Latest Hindi Banking jobs   »   Syllabus For IBPS 2018 Exams (in...

Syllabus For IBPS 2018 Exams (in Hindi)

Syllabus For IBPS 2018 Exams (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_2.1
जैसा कि आप जानते है कि आईबीपीएस ने इस विशेष परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी नहीं किया है, हमने पिछले कुछ वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करके अनुमान लगाया हैं कि पाठ्यक्रम वास्तव में काफी विशाल और कठिन है. यह छात्रों की योग्यता का परिक्षण है कि वह किस प्रकार जटिल प्रश्नों को सुलझाते है. इसलिए, Adda247 ने आपको परीक्षा के पैटर्न से परिचित कराने के लिए यहाँ पाठ्यक्रम प्रदान किया है.

छात्रों यहां हम आपको IBPS की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में विभिन्न पांच वर्गों में पूछे गए सभी विषयों को प्रदान कर रहे हैं. यहां मुख्य बिंदु यह है कि इस परीक्षा में सभी विषय महत्वपूर्ण है, हमे यह नहीं सोचना चाहिए कि इस परीक्षा में किसी विशेष विषय से अधिक प्रश्न पूछे गए है या किसी विषय से कम प्रश्न पूछे गये है, क्योकि परीक्षा निर्धारित नहीं है और किसी भी विषय से अधिक प्रश्न पूछे जा सकते है. इसलिए हर विषय को समान महत्व देना आवश्यक है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 2017 की परीक्षाओं की तुलना में सभी बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न में काफी बदलाव आया है. प्रश्नों की निरंतर बदलती प्रवृत्ति सवालों की जटिलता पर एक प्रश्न चिह्न लगा रही है. तो, सभी विषयों को अच्छी तरह से तैयार करें. आप पिछले वर्षों में पूछे गए पैटर्न पर ध्यान दें सकते हैं लेकिन उन पर पूरी तरह से निर्भर नहीं कर रह सकते. इसलिए अपनी एक रणनीति बनाये और उसी के अनुसार तैयारी करें.

तार्किक अभिक्षमता 

तर्किक अभिक्षमता एक महत्वपूर्ण भाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, यह भाग हर छात्र के लिए बेहद कठिन हो गया है. इसलिए छात्रों ने काम्प्लेक्स पजल को छोड़ने की मानसिकता बना ली है, और यह सही भी है जिससे छात्र अपेक्षाकृत अन्य आसान प्रश्नों को सुलझा सकते है, परन्तु बदलते पैटर्न के साथ एक समस्या ने जन्म लिया है और यह रणनीति अब और काम नहीं करेगी क्योंकि ‘directions’ जैसे अन्य विषयों से कई प्रश्नों को केवल पजल के रूप में ही पूछा जा रहा है. इसलिए IBPS  की आगामी परीक्षा के इस विशेष अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त करने का एक ही तरीका है कि आप अपनी पूरी मेहनत के साथ निरंतर अभ्यास करें. IBPS 2018 के  तर्किक अभिक्षमता भाग का पाठ्यक्रम इस प्रकार है:
  • Puzzles 
  • Seating Arrangements 
  • Direction Sense
  • Blood Relation
  • Syllogism
  • Order and Ranking
  • Coding-Decoding
  • Machine Input-Output
  • Inequalities
  • Alpha-Numeric-Symbol Series
  • Data Sufficiency
  • Logical Reasoning (Passage Inference, Statement and Assumption, Statement & Conclusion, Argument and Cause & Effect)
पिछले वर्ष IBPS  के तर्किक अभिक्षमता भाग में पूछे गए प्रश्नों के बारें में चिंतित है!! तो यहां IBPS परीक्षा 2020176 के इस अनुभाग का पूरा विश्लेषण प्रदान किया गया है.

Topics/ Exams RRB PO
2017
RRB Clerk
2017
IBPS PO 2017 IBPS Clerk 2017
Pre Main Pre Main Pre Main Pre
Puzzles and Seating Arrangement 20 21 10 20 17 15 15
Syllogism 5 5 3 3 3
Coding-Decoding 5 5 1 5
Inequalities 5 5 3 2
Machine Input-Output 5 5 5
Alpha-Numeric-Symbol / Number Series 1+2 5+5 3+5 2 5+5
Data Sufficiency 5 3 2
Logical Reasoning (Passage Inference, Statement and Assumption,Conclusion, Argument) 5 10
Direction Sense 4 2 3 5
Blood Relation 1 2 4
Miscellaneous( Ranking, Odd one out etc.) 2 4 3 2 4

संख्यात्मक अभियोगिता:

यह भाग हर परीक्षा में हर उम्मीदवारों को  हमेशा परेशान करता है. जैसा कि आप जानते है कि इस भाग स्तर अन्य विषयों की तुलना में अधिक कठिन और जटिल होता है. पिछली परीक्षाओं के विश्लेषण के अनुसार, इस सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणना में बहुत समय लेते है. Data Interpretation और अन्य विषय इस भाग को हल करने बेहद कठिनाइयां उत्पन्न करते है. पिछले वर्ष IBPS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम से कठिन था क्योंकि पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न अंकगणितीय से थे, जिसने हर छात्र को परेशांन किया. तो यहां IBPS परीक्षा 2018 के इस अनुभाग का पूरा विश्लेषण प्रदान किया गया है:


  • Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Radar/Web, Pie Chart)
  • Inequalities (Quadratic Equations)
  • Number Series
  • Approximation and Simplification
  • Data Sufficiency
  • Miscellaneous Arithmetic Problems (HCF and LCM, Profit and Loss, SI & CI, Problem on Ages, Work and Time, Speed Distance and Time, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cisterns).
पिछले वर्ष IBPS परीक्षा के संख्यात्मक अभियोगिता भाग में पूछे गए प्रश्नों के बारें में चिंतित है!! तो यहां IBPS 2017 के इस अनुभाग का पूरा विश्लेषण प्रदान किया गया है.

Topics RRB PO 2017 RRB Clerk 2017 IBPS PO 2017 IBPS Clerk 2017
Pre Main Pre Main Pre Main Pre
Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Radar/Web, Pie Chart) 15 20 5 15 12 15 5
Inequalities (Quadratic Equations) 5 5 5 5
Simplification 15 15
Number Series 5 5 5 5 5
Approximation 5 6
Data Sufficiency 5 5 5
Miscellaneous Arithmetic Problems (HCF and LCM, Profit and Loss,
SI& CI, Problem on Ages, Work and Time, Speed Distance and Time,
Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Average,
Ratio and proportion, Partnership, Problems on Boats and Stream,
Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cisterns)
10 10 15 15 12 5 10

अंग्रेजी भाषा

यदि आपका मूलभूत ज्ञान स्पष्ट हैं तो इस अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों को आसानी से हल किया जा सकता है. कभी-कभी, जो छात्र अंग्रेजी में बहुत अच्छी तरह से संवाद कर सकते हैं, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अपनी क्षमता का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं. इसलिए हवा में उड़ने की बजाय, एक मजबूत शब्दावली, व्याकरण का प्रभावी ज्ञान और कुशल समझ कौशल का निर्माण करने का प्रयास करें. यहाँ IBPS 2018  परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का पाठ्यक्रम प्रदान किया गया है:

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Double fillers/ Sentence/ Multiple Sentence fillers
  • Sentence Correction/ Improvement
  • Phrase Replacement
  • Vocabulary based questions
  • Odd one out cum para jumbles
  • Paragraph Based Questions (Paragraph 1, 2, 3…, Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences Restatement).

यहाँ IBPS 2017 परीक्षा के अंग्रेजी भाषा अनुभाग में पूछे गये प्रश्नों की संख्या और प्रकार दिया गया:

Topics RRB PO 2017 RRB Clerk 2017 IBPS PO 2017 IBPS Clerk 2017
Mains Mains Pre Main Pre
Reading Comprehension 14 14 10 10 5
Cloze Test 10 10 6
Double fillers/ Sentence/ Multiple Sentence fillers 3 7
Error Detection/ Sentence Correction/ Improvement/ Rearrangement 8 4 8
Idiom/ Phrases (Phrase replacement) 12 10
Para jumbles/ Odd one out cum para jumbles 3
Synonyms/ Antonyms 4
Paragraph Based Questions (Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences Restatement). 3
Miscellaneous [Fillers (Words based), Fillers (Idioms/Phrase-based), Identify the opposite pairs, Sentence Connectors (3 sentences)] 16 16 2

हिंदी भाषा

हिंदी भाषा का स्तर मध्यम था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिंदी भाषा हमारे देश में सबसे पसंदीदा भाषा है क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है. यहां तक कि ज्यादातर अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने हिंदी भाषा को अंग्रेजी भाषा की तुलना में पसंद किया क्योंकि वे इसे अच्छी तरह समझते हैं. पिछले साल हिंदी भाषा का चुनाव करने वाले छात्रों ने अंग्रेजी भाषा का चुनाव करने वाले छात्रों की तुलना में भाषा भाग में अधिक अंक अर्जित किए क्योकि  अंग्रेजी भाषा का भाग अपेक्षाकृत मुश्किल था. यहाँ IBPS RRB 2018 परीक्षा के लिए हिंदी भाषा का पाठ्यक्रम प्रदान किया गया है:

  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे तथा लोकोक्तियां
  • गुढार्थी (क्लोज टाइप) प्रकार का गद्यांश
  • वाक्यक्रम व्यवस्थापन
  • वाक्यों में त्रुटियाँ
  • वाक्यों में रिक्त-स्थानों की पूर्ति
  • वर्तनी अशुद्धियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यांश


सामान्य जागरूकता

हर दिन दुनिया में बहुत कुछ घटित होता है और इन सभी जानकारी को एकत्रित करना आसान नहीं है आप अपने आप को आसानी से अपडेट नहीं रख सकते इसलिए इस भाग की तैयारी साथ के साथ करना बेहद आवश्यक है. पिछले साल सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे गये प्रश्न मुख्य रूप से बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जागरूकता और कर्रेंट अफेयर्स से थे. यदि छात्र आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो इसलिए हर छात्र को एक शिक्षित मन, एक सुविचारित फैसले, और अनिवार्य रूप से आलोचनात्मक समझने वाले समाचार पत्रों को पढ़ना चाहिए.

  • Banking and Insurance Awareness 
  • Financial Awareness 
  • Govt. Schemes and Policies 
  • Current Affairs 
  • Static Awareness

कंप्यूटर ज्ञान

कंप्यूटर ज्ञान वह विषय है, जिससे अधिकतर छात्र पहले से ही परिचित हैं. यह ऐसा भाग है जिसमे अभ्यास और सही दृष्टिकोण से आप निश्चित रूप अपने अंको की संख्या को बड़ा सकते हो. इस अनुभाग में अच्छा अच्छे स्कोर करने के लिए आपको कुछ तकनीकी पहलुओं और उचित परिभाषाओं को जानने की आवश्यकता है. और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस अनुभाग का कट-ऑफ अधिक जाता है. कंप्यूटर ज्ञान या जागरूकता एक ऐसा विषय है जिसका प्रत्येक विषय अपने आप में बहुत विशाल है. आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि क्या अध्ययन करना है और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए कितना अध्ययन करना है. यहाँ IBPS 2018 परीक्षा के लिए कंप्यूटर ज्ञान का पाठ्यक्रम प्रदान किया गया है:

  • History and Generation of Computers 
  • Introduction to Computer Organisation 
  • Computer Memory 
  • Computer Hardware and I/O Devices 
  • Computer Software 
  • Computer Languages 
  • Operating System 
  • Computer Network 
  • Internet 
  • MS Office Suit and Short cut keys 
  • Basics of DBMS 
  • Number System and Conversions 
  • Computer and Network Security 
Syllabus For IBPS 2018 Exams (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1