक ________ के द्वारा लिखी गयी है?
Q3. नीति आयोग ने, भारत के निर्यात को बढ़ाकर नौकरी उपलब्ध कराने पर बल देने के लिए विशेषज्ञ कार्यबल(Expert Task Force) का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता ________ करेंगे.
Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी की रक्षा इकाई ने सशस्त्र बलों को वाहनों की आपूर्ति के लिए रूस के रोसोबोरोनएस्पोर्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Q5. लोक भविष्य निधि (PPF) खाते की अवधि कितनी है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
अब, आपको प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानना है, दिए गए तीन कथनों I, II, और III में से कौन निश्चित रूप से सत्य है और आपका उत्तर इसी के अनुसार ही होगा.
Q6. कथन: AδB, B%C, D@C, E%D.
III. DδA
Q7. कथन: A*B, B@C, C©D, DδE
III. C%A
Q8. कथन: F©G, G%H, H@J, J*K
III. H*F
Q9. कथन: J*K, Kδ L, M%L, M ©N
III. M%J
Q10.कथन: Tδ U, U©V, V@W, W*X
Q11. 24 पुरुष एक कार्य को सोलह दिनों में पूरा कर सकते हैं. 32 महिलाएं समान कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकती है. सोलह पुरुष और सोलह महिलाएं एक साथ कार्य शुरू करते और और बारह दिनों तक कार्य करते है. शेष कार्य को 2 दिनों में पूरा करने के लिए और कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
Q12. एक दुकानदार एक वस्तु पर 30 प्रतिशत की मानक छूट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छुट प्रदान करता है. यदि अरुण उस वस्तु को 1120 रुपये में खरीदता है तो वस्तु का वास्तविक मूल्य ज्ञात कीजिये?
Q13. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि C को A से बदल दिया जाता है तो औसत आयु 19 हो जाती है और यदि C को B से बदल दिया जाता है तो औसत आयु 21 हो जाती है. A,B और C की औसत आयु ज्ञात कीजिये?
Q14. एक परीक्षा में एक छात्र को कुल अंको के 20% अंक प्राप्त होते है और वह 5 अंकों से अनुतीर्ण रहता है. एक अन्य छात्र जिसे कुल अंकों के 30% अंक प्राप्त होते है वह पास अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त करता है. उत्तीर्ण प्रतिशत अंक कितने है?
Q15. एक व्यापारी ने 19,500 रुपये में दो घोड़े खरीदता है. वह एक को 20% हानि पर बेचता है और दुसरे को 15% लाभ पर बेचता है. यदि प्रत्येक घोड़े का विक्रय मूल्य समान है, तो उनका क्रमश: लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
Directions (16-20): नीचे दिए गए गद्यांश का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
जीवन का सबसे बड़ा कलाकार और सबसे सफल व्यक्ति वह है जो उपयुक्त चुनाव करना जानता है. चुनाव करने में तनिक भी भूल-चूक हो गई तो असफलता, पतन और हानि सुनिश्चित है. कुछ चुनाव हमारे वश में नहीं हैं जैसे माता-पिता का, देश-काल का, जन्म-मृत्यु का; किन्तु कुछ चुनाव हमारे अपने वश में हैं, जिन पर हमारी सफलता और असफलता निर्भर है. जैसे काम करने या न करने का चुनाव, आलस्य और परिश्रम का चुनाव और अच्छी-बुरी संगति का चुनाव, अच्छी-बुरी संगति का चुनाव इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चुनाव पर ही हमारा आचरण, हमारा कर्म, हमारे विचार, हमारी भाषा का स्तर, हमारी मनुष्यता का स्तर और हमारी सफलता-असफलताओं की संभावनाएँ निर्भर हैं. मनुष्य का चित्त बुराइयों और बुरे लोगों की ओर जल्दी आकर्षित होता है, क्योंकि जिस प्रकार पानी सदैव निचाई की ओर ही तेजी से बहता है उसी तरह मनुष्य का मन बुराइयों की तरफ तेजी से भागता है. इसका कारण यह है कि अच्छाई की ओर चलने के लिए परिश्रम करना पड़ता है; ऊँचाई की तरफ चढ़ने में कष्ट उठाना पड़ता है; इसलिए बुरे लोग, बुरी घटनाएँ, ओछे वाक्य हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं. यही हमारे विवेक और बुद्धि की परीक्षा है. अच्छे-बुरे का यह चुनाव ही हमारे भाग्य का निर्माण करता है.
Q16. सफल व्यक्ति किसे कहा गया है?
Q17. कौन-सा चुनाव हमारे वश में है?
Q18. सबसे महत्वपूर्ण चुनाव कौन-सा है?
Q19. ‘पानी का निचाई की ओर जाना’ किसका प्रतीक है?
Q20. सही चुनाव का परिणाम होता है-
Q21. निम्नलिखित से क्या DVD का एक प्रकार नहीं है?
Q22. निम्नलिखित में से किस उपकरण में सबसे अधिक भंडारण क्षमता है?
Q23. एक छवि जो मॉनिटर पर प्रदर्शित होती है इसमें हजारों छोटे रंगीन बिंदु होते हैं जिन्हें ___________जाना जाता है .
Q24. निम्नलिखित में से कौन सा माउस ग्रेनाइट काउंटरटॉप से कार्पेट पर किसी भी सतह पर काम कर सकता है?
Q25. CAD में वस्तुओं को आकर्षित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मुख्यतः उपयोग किया जाता है?