Quantitative Aptitude Quiz For SBI Clerk
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
प्रत्येक वर्ष, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 1000 लोगों का सर्वेक्षण किया जाता है. WHO ने पाया कि वर्ष 2001, 2002, 2003, 2004 और 2005 में पीलिया से प्रभावित लोगों का प्रतिशत क्रमशः 30%, 40%, 30%, 20% और 45% था. डब्ल्यूएचओ ने यह भी पाया कि हर साल प्रभावित लोगों में से 60% छात्र थे, 10% गृहिणियों और 30% ड्राइवर थे. गृहिणियों, छात्रों और ड्राइवरों की संख्या हर साल 20: 11: 9 के अनुपात में थी.
Q1. वर्ष 2003 में, पीलिया से प्रभावित गृहिणियों की संख्या ज्ञात करें?
Q2. वर्ष 2005 में, उन ड्राइवरों की संख्या ज्ञात करें जो पीलिया से प्रभावित नहीं थे?
Q3. वर्ष 2002 में पीलिया से प्रभावित और प्रभावित नहीं होने वाले छात्रों की संख्या में क्या अंतर है?
Q4. वर्ष 2001 में पीलिया से प्रभावित गृहिणियों की संख्या का वर्ष 2004 में पीलिया से प्रभावित गृहिणियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये.
Q5. पीलिया से किस वर्ष सबसे अधिक छात्र प्रभावित नहीं हुए हैं?
Q6. लंबाई 160 मीटर और 120 मीटर की दो ट्रेनें समान दिशा में समानांतर लाइन पर चल रही हैं और 120 मीटर लंबी ट्रेन 45 किमी/घंटा की गति से चल रही है. लंबी ट्रेन 12 सेकंड में छोटी ट्रेन में बैठे एक आदमी को पार करती है. लंबी ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये?
Q7. एक ट्रेन 14 सेकंड में एक 50 मीटर लम्बे प्लेटफार्म और 10 सेकंड में प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करती है। तो, ट्रेन की गति है -
Q8. एक ट्रेन 800 मी और 400 मी लम्बे दो पुल को क्रमश: 100 सेकंड और 60 सेकंड में पार करती है। तो ट्रेन की लम्बाई है -:
Q9. एक नाव धारा के प्रतिकूल 48 किमी की दूरी को तय करने में धारा के अनुकूल से 6 घंटे का अधिक समय लेती है। यदि धारा की गति 2 किमी/घंटा है, तो शांत जल में नाव की गति कितनी है?
Q10. रेहान, ऋषि की तुलना में बिंदु A और B के मध्य धारा के प्रतिकूल तैरने में 2 घंटे अधिक का समय लेता है. यदि रेहान और ऋषि की स्थिर पानी में गति क्रमश: 4कि.मी/घंटा और 6कि.मी/घंटा है और धारा की गति 1कि.मी/घंटा है तो A और B के मध्य की दूरी ज्ञात कीजिये.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए (आपसे सटीक मान ज्ञात करने की अपेक्षा नहीं है)?
Q11.
Q12. 432.62-269.21÷(74.95 का 11.9% )= ?
Q15. 649.8 का 39.97%÷13.05=45.12- ?
You May also like to Read: