Q1. किस बैंक ने कोच्चि में स्टार्ट-अप के लिए समर्पित शाखा के अंदर एक विशेष क्षेत्र अपने स्टार्टअप ज़ोन को लॉन्च करने की घोषणा की है,?
Q2. बैंक ऑफ चाइना चीन में 5 सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. बैंक ऑफ चाइना का मुख्यालय कहां है?
Q3. ___________________, ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले कैबिनेट मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया.
Q4. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सामाजिक कारणों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए "यहूदी नोबेल पुरस्कार" से सम्मानित किया गया, उन्हें यहूदी और इस्राइल के गहरे संबंधो के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है?
Q5. अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मनाते हुए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने हाल ही में विभिन्न उप-श्रेणियों में राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है (श्रेणी-विजेता):
i. E-Commerce - LogiNext solutions Pvt. Ltd.
ii. Agri, Food and Forestry Products - Sampurn(E)arth Environment solutions Pvt. Ltd.
iii. Women Enterprises - SP Robotic Works Pvt. Ltd.
iv. IT & ITES - SenseGiz Technologies Pvt. Ltd.
ii. Agri, Food and Forestry Products - Rays Culinary Delights Pvt. Ltd.
iii. Women Enterprises - SP Robotic Works Pvt. Ltd.
iv. IT & ITES - Naffa Innovations Pvt. Ltd.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत में रहते है. केवल एक व्यक्ति एक तल पर रहता है. इस ईमारत के भूतल की संख्या 1 है, और उस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. G, भूतल पर रहता है, E विषम संख्या वाले तल पर रहता है. B, E के तल के ठीक नीचे रहता है. E के तल तथा A के तल के मध्य दो तल स्थित है. C, D के तल के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. D, E के तल के नीचे किसी तल पर रहता है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर के तल पर रहता है?
Q7. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
Q8. निम्नलिखित में से कौन A के तल तथा B के तल के ठीक मध्य कौन रहता है?
Q9. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Q10. G के तल तथा D के तल के मध्य कितने तल स्थित है?
Q11. एक बाल्टी में दो तरल पदार्थ A और B का अनुपात 5: 7 है. यदि 6 लीटर मिश्रण को 6 लीटर तरल B से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो दोनों तरल का अनुपात 3 : 5 हो जाता है. बाल्टी में तरल B की मात्रा कितनी थी?
Q12. A और B की आय अनुपात 7 : 4 में है. A, B और C के व्यय का अनुपात 9 : 7 :3 है. यदि C 4500 रुपये खर्च करता है और B 1500 रुपये बचाता है, तो A के द्वारा कितनी राशि बचाई गयी?
Q13. श्री. सिघनिया ने 40,000 रूपये की एक राशि को 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से निवेश करते है. ब्याज पहले वर्ष के लिए अर्धवार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है और अगले वर्ष के लिए वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है. दो वर्षो के अंत में अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिये?
Q14. सौरभ ने 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर एक योजना में दो वर्षो के लिए 25,500 रुपये की राशि का निवेश किया. दो वर्षो के अंत में उसने मूलधन और ब्याज के योग को 10% प्रतिशत प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर से एक अन्य योजना में निवेश किया. सौरभ द्वारा मूलधन पर 4 वर्षो में अर्जित कुल ब्याज ज्ञात कीजिये?
Q15. 7 व्यक्ति एक वृताकार टेबल के चारों ओर कितने प्रकार से बैठ सकते हैं?
Directions (16-20): Each question below has two blanks, each blank indicating that something has been omitted. Choose the set of words for each blank that best fits the meaning of the sentence as a whole.
Q16. Many account holders lost their lives while __________ in serpentine queues for hours together to ________ money, and for no fault on their part.
Q17. The coaching industry is a __________ competitive market and it often happens that they glorify one service over the other and lure aspirants through their commercial advertisements by __________ a lavish life.
Q18. The Indian civil service is known for its ___________ and standard and this kind of a stray incident should not __________ the image of the services.
Q19. A bank customer cannot be treated on a par with an _______ creditor of ________ regular business.
Q20. The customer would need to _________ the level of toxicity of his bank with respect to its losses and accordingly keep switching bank __________ .