IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. निम्न में से किस साइबर सुरक्षा कंपनी के साथ, भारती एयरटेल ने हाल ही में भारत में व्यवसायों की बढ़ती साइबर सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए साझेदारी में प्रवेश किया है?
Q2. राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे देश में ______________ पर मनाया जाता है
Q3. दो-बार ओलंपिक फुटबॉलर और पूर्वी बंगाल के महान व्यक्ति का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
Q4. किसने हाल ही में National Sports Talent Search Portal का शुभारंभ किया है, जो देश की हर जगह और कोने से खेल की प्रतिभा का पता लगाने के लिए एक सरकारी पहल है?
Q5. PFRDA निम्नलिखित में से किस एजेंसी की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार है?
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. वे भारत के विभिन्न राज्यों, जैसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी तीन अलग-अलग पत्रिका पढ़ते है – कम्पटीशन पॉवर, बैंकिंग क्रॉनिकल और बैंकिंग एंड यू. एक पत्रिका कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं और एक पत्रिका तीन से ज्यादा व्यक्ति नहीं पढ़ते.
कम्पटीशन पॉवर केवल S और T पढ़ते है और S, T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P राजस्थान से है और बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ता है और T के आसन्न दाएं स्थान पर बैठा है. U,पश्चिम बंगाल से है और बैंकिंग एंड यू पढ़ता है. W वही पत्रिका पढ़ता जो V पढ़ता है. V, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो उत्तर प्रदेश से है. R उस व्यक्ति के ठीक विपरीत बैठा है जो महाराष्ट्र से है. जो व्यक्ति हरियाणा और मध्य प्रदेश से है, बैंकिंग क्रॉनिकल पढ़ते हैं. V उत्तर प्रदेश से है. Q मध्यप्रदेश से है. बैंकिंग क्रॉनिकल पढने वाले व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठते. जो व्यक्ति पंजाब से है बैंकिंग क्रॉनिकल या कम्पटीशन पॉवर नहीं पढ़ता. W हरियाणा से नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ से है?
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह बैंकिंग एंड यू पत्रिका पढ़ता है?
Q8. निम्नलिखित में से T किस राज्य से सम्बंधित है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
Q11.दूध और पानी को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि इससे प्राप्त मिश्रण को इसके लागत मूल्य पर बेचने पर का लाभ प्राप्त हो?
Q12. एक बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 4: 1 है. एक अन्य बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 7: 4 है. एक नया मिश्रण बनाने के लिए जिसमें दूध और पानी का अनुपात 41:14 हो, इस दोनों मिश्रण को किस अनुपात में मिलाना जाना चाहिए?
Q13. शराब और पानी के 40 लीटर मिश्रण में, शराब और पानी का अनुपात 5: 3 है. यदि इस मिश्रण का 20% निकाला जाता है और समान मात्रा में पानी मिलाया जाता है तो अंतिम मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात कितना होगा?
Q14. 18 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले चावल की कितनी मात्रा को 26 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले 45 किलो चावल के साथ मिलाया जाना चाहिए कि मिश्रण को 25.2 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने पर 5% का लाभ प्राप्त हो?
Q15. तीन प्रकार के तीन प्रकार के चावल को जिनका मूल्य क्रमश; 5.20 रुपये 5.70 रुपये और 6.40 रुपये प्रति किलो है,किस अनुपात में मिलाया जाता है कि इस मिश्रण को 6.72 रूपये प्रति किलो रुपये की दर से बेचने पर 20% का लाभ प्राप्त होता है?
Directions (16-20): नीचे दिए गए अनुच्छेद पर आधारित पांच प्रश्न दिए गए है. अनुच्छेदों को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्न के उत्तर दीजिये.
मादक द्रव्य-सेवन को केवल एक सामाजिक विकृति या रोग मानना उचित नहीं है, क्योंकि जिस तरह की सामाजिक व्यवस्था में हम रह रहे हैं वह बुरी तरह विषमता से ग्रस्त है. समाज में सबको समान रूप से सुख-सुविधा, स्वतंत्रता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का अधिकार प्राप्त नहीं है. परिणामतः सर्वत्र असंतोष ही असंतोष है. सामान्य लोगों के लिए जैविक स्तर पर जीवन बनाए रखना भी अत्यंत कठिन हो गया है. निम्न एवं मध्य वर्ग अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए जितना तनावग्रस्त आज है उतना कदाचित् ही पहले कभी हुआ हो. पूँजीपति वर्ग के लोग भी अन्यायपूर्वक अधिकाधिक पूँजी के संचय में लगे होने के कारण कई गलत कामों में फँसते हैं और तनाव का शिकार होते हैं. एक तरह से, यह समाजव्यापी असुरक्षा, असंतोष और तनाव ही व्यक्ति को मादक द्रव्य की ओर ले जाता है. जब तक सामाजिक व्यवस्था और मूल्य-दृष्टि में अनुकूल परिवर्तन नहीं होता. इस रोग का ऊपरी उपचार कारगर सिद्ध नहीं होगा. स्पष्ट है कि मादक-द्रव्य-सेवन की प्रवृत्ति भयंकर सामाजिक रोग का एक लक्षण है, अपने आप में रोग नहीं.
Q16. मूल्य-दृष्टि का सम्बन्ध मुख्यतः-
Q17. ‘ऊपरी उपचार’ से अभिप्राय है-
Q18. मादक-द्रव्य-सेवन के लिए प्रेरक है-
Q19. सामाजिक विषमता का कारण है-
Q20. ‘जैविक स्तर’ का अर्थ है-
Q21. डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रकार है:
Q22. निम्नलिखित में से क्या वह रिबूट है, जिसमें सिस्टम की शक्ति शारीरिक रूप से बंद कर दी जाती है और फिर से वापस आती है, जिससे मशीन का इनिशियल बूट हो जाता है?
Q23. किस प्रकार की इंटरनेट कंपनी पेय-पर-यूजर सॉफ्टवेयर प्रदान करती है?
Q24. ________ एक सर्वर और उसके ग्राहकों के बीच प्रोटोकॉल आधारित संचार प्रणाली है.
Q25. निम्नलिखित HTML तत्वों में से कौन सा सभी HTML दस्तावेज़ में प्रारंभिक तत्व है?
You May also like to Read: