Adda247 की तरफ से आप सभी को ईद मुबारक. आज देश में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा हैं. इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। ईद-उल-फितर मुसलमानों द्वारा रमज़ान के महीने में रोजे रखने के बाद बधाई देने के लिए मनाई जाती है. यह शव्वाल (चंद्र इस्लामी कैलेंडर के 10 वें महीने) के पहले दिन मनाया जाता है. यह ईद उन मुसलमानों के लिए एक इनाम है जिन्होंने रमज़ान के महीने का रोजे और इबादत में बिताया हैं. इस्लामी कैलंडर के अन्य महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है. आज के दिन पकवान बना कर और एक दूसरे को मुबारक दे कर रमज़ान महीने को बिदाई देते हैं.
इस बार ईद-उल-फितर आज यानि 14 मई को मनाई जा रही हैं, लेकिन ईद कोविड प्रोटोकाल और पाक-मन से सादगी के साथ मनाई जाएगी। मस्जिदों में नमाज और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। मुस्लिम धर्मावलंबी न गले मिलेंगे और न मुसाफा (हाथ मिलाना) करेंगे। बस दूर से ईद की मुबारकबाद दी जाएगी।
- SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम कैप्सूल- हिंदी में 700 से अधिक Most Important Questions (गत वर्षों के प्रश्न पत्र | कट-ऑफ | विश्लेषण और बहुत कुछ) Download PDF Now
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से सम्बंधित सभी करेंट अफेयर्स: अप्रैल 2021 Hindi PDF, अभी Download करें
- SBI Clerk Recruitment 2021: SBI क्लर्क 2021 के लिए One stop Solution,