IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. भारतीय मूल के उस अभिनेता का नाम बताइए जिसे न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी 2017 एशिया गेम चैंजर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा..
Q2. किस राज्य विधान मंडल ने हाल ही में इसके लिए कानूनी संरक्षण सुनिश्चित करते हुए एक विधेयक पारित किया है, जो नारियल को एक 'पेड़' के रूप में पुन: वर्गीकृत करता है?
Q3. बॉलीवुड अभिनेता _______ को स्वास्थ्य और कल्याण स्टार्टअप Cure.fit के साथ 100 करोड़ रुपये के समझौते के साथ कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर के रूप में चुना गया है.
Q4. नागासाकी दिवस दुनिया भर में _____________ को मनाया जाता है.
Q5. _________ एक टिकाऊ आधार पर बाजार में रुपये की तरलता की स्थिति को समायोजित करने के उद्देश्य से आरबीआई द्वारा आयोजित बाजार परिचालन हैं.
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
G, H, I, J और K पांच व्यक्ति बंगलौर में विभिन्न आईटी कंपनियों में कार्यरत है. उनमे से दो इनफ़ोसिस में काम करते है, जबकि अन्य तीन विभिन्न कंपनियों में काम करते है अर्थात् टीसीएस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी बंगलौर विभिन्न कॉलोनियों में रहते है अर्थात् P, Q, R और S परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं.
उन सभी में से एक व्यक्ति जो इंफोसिस में काम करता है और एक व्यक्ति जो टेक महिंद्रा में काम करता है सामान कालोनी S में रहते है. अन्य तीन तीन विभिन्न कॉलोनियों P, Q और R में रहते है. इन पांच व्यक्तियों में से दो हिन्दू है, जबकि शेष तीन तीन विभिन्न समुदायों अर्थात् मुस्लिम, इसाई और सिख परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वह व्यक्ति, जो टेक महिंद्रा में काम करता है, वह आयु में सबसे बड़ा है, जबकि इंफोसिस में काम करने वाली महिला सबसे कम आयु की है. इंफोसिस में काम करने वाले दूसरा व्यक्ति पुरुष है और आयु के अनुसार टीसीएस के कर्मचारी और टेक महिंद्रा कर्मचारी के बीच आता है. J पुरुष है और वह इंफोसिस में कार्य करता है और कॉलोनी S में रहता है. जबकि K मुस्लिम है और कालोनी R में रहता है. TCS का कर्मचारी इसाई है और कालोनी P में रहता है. H सिख है जबकि G हिन्दू है और वह महिला है और इनफ़ोसिस में काम करती है.
Q6. H किस कंपनी में काम करता है?
Q7. K किस कंपनी में कार्य करता है?
Q8. I किस कंपनी में कार्य करता है?
Q9. आयु के अनुसार, निम्न में से G और I के बीच कौन आता है?
Q10. दी गई सूचना के अनुसार निम्न में से कौन-सा सत्य है?
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिये? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q11. 7999.99 + 72 × 49.99 = ?
Q12. (25.01)²-(15.99)²=?
Q13. 380 × 12.02 – 360.008 ÷ 15 = ?
Q14. 25501 का 180% + 28999 का 50% = ?
Q15. 171.995 × 14.995 ÷ 25 = ?
Directions (16-20): नीचे (A), (B), (C), (D), और (E)पाँच कथन दिए गए हैं. इन्हें इस तरह क्रमबद्ध कीजिए कि उनसे एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए. फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
(A) सुनते ही सियार बोला - औरों का तो एक, किन्तु आपके अठारह अंग टेढे़ हैं.
(B) एक बार एक स्थान पर हाथी, बाघ, तोता, कुत्ता, बगुला, ऊंट आदि पशु-पक्षी मिल गए.
(C) उदाहरण देते हुए वह बोला-हाथी की सूंड, कुत्ते की पूंछ, बाघ के नाखून, तोते की चोंच और बगुले की गर्दन टेढ़ी हैं.
(D) उत्साही ऊंट को अपने ज्ञान का बहुत अभिमान था.
(E) उसने सभी प्राणियां को संबोधित करते हुए कहा - इस दुनिया में टेढे़ अंग वाले पशुओं की भरमार है.
Q16. परिच्छेद का अंतिम वाक्य कौन-सा होगा?
Q17. परिच्छेद का पहला वाक्य कौन-सा होगा?
Q18. परिच्छेद का चौथा वाक्य कौन-सा होगा?
Q19. परिच्छेद का तीसरा वाक्य कौन-सा होगा?
Q20. परिच्छेद का दूसरा वाक्य कौन-सा होगा?
Q21. निम्नलिखित में से कौन ट्रांजिस्टर के आविष्कारक है?
Q22. ई-आर आरेख में, संबध किसके द्वारा दर्शाया जाता है ?
Q23. समय-समय पर फाइल रिकॉर्डों को बदलने और हटाने को क्या कहा जाता है?
Q24. एमएस वर्ड में फ़ॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
Q25. गटर मार्जिन क्या है?