IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. NCLT ने हाल ही में भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया के बीच प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी है. NCTL में 'T' का क्या अर्थ है?
Q2. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
Q3. भूटान की मुद्रा क्या है?
Q4. केओलादेव पक्षी अभयारण्य / भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
Q5. वरिष्ठ अधिकारी का नाम बताइये, जिसे हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया था।
Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
आठ व्यक्ति A, B, C, D E, F, G और H एक लाइन में बैठी हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक बहुमंजिला इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जैसे 16वीं, 19वीं, 21वीं, 37वीं, 49वीं, 51वीं, 53वीं और 59वीं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर रहता है जो 37वीं मंजिल पर रहता है. 37वीं और 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. H, 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. H और 53वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. न तो B न ही G, A या H का निकटतम पडोसी है. C, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D, 51वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर रहता है. D और F के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जो 16वीं मंजिल पर रहता है वह 19वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. A न तो 16वीं न ही 19वीं मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो 21वीं मंजिल पर रहता है वह पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
Q6. E किस मंजिल पर रहता है?
Q7. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q8. F किस मंजिल पर रहता है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन 37वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है?
Q10. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
Q11. 12.002 × 15.005 – 8.895 × 6.965 = ?
Q12. 8401.01 का 105.1% – 5600.12 का 3/7 % + 9.999 = ?
Q13. 30.01² – 19.98² - ? = 21.97²
Directions (16-20): निम्नलिखित प्रश्नों में, अनुच्छेदों (गद्यांशों) पर आधारित पाँच-पाँच प्रश्न दिये गये हैं. अनुच्छेदों को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिये गये विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए.
मानव-जीवन के आदिकाल में अनुशासन की कोई संकल्पना नहीं थी और न आज की भाँति बडे़-बडे़ नगर या राज्य ही थे. मानव जंगल में रहता था.‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली कहावत उसके जीवन पर पूर्णतः चरितार्थ होती थी. व्यक्ति पर किसी भी नियम का बन्धन या किसी प्रकार के कर्तव्यों का दायित्व नहीं था. किन्तु इतना स्वतंत्र और निरकुंश होते हुए भी मानव प्रसन्न नहीं था. आपसी टकराव होते थे, अधिकारों-कर्तव्यों में संघर्ष होता था और नियमों की कमी उसे खलती थी. धीरे-धीरे उसकी अपनी ही आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समाज और राज्य का उद्भव और विकास हुआ. अपने उद्देश्य की सिद्धि एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मानव ने अन्ततः कुछ नियमों का निर्माण किया, उनमें से कुछ नियमों के पालन करवाने का अधिकार राज्य को और कुछ का अधिकार समाज को दे दिया गया. व्यक्ति के बहुमुखी विकास में सहायक होने वाले इन नियमों का पालन ही अनुशासन कहलाता है. अनुभव सबसे बड़ा शिक्षक होता है. समाज ने प्रारम्भ में अपने अनुभवों से ही अनुशासन के इन नियमों को सीखा, विकसित किया और सुव्यवस्थित किया होगा.
Q16. गद्यांश में रेखांकित शब्द से आशय ऐसे व्यक्ति से है-
Q17. ‘अनुशासन’ से अभिप्रेत है-
Q18. इस गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक हो सकता है-
Q19. आदिकाल में मानव प्रसन्न नहीं था, क्योंकि-
Q20. इस गद्यांश का प्रतिपाद्य है कि मनुष्य को-
Q21. एक ___________ सर्च इंजन एक सर्च टूल है जो इन्टरनेट के माध्यम से अपने परिणाम दर्शाने के लिए एक अन्य सर्च इंजन का प्रयोग करता है.
Q22. निम्नलिखित में से क्या वर्ड डॉक्यूमेंट में फाइल एक्सटेंशन है?
Q23. __________ पोर्ट्स विशिष्ट प्रकार के संगीत यंत्र को साउंड कार्ड से कनेक्ट करता है.
Q24. निम्नलिखित में से क्या एक स्टोरेज डिवाइस है जो डाटा/जानकारी के भंडारण के लिए कठोर, स्थायी रूप से, इन्सटाल्ड मैग्नेटिक डिस्क का प्रयोग करता है?
Q25. एमएस वर्ड में उपयोग होने वाला नया डिफ़ॉल्ट फॉण्ट कौन सा है?