Latest Hindi Banking jobs   »   Stages of Selection in NIACL Assistant...

Stages of Selection in NIACL Assistant Exam: जानें NIACL असिस्टेंट पोस्ट पर कैसा होगा सिलेक्शन

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Limited) ने हाल ही में रिक्त पड़े 300 असिस्टेंट पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. NIACL असिस्टेंट देश के प्रतिष्ठित संगठन के साथ काम करने का यह एक सुनहरा अवसर है. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. हालाँकि आवेदन करने से पहले और परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

NIACL Assistant 2024: Selection Process

NIACL असिस्टेंट 2024 भर्ती प्रक्रिया दो चरणों प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में पूरी की जाएगी: NIACL प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें तीन सेक्शन -रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और अंग्रेजी होंगे, इनके कुल 100 अंक वाले 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 60 मिनट (1 घंटे) में हल करना होगा. ऑनलाइन परीक्षा द्विभाषी (अंग्रेजी सेक्शन को छोड़कर) होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (एक-चौथाई) का नकारात्मक अंक दिया जाएगा (प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा दोनों पर लागू).

Tier I: Preliminary Exam
Subjects No. Of Questions Marks Duration
Reasoning 35 35 20 min
Numerical Aptitude 35 35 20 min
English 30 30 20 min
Total 100 100 60 min.

जो उम्मीदवार टियर I: प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें टियर II: मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा

Tier II: Mains Exam
Subjects No. Of Questions Marks Duration
Reasoning 40 50 120 min (2 hours)
Numerical Aptitude 40 50
English 40 50
Computer Knowledge 40 50
General Knowledge 40 50
Total 200 250 120 min.
  • मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो केवल क्वालीफाइंग होगी.
  • अंतिम चयन उम्मीदवारों द्वारा मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा और नियुक्ति मेडिकल फिटनेस के अधीन होगी.

अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर जाएँ.

pdpCourseImg

Stages of Selection in NIACL Assistant Exam: जानें NIACL असिस्टेंट पोस्ट पर कैसा होगा सिलेक्शन | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

NIACL असिस्टेंट पोस्ट पर सिलेक्शन कैसा होग,

इस आर्टिकल में NIACL असिस्टेंट सिलेक्शन प्रोसेस की पूरी जानकारी प्रदान की हैं.