Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 18th October – Puzzles, Miscellaneous

Topic – Puzzles, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग कार अर्थात् मारुति, होंडा, किआ, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा और वोल्वो पसंद हैं। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो। एक मंजिल खाली है।
P, छठी मंजिल पर रहता है। P और किआ को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक मंजिल है। होंडा को पसंद करने वाले व्यक्ति और मारुति को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। होंडा को पसंद करने वाला व्यक्ति, मारुति को पसंद करने वाले व्यक्ति से ऊपर रहता है। Q को बीएमडब्ल्यू पसंद है और नीचली मंजिल पर रहता है। R, P की मंजिल के ठीक नीचे रहता है और होंडा को पसंद नहीं करता है। U और T के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। T और टोयोटा को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है। खाली मंजिल मारुति को पसंद करने वाले व्यक्ति की मंजिल के ऊपर की मंजिलों में से एक है।

Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को मारुति कार पसंद है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) T
(e) R

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?
(a) दूसरी
(b) सातवीं
(c) पांचवीं
(d) पहली
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) R-बीएमडब्लू
(b) P-टोयोटा
(c) U-किआ
(d) S-होंडा
(e) Q-मारुति

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान हैं, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q-R
(b) U-Q
(c) T-R
(d) U-P
(e) S-R

Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को वोल्वो कार पसंद है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) T
(e) R

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G समान वर्ष के विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सात दिन की छुट्टी पर जाते हैं. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
C उस महीने में जाता है जिसमें विषम संख्या में दिन होते हैं. F, C के महीने के ठीक बाद वाले महीने में जाता है. G और C के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. B उस महीने में जाता है जिसमें सम संख्या में दिन हैं लेकिन फ़रवरी में नहीं. D और E के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं, E जो उस महीने में छुट्टी पर नहीं जाता जिसमें विषम संख्या में दिन हैं. E फ़रवरी में नहीं जाता है. A, D के बाद नहीं जाता है.

Q6. A निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) मार्च
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मई में जाता है?
(a) B
(b) C
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. F और D के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन

Q9. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) G
(d) D
(e) B

Q10. F निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) जनवरी
(b) जून
(c) फरवरी
(d) मार्च
(e) मई

Q11. प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व आएगा?
LO9 JQ49 GT144 ?
(a) BY196
(b) DW126
(c) DW324
(d) CX324
(e) None of these

Q12. शब्द ‘Digital’के तीसरे, पाँचवें और छठे वर्ण तथा शब्द ‘Respect’ के पहले, पाँचवें और सातवें वर्ण, सभी छह वर्णों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से तीसरा होगा, यदि शब्द ‘INTERVIEW’ में सभी स्वरों को पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, एवं फिर सभी स्वरों को हटा दिया जाता है, उसके बाद सभी शब्दों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है?
(a) S
(b) H
(c) D
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. शब्द ‘PARLIAMENT’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q15. यदि संख्या 635729481 में, संख्या के प्रथम चार अंकों में 1 जोड़ दिया जाए और संख्या के अंतिम पांच अंकों में से 1 घटा दिया जाए फिर बाएं से दायें उन्हें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा बाएं छोर से चौथा होगा?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 3
(e) 1

Solutions:

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 18th October – Puzzles, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 18th October – Puzzles, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 18th October – Puzzles, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 6th December_120.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 6th December_130.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 18th October – Puzzles, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1