Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज...

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic –Puzzle, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार के सात व्यक्ति सोमवार से रविवार तक एक ही सप्ताह में अलग-अलग दिन खरीदारी के लिए मॉल जाते हैं। वे सभी अलग-अलग वस्तुएं खरीदते हैं अर्थात् घड़ी, कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल, पुस्तक, जूते और बैग। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो।

D बृहस्पतिवार को मॉल जाता है और जूते खरीदता है। मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति और लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति मॉल जाते हैं। बैग खरीदने वाले व्यक्ति और T के मध्य एक व्यक्ति मॉल जाता है। मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति, बैग खरीदने वाले व्यक्ति के ठीक पहले मॉल जाता है। H, T के बाद मॉल नहीं जाता है। H से पहले मॉल जाने वाले व्यक्तियों की संख्या R के बाद मॉल जाने वाले व्यक्तियों की संख्या के बराबर है। मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति, लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति से पहले मॉल जाता है। R मोबाइल नहीं खरीदता है और रविवार को मॉल नहीं जाता है। M परिवार के सदस्यों में से एक है। घड़ी खरीदने वाला व्यक्ति, पुस्तक खरीदने वाले व्यक्ति से पहले और कपड़े खरीदने वाले व्यक्ति के बाद मॉल जाता है। C और X के मध्य एक व्यक्ति मॉल जाता है, X जो कपड़े नहीं खरीदता है ।

Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लैपटॉप खरीदता है? 

(a) M

(b) C

(c) X

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है। 

(a) C- बैग

(b) D-लैपटॉप

(c) R-जूते

(d) T- मोबाइल

(e) H- जूते

Q3. M निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु खरीदता है?

(a) मोबाइल

(b) पुस्तक

(c) जूते

(d) लैपटॉप

(e) बैग

Q4. C और R के मध्य कितने व्यक्ति मॉल जाते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) पांच

(e) चार

Q5. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन बुधवार को मॉल जाता है?  

(a) T

(b) R

(c) X

(d) H

(e) M

Q6. एक कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं। सुमित कक्षा में लड़कों में से चौथे रैंक पर है। शिवानी कक्षा में लड़कियों में पाँचवीं रैंक पर है। सुमित कक्षा में शिवानी से एक रैंक नीचे है। कोई भी दो विद्यार्थी कक्षा में समान रैंक पर नहीं हैं। कक्षा में शिवानी की रैंक क्या है?

(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

(b) 5 वीं

(c) 8 वीं

(d) 7 वीं

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. पचपन (55) विद्यार्थियों की एक पंक्ति में करण बाएँ से 39वें स्थान पर है और मयंक दाएं से 36वें स्थान पर है, तो उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 19

(b) 17

(c) 16

(d) 20

(e) 18

Q8. दी गई संख्या “91487536” में (पीछे और आगे दोनों ओर) ऐसे कितने संख्या युग्म है जिनके मध्य उतनी ही संख्या है जितनी संख्या श्रृंखला में उनके मध्य होती है?

(a) तीन

(b) पांच

(c) दो

(d) एक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि संख्या ‘83526794’ में 2 को प्रत्येक विषम संख्या से घटाया जाता है और प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई संख्या में निम्नलिखित में से कौन सा अंक दो बार आयेगा?

(a) केवल 3

(b) केवल 3 और 5

(c) 3, 5 और 7

(d) 1, 5 और 9

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘LUNCHBOX’ शब्द के वर्णों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने पर शब्द में कितने वर्ण/वर्णों का स्थान समान रहेगा?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात डिब्बे S, P, L, Q, R, M और I एक अलमारी, जिसमें 7 कॉलम होते हैं, में किसी विशेष क्रम में एक के ऊपर एक करके रखे जाते हैं. सबसे निचले कॉलम को संख्या 1 दी गई है और सबसे ऊपरी कॉलम को संख्या 7 दी गई है। I और M के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं.

M को S के ऊपर रखा गया है, S जिसे विषम संख्या के स्थान पर नहीं रखा गया है. P न तो विषम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है और न ही सबसे ऊपर वाले स्थान पर रखा गया है. I को सबसे निचले स्थान पर नहीं रखा गया है. R और S के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं. Q को न तो सबसे निचले स्थान पर और न ही चौथे स्थान पर रखा गया है. डिब्बे M को शीर्ष स्थान पर नहीं रखा गया है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा M के ठीक ऊपर रखा गया है?

(a) L

(b) P

(c) Q

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. L और P के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं? 

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. निम्नलिखित में से कौन-से डिब्बों का युग्म क्रमशः सबसे निचले स्थान पर और सबसे ऊपर वाले स्थान पर रखा गया है? 

(a) L, Q

(b) Q, P

(c) I, Q

(d) L, I

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष स्थान पर रखा गया है?

(a) I

(b) Q

(c) P

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य हैं?

(a) 1-S

(b) 4-R

(c) 3-M

(d) 6-I

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solutions (1-5)
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (e)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (c)

S6. Ans. (c)
Sol. Shivani’s rank is 8th, as there are 3 boys and 4 girls before Shivani.

S7. Ans. (e)
Sol. Karan’s position is 39th from the left
Mayank’s position from the left is (55-36+1= 20th) from the left
Hence, there are 18 students between them.

S8. Ans. (a)
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S9. Ans. (c)
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S10. Ans. (a)
Sol. Only X

Solution (11-15):
Sol.
SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (a)
S15. Ans. (c)

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *