Latest Hindi Banking jobs   »   Eid Mubarak 2021: ईद मुबारक- न...

Eid Mubarak 2021: ईद मुबारक- न गले मिलें न हाथ मिलाएं, बस बाँटें खुशियाँ

Eid Mubarak 2021: ईद मुबारक- न गले मिलें न हाथ मिलाएं, बस बाँटें खुशियाँ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 की तरफ से आप सभी को ईद मुबारक. आज देश में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा हैं.  इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। ईद-उल-फितर मुसलमानों द्वारा रमज़ान के महीने में रोजे रखने के बाद बधाई देने के लिए मनाई जाती है. यह शव्वाल (चंद्र इस्लामी कैलेंडर के 10 वें महीने) के पहले दिन मनाया जाता है. यह ईद उन मुसलमानों के लिए एक इनाम है जिन्होंने रमज़ान के महीने का रोजे और इबादत में बिताया हैं. इस्लामी कैलंडर के अन्य महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है. आज के दिन पकवान बना कर और एक दूसरे को मुबारक दे कर रमज़ान महीने को बिदाई देते हैं. 

इस बार ईद-उल-फितर आज यानि 14 मई को मनाई जा रही हैं, लेकिन ईद कोविड प्रोटोकाल और पाक-मन से सादगी के साथ मनाई जाएगी। मस्जिदों में नमाज और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। मुस्लिम धर्मावलंबी न गले मिलेंगे और न मुसाफा (हाथ मिलाना) करेंगे। बस दूर से ईद की मुबारकबाद दी जाएगी।


इस वर्ष जब देश में कोरोना की दूसरी लहर से संकट चारो ओर है ऐसे में घर पर ही लोग ईद मना रहे हैं. हम भी यही आपील करेंगे कि आप इस वर्ष ईद घर पर ही मनाएं. जिससे आप भी स्वस्थ रहें और आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा. ऐसे मुश्किल समय में त्योहारों का महत्त्व और बढ़ जाता है, ये हमें नई ऊर्जा देते हैं, जिससे हम हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार हो पाते हैं.

इस त्यौहार को उत्साह के साथ घर पर ही मनाएं और यह दिन आप सभी के लिए सभी विशेष खुशियों से भरा हो. उत्सव के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने की भी प्रतिज्ञा करें, इस वर्ष अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित हो जाएं; क्योंकि अगर आपमें इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है, तो आप किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read,
Eid Mubarak 2021: ईद मुबारक- न गले मिलें न हाथ मिलाएं, बस बाँटें खुशियाँ | Latest Hindi Banking jobs_4.1