1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz:...

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 27th June

Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
दस व्यक्ति जनवरी, फरवरी, जून, सितंबर, दिसंबर की 20वीं और 25वीं तारिख को प्रतियोगिता के लिए जा रहे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी विभिन्न खेल खेलते हैं - तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस, शूटिंग, तैराकी और वॉलीबॉल.
जो 20 सितंबर को जाता है वह शूटिंग खेलता है. V, एक महीने की 25 तारीख को जाता है जिसमें 31 दिन से कम दिन होते हैं लेकिन फरवरी में नहीं. V और W जो फुटबॉल खेलता है उनके बीच तीन व्यक्ति जा रहे हैं. X सितम्बर में नहीं जा रहा है. Y और S एक ही माह में जा रहे हैं. Y, तैराकी खेलता है. U, V के ठीक बाद जाता है. U और T जो न तो तीरंदाजी न ही मुक्केबाजी करता है उनके मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. उनमें से एक जो जून में जा रहा है वह टेनिस खेलता है. W अंतिम दिन प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहा हैं. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है और जो तीरंदाजी खेलता है, वह एक ही तारिख पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहे हैं. R और P जो गोल्फ खेलता है उनके मध्य दो व्यक्ति जा रहे हैं. R, P से पहले प्रतियोगिता के लिए जा रहा है और वह मुक्केबाजी नहीं खेलता है. टेनिस खेलने वाले व्यक्ति और वॉलीबॉल खेलने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. दो व्यक्ति X और Q के मध्य जा रहे हैं और उनमें से कोई भी जनवरी और फ़रवरी में नहीं जा रहा है. Y एक विषम संख्या वाली तिथि पर नहीं जा रहा है. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है वह किसी भी महीने की 20वीं तारिख को नहीं जा रह है. T टेनिस नहीं खेलता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन वॉलीबॉल खेलता है?
V
T
P
S
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q2. वह व्यक्ति जो 25 फ़रवरी को खेलने जाता है वह निम्नलिखत में से कौन सा खेल खेलता है?
टेनिस
गोल्फ़
बैडमिंटन
मुक्केबाज़ी
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q3. U के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
25th -बैडमिंटन
दिसंबर -तैराकी
सितंबर - शूटिंग
20th -तीरंदाजी
जून - टेनिस
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q4. X निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
जनवरी
फरवरी
जून
सितंबर
दिसंबर
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q5. T और Q के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
दो
चार
छह
तीन
छह से अधिक
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नो में, प्रतीक #, &, @, * , $, % और © को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है जैसा की नीचे दर्शाया गया है. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P@Q- P, Q की संतान है
P©Q- P, Q के जनक है
P%Q- P, Q का ससुर है
P&Q- P, Q का ब्रदर इन लॉ है
P$Q- P, Q का भाई है
P*Q- P, Q की पत्नी है 

Q6. यदि ‘ K©M$O@S, K%R*O’ सत्य है, तो R, S से किस प्रकार संबंधित है?
पुत्री
भाई
डॉटर इन लॉ
बहन
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q7. यदि ‘E%G©K@D&F$U’ सत्य है, तो K, U से किस प्रकार संबंधित है?
भतीजी/भांजी
भाई
भतीजा/भांजा
पुत्र
या तो (a) या (c)
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q8. यदि ‘S$R*T©M$V’ सत्य है, तो S, V से किस प्रकार संबंधित है?
पिता
दादा
आंटी
अंकल
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन या चार तर्क दिए गए हैं, जिनकी संख्या I, II, III और IV है। आपको निर्धारित करना है कि कौन सा/से तर्क ‘प्रबल’ है/हैं और कौन सा/से तर्क कमजोर है/हैं और उसके अनुसार आपको प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से प्रश्न का उत्तर देना है. 

Q9. कथन: क्या भारत को सभी संभावित क्षेत्रों में कम्प्यूटरीकरण के लिए जाना चाहिए? 
तर्क:
I. हाँ. यह कार्य में दक्षता और सटीकता लाएगा.
II. नहीं, यह स्मारकीय मानव संसाधनों के लिए एक अन्याय होगा जो वर्तमान में कम आंका गया है.
III. नहीं, कम्प्यूटरीकरण बहुत अधिक धन की मान करता है. हमें उस पर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए.
IV. हां, जब उन्नत देश हर क्षेत्र में कंप्यूटर पेश कर रहे हैं, तो भारत कैसे पिछड़ सकता है?
केवल I मजबूत है
केवल I और II मजबूत हैं
केवल I और III मजबूत है
केवल II और III मजबूत है
सभी मजबूत है
Solution:
Clearly, the need of today is to put to better use the underutilized human resources. Computers with better and speedy efficiency can accomplish this. So, argument I holds, while II does not. Computerization is a much beneficial project and investment in it is not all a waste. So, III is not strong. Further, development in a new field is not a matter of merely following up other countries. So, IV also does not hold strong.
Q10. कथन: क्या भारत को तुरंत अपनी खदानों से कोयला खोदना बंद कर देना चाहिए? 
तर्क:
I. हां, कोयले का वर्तमान स्टॉक लंबे समय तक नहीं रहेगा यदि हम वर्तमान दर पर खनन जारी रखते हैं.
II. नहीं, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत नहीं है. 
III. नहीं, इससे लाखों लोगों को नुकसान होगा और उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उद्योग पर भी.
केवल I और II मजबूत हैं
केवल II और III मजबूत हैं
केवल I और III मजबूत हैं
सभी मजबूत है 
कोई मजबूत नहीं है 
Solution:
Though the reserves of coal are limited yet stopping its use till alternate source of energy have been discovered, is no solution to conserve it. So, I is not strong. It is true that we haven’t till date found a renewable source of energy which is available in plenty and can substitute coal. So, II holds strong. Further, stopping coal mining would surely throw the engaged workers out of employment. So, III also holds strong.
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ व्यक्ति एक तिकोने मेज के निकट इस प्रकार बैठे हैं जिस से कोने पर बैठे तीन व्यक्ति केंद्र की ओर जबकि अन्य तीन व्यक्ति तीन भुजाओं पर बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख हैं. I, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. E, J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, E का निकटतम पडोसी नहीं है. F केंद्र की ओर उन्मुख है. 

Q11.  निम्नलिखित में से कौन H के ठीक दायें बैठा है?
G
I
F
E
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1


Q12. निम्नलिखित में से कौन E के विपरीत बैठा है?
J
F
H
G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q13.I के संदर्भ में G का स्थान क्या है?
ठीक बाएं
ठीक दायें
बाएं से तीसरा
दायें से दूसरा
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q14. यदि समीकरण, 'A<D≤F>H^','F≥G' और 'E≥D' सत्य हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य है?
E = F
A < E
G = E
A < H
इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किस समीकरण में समीकरण 'P≤R सत्य नहीं है?
P≤G=M≤R≤H
Q=R≥L≥M=P
M<R=H≥Q=P
R<G≥H=L≥P
P≤H=G≤R<Q
               



You may also like to Read:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 7th July | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1   


Print Friendly and PDF