Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th November – Coding-Decoding

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Coding-Decoding

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दी गई कूट भाषा में,

 “Turn again legal action” को “ae me le ue” के रूप में लिखा जाता है.

“History include photo turn” को “de le tege” के रूप में लिखा जाता है.

“Legal history good action” को “te ae uece” के रूप में लिखा जाता है. 

“Action defend photo spark” को “de ye we ae” के रूप में लिखा जाता है. 

Q1. “good way include” के लिए सम्भावित कूट क्या है?

(a) ce me ge

(b) pe me ge

(c) cete le

(d) pecege

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. यदि “Turn defend history” को “ye le te” के रूप में लिखा जाता है, तो “Spark” के लिए क्या कूट है? 

(a) xe

(b) we

(c) ce

(d) de

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. “Photo” के लिए क्या कूट है? 

(a) de

(b) te

(c) ae

(d) ue

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. दी गई कूट भाषा में कोड “me” के लिए क्या शब्द है?

(a) action

(b) good

(c) again

(d) spark

(e) defend

Q5. यदि “Action give legal” को “ue ae re” के रूप में लिखा जाता है, तो “Give” के लिए क्या कूट है? 

(a) ae

(b) ue

(c) re

(d) अपर्याप्त आँकड़ें

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दी गई कूट भाषा में,

 ‘impact conflict modern power’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘school policy impact group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘group modern return favour’ को ‘ zo dv eavx’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘favour class conflict place’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘power’ के लिए क्या कूट है?

(a) la

(b) bc

(c) ta

(d) zo

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘policy’ के लिए क्या कूट है?

(a) cv

(b) vx

(c) la

(d) mo

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Favour’ के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘school place taste’ के लिए क्या सम्भावित कूट हो सकता है?

(a) cvmoyu

(b) fxkzua

(c) ua cv zo

(d) sn cv fx

(e) kzfxmo

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्य्नापूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दी गई कूट भाषा में,

 ‘rabbit is very carrot’ को ‘jlajtajjajsa’ के रूप में लिखा जाता है,

‘love drinks are rabbit’ को ‘jjajpajrajda’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘pigeon is very love’ को ‘jdajtajfajla’ के रूप में लिखा जाता है.

Q11. ‘carrot’ के लिए क्या कूट है?

(a) jsa

(b) jda

(c) jja

(d) jla

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. ‘rabbit love pigeon’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) jsajjajra

(b) jfajjajda

(c) jdajrajta

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. ‘drinks’ के लिए क्या कूट है?

(a) jra

(b) jpa

(c) या तो jra या jpa

(d) jda

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से ‘pigeon’ के लिए क्या कूट है?

(a) jta

(b) jda

(c) jla

(d) jfa

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. ‘jta’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) rabbit

(b) carrot

(c) pigeon

(d) love

(e) इनमें से कोई नहीं 

ALSO CHECK:

Solutions:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 12th November – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 11th November_80.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 11th November_90.1