Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली...

SBI PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 25 जुलाई 2019

SBI PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 25 जुलाई 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Questions for SBI PO/Clerk Mains 2019

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!




Q1. निम्नलिखित में से किसे टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?

डेजन पापिक
जॉन मैकेनरो
इवान लेंडल
ब्योर्न बोर्ग
स्टीफन एडबर्ग
Solution:

The Table Tennis Federation of India (TTFI) has appointed the Canadian Dejan Papic as the head coach of the Indian table tennis team. He has signed a one-year contract and will be the in charge through the 2020 Tokyo Olympics.

Q2. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के लिए अपनी वार्षिक वृद्धि अनुमान को 7.3% से घटाकर ........% कर दिया है।

7.1
6.9
7.2
7.0
6.8
Solution:

The International Monetary Fund has lowered its annual growth forecast for India from 7.3% to 7% for financial year 2019-20.

Q3. सरकार ने देश में 2022 तक 40,000 मेगावाट की रूफटॉप सोलर परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य
रखा है
.
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) कौन हैं
?

राव इंद्रजीत सिंह
राज कुमार सिंह
मनसुख एल. मंडाविया
संतोष कुमार गंगवार
हरदीप सिंह पुरी
Solution:

The government has set a target for the installation of Rooftop Solar projects of 40,000 MegaWatt by 2022 in the country. Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of New and Renewable Energy: Raj Kumar Singh.

Q4. पूर्व चीनी प्रधानमंत्री और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. उन्हें तियानमेन स्क्वायर कार्रवाई में उनकी भूमिका के लिए "बुचर ऑफ़ बीजिंग" के रूप में भी जाना जाता था.

ली केकियांग
ली पेंग
वेन जियाबाओ
झू रोंग्जी
झाओ ज़ियांग
Solution:

Former Chinese premier and chairman of the National People’s Congress Standing Committee, Li Peng passed away. He was also known as the “Butcher of Beijing” for his role in the Tiananmen Square crackdown.

Q5.2019 में " गुटनिरपेक्ष आंदोलन मंत्री स्तरीय बैठक" कहाँ आयोजित की गई थी?

काराकस, वेनेजुएला
नई दिल्ली, भारत
सना, यमन
बेलग्रेड, यूगोस्लाविया
मोरोनी, कोमोरोस
Solution:

The Non Aligned movement ministerial meeting was held in Caracas, Venezuela. The ministerial meeting brought together 120 member nations.

Q6.निम्नलिखित में से किसे अमेरिकी सीनेट द्वारा पेंटागन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

एन ई. डुनवुड
मार्टिन ई. डेम्पसे
मार्क जीरो
कीथ बी. अलेक्जेंडर
जेम्स डी. थुरमन
Solution:

The U.S. Senate has confirmed former soldier Mark Esper as the chief of Pentagon.

Q7. पुरातत्व केंद्र के डिजिटलीकरण के लिए ह्यूमन सेंटर डिजाइन एंड कम्प्यूटिंग ग्रुप, सी-डैक, पुणे, महाराष्ट्र द्वारा विकसित "वर्चुअल म्यूजियम सॉफ्टवेयर" का नाम बताइए?

डिजिटल मूर्ति
ई-पुरातत्व
जतन
डिजी धारोहर
मूर्ति ऑनलाइन
Solution:

JATAN: Virtual Museum software has been developed by Human Centres Design and Computing Group, C-DAC, Pune, Maharashtra for the Digitization of Archaeological Museum.

Q8.निम्नलिखित में से किसे ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है जो सभी वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों के संबंध में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में संगठन की सहायता करेंगे।

शशांक मनोहर
एहसान मणि
इंद्र नूयी
मनु साहनी
अज़ीज़ उल्लाह फ़ैज़ी
Solution:

Pakistan Cricket Board’s chairman Ehsan Mani has been appointed as the head of the ICC’s Finance and Commercial Affairs committee which assists the organisation in discharging its responsibilities in relation to all financial and commercial matters.

Q9. तमिलनाडु के अभय सिंह ने पुरुषों का छठा बंगाल ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट जीता। स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन हैं?

साइरस पोंचा
के. हरीश कुमार
बिनोद कांकरिया
देबेंद्रनाथ सारंगी
के. राजेन्द्रन
Solution:

Abhay Singh of Tamil Nadu won the men’s sixth Bengal Open squash tournament. Debendranath Sarangi is the President of Squash Rackets Federation of India.


Q10. वायरल आचार्य के जाने के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति पोर्टफोलियो और पूर्वानुमान विभाग की ज़िम्मेदारी निम्नलिखित में से किस डिप्टी गवर्नर को सौंपी गयी है?

एन एस विश्वनाथन
एम के जैन
प्रसन्ना कुमार मोहंती
दिलीप एस. शांघवी
बी.पी. कानूनगो
Solution:

After the exit of Viral Acharya, Reserve Bank of India has assigned deputy governor B.P. Kanungo to run the monetary policy portfolio and forecasting department.

Q11. भारतीय सशस्त्र बल देश के पहले सिमुलेटेड अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास का संचालन करने के लिए तैयार हैं. अभ्यास का नाम क्या है?

IndSpaceEx
BharatSpaceMission
अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास
IndiaSpaceCry
हिंदुस्तान मित्रबल
Solution:

The Indian armed forces are all set to conduct the country’s first-ever simulated space warfare exercise “IndSpaceEx”.

Q12.नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और JCB इंटरनेशनल ने RuPay JCB ग्लोबल कार्ड लॉन्च किए हैं। NPCI के CEO कौन हैं?

ए.एस. रामशास्त्री
अजय त्यागी
दिलीप अस्बे
हर्ष कुमार भनवाला
हेमंत भार्गव
Solution:

National Payments Corporation of India (NPCI) and JCB International have launched RuPay JCB Global Cards. CEO of NPCI is Dilip Asbe.


Q13. यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल (UUKi) और ब्रिटिश काउंसिल इंडिया द्वारा एक नई भारत-यूके द्विपक्षीय पायलट योजना, UKEIRI मोबिलिटी प्रोग्राम: _________ का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य मार्च 2021 तक ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में स्नातक छात्रों के लिए 200 अवसरों का निर्माण करना है।

भारत मे पढो
इंडियन स्टडी प्लान
टॉप स्टडी हियर
स्टडी इन इंडिया
शिक्षा इंडिया योजना
Solution:

A new India-UK bilateral pilot scheme, the UKEIRI Mobility Programme: Study in India was launched by Universities UK International (UUKi) and British Council India. It aims to generate up to 200 opportunities for undergraduate students at UK universities to visit India.

Q14.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 24 जुलाई को 159 वां आयकर दिवस मनाया। सीबीडीटी के अध्यक्ष कौन हैं?

रिशद प्रेमजी
प्रमोद चंद्र मोदी
राजेश शाह
राजीव जैन
प्रणब कुमार दास
Solution:

The Central Board of Direct Taxes (CBDT) celebrated the 159th Income Tax Day (AaykarDiwas) on 24th July. Pramod Chandra Mody is the Chairman of CBDT.

Q15. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने कनाडाई डेजन पापिक को भारतीय टेबल टेनिस टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन हैं?

दुष्यंत चौटाला
संजय सिंह
राजीव पी.बोडास
एस एम सुल्तान
रवीन्द्र कुमार परिदा
Solution:

The Table Tennis Federation of India (TTFI) has appointed the Canadian Dejan Papic as the head coach of the Indian table tennis team. Dushyant Chautala is the President of Table Tennis Federation of India.

               

SBI PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 25 जुलाई 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI PO/Clerk Mains कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली | 25 जुलाई 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA'ians for SBI Clerk Main !!




Print Friendly and PDF