Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क Prelims Result 2020 Out:...

SBI क्लर्क Prelims Result 2020 Out: SBI जूनियर एसोसिएट्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड

SBI क्लर्क Prelims Result 2020 Out: SBI जूनियर एसोसिएट्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Prelims Result 2020 Out: SBI Junior Associates Result Link and Scorecard | SBI Preliminary Exam Result announced: Main Exam Scheduled on 31-10-2020


SBI Clerk Exam Result 2020  : SBI ने SBI क्लर्क परीक्षा 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट SBI की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया गया है. SBI क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में किया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गये लिंक पर जाकर अपना Result देख सकते हैं.  साथ ही, आपको बता दें कि SBI clerk mains exam date 31 अक्टूबर जारी की गयी है.  

अब, जैसा कि समस्या हल हो गई है, तो उम्मीदवार जो चरण- I में बैठे हैं, SBI clerk prelims का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक की मदद से देख सकते हैं.


SBI Clerk Prelims Result 2020 : SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 

SBI क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा जो 22 फरवरी, 29 फरवरी, 1 मार्च, 8 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी. छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब स्टूडेंट्स को मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि रिजल्ट के साथ ही मेंस परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गयी है, जो मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर को होगी. हम यहाँ  SBI Clerk Prelims Result 2020 का  direct link नीचे दे रहे हैं :   


 

    How to check SBI Clerk Prelims Result 2020

    • SBI की official website पर जाएं.
    • Announcement section पर क्लिक करें.
    • SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें.
    • रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
    • रिजल्ट को future reference के लिए डाउनलोड करें.

    SBI Clerk Prelims 2020 Cut Off

    SBI Clerk Prelims 2020 Cut off हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. SBI Clerk Mains Exam परीक्षा की qualification के लिए उम्मीदवार इनसे अपने अंकों को compare कर सकते हैं..

    State Cut-off
    Uttarakhand 78
    Gujarat 56.75
    Madhya Pradesh 68.75
    Jharkhand 68.25
    Uttar Pradesh 71
    Punjab 77.50
    Tamil Nadu 62
    Rajasthan 68.75
    Delhi 76.25
    Chandigarh 76
    West Bengal 76.50
    Odisha 86.75
    Karnataka 58.75
    Himachal Pradesh 66
    Telangana 66
    Maharashtra 59.50
    Bihar 71
    Kerela 69.75

    SBI Clerk Mains Exam Date 2020

    भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा तिथि जारी कर दी है. SBI के आधिकारिक कैरियर पेज पर निम्नलिखित का उल्लेख किया गया है. 

    “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Preliminary Exam Result announced: Main Exam Scheduled on 31-10-2020)

    (Advertisement No. CRPD/CR/2019-20/20)”

    साथ ही SBI CLERK mains admit card 2020 भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से एडमिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

    SBI Clerk Mains Admit Card 2020 Out : SBI क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2020 जारी, Download from direct link @sbi.co.in

     SBI Clerk Prelims Exam 2020 को क्रैक करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस समय पूरा  फोकस अपनी प्रिपरेशन में रखना चाहिए. जैसे कि हमने पहले ही कहा था कि आपको प्रिपरेशन जारी रखनी चाहिए, क्योंकि कभी भी मेंस परीक्षा आयोजित हो सकती है. जिन उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी जारी रखी थी उन्हें अब यहाँ लाभ होने वाला है. 

    SBI क्लर्क Prelims Result 2020 Out: SBI जूनियर एसोसिएट्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड | Latest Hindi Banking jobs_4.1