(a) 25 वर्ष
(b) 29 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 33 वर्ष
(e) 20 वर्ष
Q2. पानी और अल्कोहल के एक मिश्रण में, अनुपात (पानी : अल्कोहल) 8 : 5 है। जब मिश्रण में 4 लीटर पानी मिला दिया जाए, तो अनुपात (अल्कोहल : पानी) 5 : 9 हो जाता है। आरंभिक मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 39 लीटर
(b) 104 लीटर
(c) 52 लीटर
(d) 78 लीटर
(e) 91 लीटर
Q3. एक 30 लीटर के मिश्रण में अल्कोहल और पानी 3: 7 के अनुपात में है। इस मिश्रण में कितनी मात्रा में अल्कोहल मिलाया जाना चाहिए ताकि अल्कोहल और पानी का अनुपात 2: 3 हो जाए?
(a) 5 ली
(b) 6 ली
(c) 7 ली
(d) 4 ली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 1 वर्ष बाद आयुष की आयु का 5 वर्ष पहले वीर की आयु से अनुपात 1 : 1 है तथा 6 वर्ष वाद उनकी आयु का औसत 33 वर्ष होगा, तो वीर की वर्तमान आयु का आयुष की वर्तमान आयु से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 8∶7
(b) 4 : 3
(c) 3∶2
(d) 5 : 4
(e) 5 : 3
Q5. दो मित्र वीर और रोहित की वर्तमान आयु का अनुपात 7 : 5 है। अरुण, रोहित से 10 वर्ष बड़ा है। 10 वर्ष पूर्व वीर और अरुण की आयु का अनुपात 16 : 15 था। रोहित की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 42 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Q6. सात वर्ष पूर्व अभी और राहुल की आयु का अनुपात 5 : 3 था और 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 2 होगा। सती की आयु ज्ञात कीजिए, जिसकी वर्तमान आयु अभी और राहुल की औसत आयु के बराबर है?
(a) 53 वर्ष
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 58 वर्ष
(d) 63 वर्ष
(e) 67 वर्ष
Q7. मोहन की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी. वर्तमान में उसकी आयु, उसकी शादी की समय आयु का 6/5 गुना है। उसकी पत्नी उससे 3 वर्ष छोटी है। उसकी पत्नी की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 22
(b) 27
(c) 21
(d) 24
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अमन की आयु राहुल की आयु से दुगनी है जो अरुण से 5 वर्ष बड़ा है। यदि राहुल, अमन और अरुण की कुल आयु 79 है। तो अमन की आयु और अरुण की आयु का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 30 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 26 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 35 वर्ष
Q9. एक पात्र में 75 लीटर दूध है, इस पात्र से 15 लीटर दूध निकला जाता है और इसे पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है। यह प्रक्रिया पुन: दोहराई जाती है। पात्र में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 36 लीटर
(b) 45 लीटर
(c) 27 लीटर
(d) 48 लीटर
(e) 32 लीटर
Q10. पिता, माता और पुत्र सहित एक परिवार की औसत वर्तमान आयु 23 वर्ष है. यदि 4 वर्ष बाद एक बच्चे का जन्म होता है तो 7 अन्य वर्षों बाद पुत्र और जन्मे हुए बच्चे की औसत आयु कितनी है, यह दिया गया है कि पिता और माता की औसत वर्तमान आयु 27 वर्ष है?
(a) 16 वर्ष
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 18.5 वर्ष
(d) 16.5 वर्ष
(e) 12.5 वर्ष
Q11. दस वर्ष पहले, अनुराग की आयु, उसके वर्तमान आयु की आधी से 8 अधिक है, जबकि चार वर्ष पहले अनुराग की आयु का दो वर्ष पहले मोहित की आयु से अनुपात 8 : 7 है। यदि छह वर्ष बाद मोहित की आयु का आयुष की आयु से अनुपात 3 : 2 है, तो अनुराग और आयुष की वर्तमान आयु के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 27 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 18 वर्ष
Q12. एक पात्र में 180 ली के मिश्रण में दूध और पानी क्रमशः 13 : 5 के अनुपात में है। पात्र में से 54 ली मिश्रण निकाला जाता है और दूध और पानी की कुछ मात्रा शेष मिश्रण में 1 : 3 के अनुपात से मिलायी जाती है। यदि परिणामिक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 50 : 31 है, तो शेष मिश्रण में मिलायी गयी पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 18 ली
(b) 36 ली
(c) 24 ली
(d) 27 ली
(e) 48 ली
Q13. 120लीटर के एक मिश्रण में दूध & पानी का अनुपात 5 : 7 है। उसमें से 48 लीटर मिश्रण निकाल लिया गया और बचे हुए मिश्रण में दूध और पानी 1 : 3 के अनुपात में मिलाया गया है। नए मिश्रण में दूध और पानी का नया अनुपात 3 : 5 है, तो इसमें मिलाये गए पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 6 लीटर
(b) 18 लीटर
(c) 24 लीटर
(d) 28 लीटर
(e) 22 लीटर
Q14. छह वर्ष पहले शिखा की आयु, दीपक की वर्तमान आयु से दो वर्ष अधिक थी। यदि चार वर्ष बाद दीपक की आयु और दो वर्ष बाद शिखा की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा, तो दीपक की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 18 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 32 वर्ष
Q15. समान आयतन के दो पात्रों A और B में दूध और पानी का मिश्रण है। पात्र A में दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात 2 : 3 है और अन्य पात्र B में पानी और दूध के मिश्रण का अनुपात 1 : 2 है। यदि दोनों पात्रों से मिश्रण को 3:4 के अनुपात में एक अन्य पात्र C में मिलाया जाता है, तो पात्र C में दूध और पानी का अंतिम अनुपात ज्ञात कीजिए:
(a) 29 : 33
(b) 58 : 47
(c) 63 : 11
(d) 19 : 21
(e) 37 : 75
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material