मैंने 2017 में ग्रेजुएशन पूरी की. जुलाई से बैंक के लिए तैयारी करना शुरू किया. बैंकर्स अड्डा और Adda247 एप एक आरंभ कर्ता के रूप में बाइबिल जैसे हैं, मैंने इस क्विज सोल्व करना और अंग्रेजी पढ़ना शुरू किया. दैनिक रूप से दि हिन्दू पढ़ा, बैंकर्सअड्डा की क्विज और डाउट के लिए बैंकर्सअड्डा की विडियो देखी.
SBI PO 2017-प्रीलिम में बाहर (बिना तैयारी के 40 अंक मिले) इसने मुझे प्रोत्साहन दिया कि मैं और भी अच्छा कर सकता हूँ.
RRB PO प्रीलिम में बाहर
RRB PO प्रीलिम में बाहर
RRB Clerk मैन्स में बाहर, बहुत बड़े मार्जिन से, (10 अंक) जिससे मुझे मेरी गलतियों का अहसास हुआ.
IBPS PO प्रीलिम में बाहर
फ़ेडरल बैंक मेरिट सूची से बाहर
और अंत में देना बैंक में IBPS क्लर्क में चयन
आशा करता हूँ कि मेरी कहानी कई उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करेगी जो एक वर्ष के भीतर परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं और आशा करता हूँ कि अगले वर्ष में एक पीओ के रूप में फिर अपनी सफलता की कहानी लिखूं.
Share your Success story at contact@bankersadda.com