Latest Hindi Banking jobs   »   SSC CGL Tier 1 Admit Card...

SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी CGL टियर-1 एडमिट कार्ड जल्द जारी, जानें कब और कैसे करें डाउनलोड

Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही CGL Tier-1 Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। यह परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उम्मीदवार अपने SSC CGL Admit Card 2025 को 9 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in और क्षेत्रीय वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकेंगे। यहाँ हमने SSC CGL एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, जरूरी दस्तावेज और एग्जाम डे गाइडलाइंस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

इस बार एसएससी ने परीक्षा के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी प्रूफ और नीले/काले बॉल पेन के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा।

SSC CGL Tier 1 Exam 2025 – मुख्य तिथियां

इवेंट तारीख
SSC CGL Tier 1 Exam 12 से 26 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू 9 सितंबर 2025 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

SSC CGL Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी संबंधित SSC रीजनल वेबसाइट चुनें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  5. सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
  6. प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

SSC रीजनल वेबसाइट्स (SSC CGL Admit Card Download Links)

रीजन रीजन का नाम आधिकारिक वेबसाइट
NR SSC Northern Region sscnr.nic.in
CR SSC Central Region ssccr.org
ER SSC Eastern Region sscer.org
WR SSC Western Region sscwr.net
SR SSC Southern Region sscsr.gov.in
NWR SSC North Western Region sscnwr.org
KKR SSC Karnataka Kerala Region ssckkr.kar.nic.in
NER SSC North Eastern Region sscner.org.in
MPR SSC Madhya Pradesh Region ssc-mpr.org

SSC CGL Tier 1 Exam Day Checklist 2025

परीक्षा से एक दिन पहले –

  • SSC CGL Admit Card का प्रिंट आउट निकाल लें (रंगीन प्रिंट बेहतर रहेगा)।

  • वैध फोटो आईडी (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस) तैयार रखें।

  • ब्लू या ब्लैक बॉलपॉइंट पेन बैग में रखें।

  • परीक्षा केंद्र का पता और लोकेशन गूगल मैप पर चेक कर लें।

  • पर्याप्त नींद लें ताकि परीक्षा के दिन फ्रेश महसूस हो।

परीक्षा के दिन सुबह –

  • समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें (कम से कम 60 मिनट पहले)।

  • एडमिट कार्ड और फोटो आईडी साथ रखें।

  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ) घर पर छोड़ दें।

  • हल्का नाश्ता करें और पानी की बोतल साथ रखें (अगर अनुमति हो तो)।

  • सकारात्मक सोच के साथ एग्जाम हॉल में प्रवेश करें।

परीक्षा हॉल के अंदर –

  • एडमिट कार्ड और आईडी वेरिफिकेशन कराएँ।

  • केवल ब्लू/ब्लैक पेन से OMR शीट भरें।

  • समय प्रबंधन पर ध्यान दें, पहले आसान सवाल हल करें।

  • परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र/OMR शीट बाहर न लाएँ।

prime_image

FAQs

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2025 कब जारी होगा?

SSC CGL एडमिट कार्ड 9 सितंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

SSC CGL Tier 1 परीक्षा कब है?

SSC CGL Tier 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

SSC CGL एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें?

SSC CGL एडमिट कार्ड को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in और रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

SSC CGL परीक्षा के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

SSC CGL परीक्षा के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और एक ब्लू/ब्लैक पेन दस्तावेजों की जरूरत होगी

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: