Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Seating Arrangement, Order-Ranking

Topic – Puzzles, Seating Arrangement, Order-Ranking

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति अर्थात् U, V, W, X, Y, Z, A, और B एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से केवल 3 केंद्र के विमुख हैं और शेष केंद्र के सम्मुख हैं। वे सभी अलग-अलग विषय अर्थात् हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, कला, रसायन विज्ञान, इतिहास और जीव विज्ञान पसंद करते हैं (आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों)।
Y हिंदी पसंद करता है और U, जो गणित पसंद करता है, के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z, Y के सामने बैठा है। U और Y एक-दूसरे के विपरीत दिशा के सम्मुख हैं। W कला पसंद करता है और Y के निकटतम बाएं बैठा है। B, U के निकटस्थ और U के सामने नहीं बैठा है। X, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। W और Z एक-दूसरे के समान दिशा के सम्मुख हैं। Z इतिहास पसंद करता है। भौतिक विज्ञान पसंद करने वाला व्यक्ति, Z के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। अंग्रेजी पसंद करने वाला व्यक्ति, Z के निकटस्थ नहीं बैठा है। B और V, Z की समान दिशा के सम्मुख हैं। A रसायन विज्ञान पसंद नहीं करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन X के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Z
(b) V
(c) Y
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन रसायन विज्ञान पसंद करने वाले व्यक्ति के सामने बैठा है?
(a) वह जो इतिहास पसंद करता है
(b) वह जो भौतिक विज्ञान पसंद करता है
(c) Y
(d) वह जो गणित पसंद करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन जीव विज्ञान पसंद करता है?
(a) A
(b) B
(c) Z
(d) U
(e) Y

Q4. W के सन्दर्भ में दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर, U और W के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म केंद्र के विमुख है?
(a) X, Y, A
(b) Z, V, W
(c) V, B, Z
(d) X, Y, Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति आठ तलों वाली एक इमारत में रहते हैं, जिसमें भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 8 है। D, पांचवें तल के नीचे एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। D और C के बीच में केवल एक व्यक्ति रहता है। G एक सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन शीर्ष तल पर नहीं रहता है। C और A, जो E के नीचे रहता है, के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। H, B के तल के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है। F और B के बीच रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, F और E के बीच रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के समान है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. H और D के बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q8. G निम्नलिखित में से किस तल पर रहता है?
(a) छठे तल
(b) चौथे तल
(c) दूसरे तल
(d) आठवें तल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक नीचे रहता है?
(a) G
(b) F
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन F के बारे में सत्य है?
(a) E, F के तल से ऊपर किसी एक तल पर रहता है
(b) F और D के बीच में केवल दो तल हैं
(c) F, G के ठीक ऊपर रहता है
(d) F एक सम संख्या वाले तल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. रोहित एक कक्षा में शीर्ष से 15वें और नीचे से 23वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 38
(b) 39
(c) 37
(d) 36
(e) 40

Q12. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में से दीपक नीचे से 31वें और शीर्ष से 13वें स्थान पर है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और चार इसमें अनुत्तीर्ण हो गए। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51

Q13. लड़कों की एक पंक्ति में, अमन दाएं छोर से दसवें स्थान पर है और बबलू बाएं छोर से आठवें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में बबलू दाएं से बारहवें स्थान पर है, तो अमन का बाएं से क्या स्थान है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. 37 छात्रों की एक पंक्ति में, हरमैनी बाएं छोर से 19वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में हैरी दाएं छोर से 16वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने छात्र हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 4
(e) 2

Q15. सुमित एक पंक्ति के बाएं छोर से 18वें स्थान पर है और आदर्श पंक्ति के दाएं छोर से 10वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो आदर्श दाएं छोर से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 40
(b) 39
(c) 38
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Seating Arrangement, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Seating Arrangement, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Seating Arrangement, Order-Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1