Latest Hindi Banking jobs   »   Success Story – RBI Assistant 2016

Success Story – RBI Assistant 2016

Success Story – RBI Assistant 2016 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

नाम: सूरज वासेकर  

पिछले साल, सभी सार्वजानिक बैंकों ने मुझे रिजेक्ट कर दिया, और इस साल, मैं सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को रिजेक्ट करने जा रहा हूं और ‘रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया’ ज्वाइन करने जा रहा हूँ.

दसवीं में पहली श्रेणी में पास होना चाहता था, पर हो नहीं पाया … 
बारवीं में पहली श्रेणी में पास होना चाहता था, पर हो नहीं पाया… 
अपनी इंजीनियरिंग चार साल में पूरी करना चाहता था ( कुल अंक 52.80) , पर हो नहीं पाया…
CAT की परीक्षा पास करना चाहता था, कर नहीं पाया…
GATE की परीक्षा पास करना चाहता था, बस cut-off ही पास कर पाया.
अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था ,  खैर ये तो हो गया !! 🙂

मेरे 10वीं के अंग्रेजी अंक : 56/100
My 12वीं के अंग्रेजी अंक: 55/100
मेरे इंजिनियर के अंग्रेजी अंक: 54/100

बहुत सारी निराशा के बाद , मैंने बैंकिंग की परीक्षा की तयारी शुरू की  और केवल 12 महीनो की कड़ी मेहनत के बाद, मेरे अंक इस प्रकार है :
Ibps po prelims 56/100, English 22/30, missed mains by 2.50 marks
Ibps clerk prelims 71/100, English 26/30
Warehouse exam 100/150, English 29/35
And finally RBI prelims 78/100, English 25/30 and cleared RBI mains 

मेरा मतलब बस इतना है कि जिंदगी में कुछ कुछ चीज़े आप कर पाते हो, कुछ चीज़े आप नहीं कर पाते हो, पर जब आप कोशिश करना छोड़ देते हो तो आपका भविष्य आपसे ऐसा करने के लिए नफरत करने लगेगा… 
जितना हो ज्यादा हो सके गलतियाँ करो  पर उन गलतियों से सीखो और उन गलतियों को दोबारा मत करो …
यार मैं ज्यादातर परीक्षा के लिए फॉर्म भी नहीं भर सकता था क्योकि मेरे कुल अंक  60 से कम है पर मैंने कभी हार नहीं मानी और अपनी समस्या को खुद ही हल कोशिश की …
 मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि आपको कैसे तैयारी करनी है , आप यह अच्छे से जानते है , आप बस कोशिश कीजिये .

मैंने अपनी इंजीनियरिंग से सिखा कि कैसे नहीं पढना चाहिए और आप देखो आज मैं कहाँ हूँ. हालांकि मैं आपसे अपनी पढने की स्ट्रेटेजी जरुर शेयर करूँगा 

मैं bankers adda की रीजनिंग की सभी क्विज शेयर करता था. और मेरे पॉइंट्स 7300 है. 
इंग्लिश के लिए , मैं आपको 8वीं से 10वीं CBSE की पुस्तके और BA की क्विज पढने की सलाह दूंगा. 
संख्यात्मक अभियोगिता के लिए , मैं BA की क्विज हल किया करता था 
सामान्य सचेतता के लिए , BA की  क्विज और कैप्सूल बहुत महत्वपूर्ण है
मैनें कंप्यूटर के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की क्योकि मेरा इंजीनियरिंग का विषय  CS  था और जैसा कि आप जानते है कि मैंने अपनी डिग्री प्राप्त करने में  4 से ज्यादा साल लगाये है …;)
और में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु , 
cp test series को ज्वाइन कीजिये ताकि आप आपने प्रश्नों को जल्दी से जल्दी हल कर सकें… 

बुध ने ठीक ही कहाँ है, आप क्या हो, यह आप निर्धारित नहीं करेंगें, पर भविष्य में आप क्या होंगें….. यह आप पर निर्भर करता है….. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें…..अपनी प्रतिभा को पहचानिए और कोशिश कीजिये अपने सपनो को साकार करने के लिए……





CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Success Story – RBI Assistant 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1