SBI PO Apply Online 2020: Direct Link to Apply for SBI PO
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक( State bank of India) में SBI PO recruitment 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास केवल आज ही का समय है, क्योंकि SBI PO Online Application Window के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 है. 14 नवंबर 2020 से SBI PO online apply 2020 की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में probationary officers के रूप में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. SBI ने SBI PO notification 2020-21 के तहत 2000+ रिक्तियां जारी की हैं. हम इस लेख के माध्यम से SBI PO Exam 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध करा रहे हैं और बताएँगे कि कैसे आप SBI PO 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SBI PO नोटिफिकेशन 2020-21 जारी @sbi.co.in- यहाँ देखें SBI PO सिलेबस, रिक्तियां , परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स
SBI PO 2020 Online Application Link
SBI PO 2020 notification जारी हो चुका है , यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है, जो बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. SBI PO application window 2020 ओपन है. हम यहाँ SBI PO apply online link उपलब्ध करा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 है.
SBI PO Online Application: Direct Link
also check,
- SBI PO Prime 2020-21 Online Test Series
- SBI PO Prelims 2020 | Online Live Class
- SBI PO Prelims Mock Test eBook English Edition
SBI PO eligibility criteria 2020 : पात्रता
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पात्रता मापदंड पता होना चाहिए. उम्मीदवारों को राष्ट्रीयता, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के मापदंडों को पूरा करना चाहिए तभी SBI PO Exam 2020 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के पात्र होंगे.
SBI PO Age limit 2020 : आयु सीमा
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष औअधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु में छूट सरकार के मानदंडों के अनुसार श्रेणी वार उम्मीदवारों के लिए है :
Category | Age Relaxation |
Scheduled Caste/Scheduled Tribe (SC/ST) | 5 years |
Other Backward Classes (OBC Non-Creamy Layer) | 3 years |
Persons with Disabilities (PWD) | 10 years |
Ex-Servicemen (Army personnel) | 5 years |
Persons with Domicile of Jammu &Kashmir during 1-1-1980 to 31-12-1989 | 5 years |
SBI PO Educational Qualification 2020: शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक(graduate) होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष आन्या योग्यता होनी चाहिए.
अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, यदि वे साक्षात्कार की तारीख को अपने स्नातक( graduation) होने का प्रमाण देते हैं.
Application fee for SBI PO 2020 : आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क इस प्रकार है.
- SC/ST/PWD – No fees
- General and others – ₹750/- (App. Fee including intimation charges)