TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-
Directions (6-10): नीचे दिया गया रेखा ग्राफ उन कर्मचारियों (पुरुषों + महिलाओं) की जानकारी प्रदान करता है जो एक संस्था में छह अलग-अलग वर्षों में कार्य करते हैं। जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q6. 2012, 2013 और 2015 से एकसाथ पुरुष मजदूरों की औसत संख्या तथा 2011 और 2013 से एकसाथ महिला मजदूरों की औसत संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 50
(b) 40
(c) 30
(d) 60
(e) 80
Q7. 2014 और 2015 से एकसाथ कुल पुरुष मजदूरों का 2012 और 2013 से एकसाथ कुल महिला मजदूरों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 15:23
(b) 23: 15
(c)15: 17
(d) 11: 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. सभी दिए गए वर्षों से कुल पुरुष मजदूरों को मिलाकर औसत संख्या, 2014,2015 और 2016 में एकसाथ महिला मजदूरों की औसत संख्या की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 25 %
(b) 50 %
(c) 45 %
(d) 30 %
(e) 35 %
Q9. 2011, 2012 और 2016 में एकसाथ कुल पुरुष मजदूर 2011,2013 और 2014 में एकसाथ कुल महिला मजदूरों से कितने अधिक/कम हैं?
(a)60
(b) 70
(c)80
(d) 90
(e) 100
Q10. यदि 2015 में पुरुष और महिला जनसंख्या की तुलना में 2017 में, कुल पुरुष मजदूरों और महिला मजदूरों में क्रमशः 10% और 15% की वृद्धि हुई हो तो 2017 में एकसाथ पुरुष और महिला मजदूरों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 690
(b) 780
(c) 720
(d) 650
(e) 744
Q11. एक कंटेनर दूध से भरा है, इस दूध का ¼ भाग निकाल लिया जाता है और पानी के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, और यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है और अंत में कंटेनर में 297 लीटर दूध बचता है। तो कंटेनर की क्षमता(लीटर में ) ज्ञात कीजिए।
(a) 528
(b) 644
(c) 740
(d) 704
(e) 750
Q12. एक पासा दो बार फेंका जाता है, तो दूसरी बार में पासे पर आने वाली संख्या, पहली बार में पासे पर आने वाली संख्या से अधिक है, इसकी प्रायिकता निर्धारित कीजिए।
(a) 7/12
(b) 5/12
(c) 11/36
(d) 19/36
(e) 23/36
Q13. 6 सेमी त्रिज्या वाला एक स्टील का गोला, 16 सेमी व्यास का एक तार से बनाया जाता है। तो तार की लंबाई (सेमी में) ज्ञात कीजिए।
(a)3.5
(b) 6
(c)4.5
(d)2.5
(e)5.5
Q14. दो कारो द्वारा 280 किमी की दूरी तय करने में लिए गए समय के बीच का अंतर 1 घंटा 36 मिनट है। यदि उनकी गति के बीच का अंतर 20 किमी प्रति घंटा हैं, तो धीमी गति वाली कार की गति(किमी प्रति घंटा में ) ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 60
(c) 80
(d) 70
(e) 50
Q15. साधारण व्याज पर निवेश की गई एक धनराशि 3 वर्ष और 4 महीने में स्वयं की दुगनी हो जाती है, तो ज्ञात कीजिए कि समान दर पर यह धनराशि कितने समय में ( वर्षो में ) सात गुना हो जाएगी?
(a) 20
(b) 18
(c) 15
(d) 21
(e)24
Solutions
ALSO CHECK:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material