Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022...

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic

TOPIC: Arithmetic

 

Q1. अनुराग ने 200 रुपये में तीन बर्गर ऑर्डर किए, दीपक ने 80 रुपये के औसत मूल्य के 2 बर्गर ऑर्डर किए और वीर ने 3 बर्गर ऑर्डर किए, उसके लिए प्रत्येक बर्गर की कीमत 95 रुपये थी। प्रत्येक बर्गर का औसत मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 85.625 रुपये
(b) 75.625 रुपये
(c) 70.625 रुपये
(d)105.65 रुपये
(e) 80.625 रुपये

 

Q2. एक वेज रोल 200 रुपये में प्रदान किया गया था, जिस पर ग्राहक को पहली बार उपयोगकर्ता होने पर 20% छूट (प्रति बिल अधिकतम छूट सीमा 80 रुपये) मिलती है। वह पेटीएम से भुगतान करके 10% कैशबैक भी प्राप्त करता है बशर्ते न्यूनतम बिल 300 रुपये का हो, इसलिए उसने दो समान रोल खरीदे। उसके द्वारा प्राप्त कुल छूट% ज्ञात कीजिए।
(a) 32%
(b) 28%
(c) 35%
(d) 25%
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. 52 ताश के पत्तों की एक गड़डी से 3 पत्ते यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं, निकाले गये पत्तों में से कम से कम दो लाल पत्ते प्राप्त होने की प्रायिकता क्या है?
(a)11/850
(b) 39/850
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 1/17
(e) 28/850

 

Q4. 15 लड़कियों के समूह में से 5 लड़कियों को कितने तरीकों से चुना जा सकता है कि 2 विशेष लड़कियां हमेशा समूह में हों?
(a) 2002
(b) 286
(c) 572
(d) 256
(e) 4096

 

Q5. धोनी द्वारा ‘D’ किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय रोहित द्वारा ‘3D’ किमी की दूरी तय करने में लगने वाले समय के समान है। यदि विराट, रोहित से 50% तेज है और जब धोनी और विराट बिंदु D किमी की दूरी से एक-दूसरे की ओर यात्रा करते हैं तो वे 2 घंटे बाद मिलते हैं। विराट द्वारा D किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 2 घंटे
(b) 3.2 घंटे
(c) 2.44 घंटे
(d) 3.67 घंटे
(e) 2.68 घंटे

 

Q6. पहली संख्या का दो-तिहाई दूसरी संख्या के घन के बराबर है। यदि दूसरी संख्या 100 के 12% के बराबर है, तो पहली और दूसरी संख्या का योग क्या होगा?
(a) 2408
(b) 2640
(c) 2426
(d) 2604
(e) 2804

 

Q7. भगत और अभि की वर्तमान आयु क्रमशः 9:8 के अनुपात में है। 10 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 10:9 होगा। उनकी वर्तमान आयु में कितना अंतर है?
(a) 8 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 4 वर्ष
(e) 10 वर्ष

 

Q8. दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच का अंतर क्या है? (वर्ग मी में)
(a) 1052
(b) 1128
(c) 1258
(d) 1078
(e) 1528

 

Q9. एक मिश्र धातु A में, एल्युमिनियम और निकेल क्रमशः 4:3 के अनुपात में मौजूद हैं और मिश्र धातु B में समान तत्व क्रमशः 3:5 के अनुपात में हैं। यदि इन दोनों मिश्र धातुओं को मिलाकर एक नई मिश्रधातु बनाई जाती है जिसमें समान तत्व क्रमशः 1:1 के अनुपात में हैं, तो नई मिश्रधातु में मिश्र धातु A और मिश्र धातु B का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 6 : 7
(b) 7 : 4
(c) 4 : 7
(d) 7 : 6
(e) 4 : 3

 

Q10. पांच वर्ष पूर्व राम और उसके पुत्र की औसत आयु 27.5 थी। राम की वर्तमान आयु उसके पुत्र की वर्तमान आयु के तीन गुने से पांच वर्ष अधिक है। उनकी वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 14 : 9
(b) 15 : 4
(c) 20 : 7
(d) 10 : 3
(e) 9 : 5

 

Q11. आकाश एक वस्तु को 10% के लाभ पर बेचता है। यदि वह इसे 5% कम में खरीदता और 120 रुपये अधिक में बेचता तो उसे 20% का लाभ होता। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(a) 2500 रुपये
(b) 4000 रुपये
(c) 3000 रुपये
(d) 3500 रुपये
(e) 2000 रुपये

 

Q12. आशीष 8 किमी/घंटा की गति से चलता है और वह 12 किमी/घंटा की गति से दौड़ता है। 72 किमी की दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा, यदि वह चलने और दौड़ने से समान दूरी तय करता है?
(a) 6 घंटे
(b) 7.5 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 5.5 घंटे

 

Q13. P के 40% और (P+5000) के 40% के बीच अंतर क्या है?
(a) 2400
(b) 3000
(c) 3500
(d) 2000
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q14.एक पुत्र की वर्तमान आयु उसके पिता की वर्तमान आयु का एक तिहाई है और 4 वर्ष बाद, पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 5:2 है, तो 3 वर्ष पहले पिता की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 36 वर्ष
(b) 33 वर्ष
(c) 39 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 27 वर्ष

 

Q15. मोहित ने अपने 25000 रुपये के मासिक वेतन का 28% शेयर बाजारों में निवेश किया। वह शेष वेतन को क्रमश: 2 : 4 : 3 के अनुपात में मकान किराए, किराना और मनोरंजन पर खर्च करता है। शेयर बाजारों में निवेश की गई राशि और मनोरंजन पर खर्च की गई राशि के बीच अंतर क्या था?
(a) 1500 रुपये
(b) 2000 रुपये
(c) 2500 रुपये
(d) 3000 रुपये
(e) 1000 रुपये

Solutions:

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI CLERK Prelims Quant क्विज 2022 : 4th October – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_9.1