Latest Hindi Banking jobs   »   साउथ इंडियन बैंक PO और Clerk...

साउथ इंडियन बैंक PO और Clerk एडमिट कार्ड 2019: डाउनलोड कीजिये

साउथ इंडियन बैंक PO और Clerk एडमिट कार्ड 2019: डाउनलोड कीजिये | Latest Hindi Banking jobs_2.1

South Indian Bank PO Admit Card 2019

दक्षिण भारतीय बैंक जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और प्रोबेशनरी क्लर्क के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. साउथ इंडियन बैंक पीओ 2019 परीक्षा 25 जुलाई 2019 को निर्धारित की गई है जिसके बाद 26 जुलाई 2019 को साउथ इंडियन बैंक क्लर्क 2019 आयोजित की जायेगी. दोनों पदों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जायेंगे. South Indian Bank Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए लिंक जल्द ही जारी किया जाएगा.


South Indian Bank PO Admit Card Link

आप नीचे दिए गए लिंक से साउथ इंडियन बैंक पीओ परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

South Indian Bank PO Admit Card 2019


Click Here to Download Information Handout for South Indian Bank PO

South Indian Bank Clerk Admit Card Link

आप नीचे दिए गए लिंक से साउथ इंडियन बैंक क्लर्क परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

अपने साउथ इंडियन बैंक पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:

1. अपना “पंजीकरण नंबर” और “जन्म तिथि” दर्ज करें
2. “कैप्चा कोड” दर्ज करें.
3. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
4. आपका साउथ इंडियन बैंक पीओ / क्लर्क एडमिट कार्ड दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

यदि आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं:

1. आप गलत प्रमाणिकता दर्ज कर रहे हैं. कृपया अपनी प्रमाणिकता फिर से जांचें.
2. आप भर्ती के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं (आपके ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण के अनुसार)
3. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपने कुछ गलतियाँ की होंगी.
4. कुछ तकनीकी गड़बड़ हो सकती है, आप पृष्ठ को फिर से लोड कर सकते हैं या बाद में पुनः प्रयास कर सकते हैं.

South Indian Bank PO Exam Pattern 2019:

साउथ इंडियन बैंक पीओ 2019 का ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है:

Sr.
No.
Name of Tests No. of
Qs.
Max.
Mark
Version Time allotted for each test
(Separately timed)
1 Reasoning & Computer Aptitude 40 50 Only English 40 minutes
2 General/ Economy/ Banking Awareness 40 50 20 minutes
3 English Language 40 50 40 minutes
4 Data Analysis & Interpretation 40 50 40 minutes
Total 160 200 140 minutes
साउथ इंडियन बैंक PO और Clerk एडमिट कार्ड 2019: डाउनलोड कीजिये | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: