Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी...

SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी बेस्ड पेपर, टेस्ट सीरीज़ और लाइव बैच

SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी बेस्ड पेपर, टेस्ट सीरीज़ और लाइव बैच | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Prelims Memory Based Paper: भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स या क्लर्क की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन आज 22 फरवरी 2020 से शुरू हो गया है. जिन छात्रों की परीक्षा 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च को होनी है, उन्हें 22 फरवरी को आयोजित SBI क्लर्क परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किये गए मेमोरी बेस्ड प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहिए.


आपने अभी तक जो प्रिपरेशन की है, उसके लिए प्रैक्टिस भी अच्छे से कर लिया होगा. पर जब आप मेमोरी बेस्ड पेपर से अभ्यास करते हैं तो आपके प्रैक्टिस को भी फाइनल टच मिलता है. Adda247 आपके लिए SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर टेस्ट सीरीज़ और Subject Experts द्वारा SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर लाइव बैच ले कर आया है. अब इस वर्ष की SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ-साथ आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अभ्यास करें. इस फाइनल प्रैक्टिस से आपका confidence बढ़ेगा और सक्सेस होने के चांसेस भी बढ़ जायेंगे.   


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर Test Series

टीम Bankersadda और Adda247 ने उन स्टूडेंट्स से Analysis और Review collect किया है, जो 22 फरवरी भारतीय स्टेट बैंक की SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. हमारी टीम ने परीक्षा के तीनों सेक्शन- अंग्रेजी भाषा, रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में पूछे गए प्रश्नों को Carefully Collect किया.

यदि आप आगामी दिनों में आपकी SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले हैं या आप IBPS 2020 और अन्य बैंक व बीमा परीक्षाओं में सक्सेस होना चाहते हैं, तो आपको SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के मेमोरी बेस्ड पेपर से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए. SBI हर वर्ष  कुछ नया करने का प्रयास परीक्षाओं में करता है, इसलिए अपडेटेड trend के प्रश्नों का एक बार अभ्यास कर लेना चाहिए.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर टेस्ट सीरीज़ आपको परीक्षा की आगामी शिफ्ट में स्कोर करने में कैसे मदद कर सकता है?

बैंकिंग क्षेत्र के Recruitment Exams के Recent Trend के अनुसार, यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी शिफ्ट्स में प्रश्नों के स्तर और पैटर्न में कुछ बदलाव हो सकते. उदाहरण के लिए यदि एक शिफ्ट में 5 Wrong Number Series के प्रश्न हैं तो जरुरी नहीं की अगली शिफ्ट में भी 5 प्रश्न Wrong Number Series के हों. यही कारण है कि मेमोरी बेस्ड पेपर आपको अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद कर सकता है और आपको उन questions से परिचित होने में मदद करेगा जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.



Package में शामिल है :
SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी बेस्ड पेपर, टेस्ट सीरीज़ और लाइव बैच | Latest Hindi Banking jobs_3.1(1+2) Full Length Memory Based Mocks.

Click Here to Buy Now

SBI Clerk Prelims Memory Based Test का प्रयास कैसे करें?
  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स की वास्तविक जैसे इसे भी Attempt करें.
  • प्रत्येक प्रश्न के instructions और direction को बहुत ध्यान से पढ़ें.
  • अनुमान के आधार पर उत्तर न दें, क्योंकि 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है.
  • समय का ध्यान रखें क्योंकि प्रत्येक सेक्शन की समय सीमा 20 मिनट है
  • Test सबमिट करने के बाद, अपने प्रदर्शन के analysis पर एक नज़र डालें.
  • जांच करें कि क्या आप SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए आवश्यक Average Good Attempts तक प्रश्न अटेम्प्ट कर रहे हैं.
  • अपने Percentile, Accuracy और attempted percentage के analysis के अनुसार प्रत्येक अनुभाग के लिए अपनी स्ट्रेटेजी को Refine करें।
  • किसी प्रश्न को हल करने के लिए Better Approach के लिए Detailed Solutions की जाँच करें।


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 Memory Based Paper Discussion Live Batch

स्टूडेंट्स क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज के Subject Experts से Guidance प्राप्त करने के लिए SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर के Adda247 लाइव क्लासेस के साथ भी जुड़ सकते हैं. Subject Experts आपको प्रत्येक अनुभाग में Full Marks Score करने के लिए Best Approach के माध्यम से Guidance प्रदान करेंगे. बैच 22 फरवरी से शुरू होगा, जिसकी टाइमिंग शाम 5 बजे से 8 बजे तक है.


SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी बेस्ड पेपर, टेस्ट सीरीज़ और लाइव बैच | Latest Hindi Banking jobs_4.1Salient Features
  • 22 फरवरी को सभी चार शिफ्ट पर आधारित Mock discussion.
  • मॉक हमारी बेस्ट टीम द्वारा तैयार किए गए हैं, जिन्होंने केंद्र में जा कर लाइव एनालिसिस परीक्षा किया है.
  • मॉक परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर के आधार पर तैयार किया गया है. हमारी एक्सपर्ट टीम ने खुद भी यह exam दिया था.
  • अपनी Favorite Faculties के साथ Live Interaction  करें ताकि आप अपने  Doubts को दूर कर सकें
  • 29 फरवरी और 1 मार्च को High Score करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स भी दिए जायेंगे.
Have a Query or Need Counseling for SBI Clerk Prelims Exam? You can register here to connect with experts: Register for Memory Based Paper




SBI Clerk Prelims 2020 Exam Patten
S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes


SBI Clerk Prelims 2020 Good Attempts

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की पहली शिफ्ट समाप्त हो गई है और परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स द्वारा साझा की गई समीक्षा के अनुसार, निम्नलिखित good attempts हैं


SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा से सम्बंधित कोई Query है या परामर्श चाहते है? Experts से बात करने के लिए यहां रजिस्टर कर सकते हैं.: Register for Memory Based Paper



Subject Good Attempt Time
English Language 24 – 27 20
Reasoning Ability 29 – 32 20
Numerical Ability 23 – 26 20
Total 76 – 84 60
SBI Clerk Prelims 2020 : मेमोरी बेस्ड पेपर, टेस्ट सीरीज़ और लाइव बैच | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: