Q1. एक दूधिया दूध और पानी के मिश्रण को 9रु प्रति लीटर पर बेच कर 20% लाभ अर्जित करता है. यदि 1 लीटर शुद्ध दूध की कीमत 10रु है, तो दिए गए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
Q2. एक व्यक्ति अपनी मासिक आय का 40% खाने पर और शेष का एक तिहाई परिवहन पर खर्च करता है. यदि वह प्रति महिना 4500रु की बचत करता है, जो की खाने और परिवहन पर खर्च करने का आधा है, उसका मासिक वेतन है:
Q3. आशा की कार्य क्षमता, उषा से 25% अधिक है और एक कार्य पूरा करने में उषा 25 दिन लेती है। आशा अकेले कार्य शुरू करती है और उषा कार्य पूरा होने से 5 दिन पहले उसमे शामिल होती है। आशा अकेले कितने दिन कार्य करती है?
Q4. 2 सेमी, 3 सेमी और 4 सेमी व्यास वाले तीन पाइप द्वारा एक बर्तन कितने समय में भरा जाएगा, जब सबसे बड़ा अकेले इसे 58 मिनट भर सकता है? प्रत्येक पाइप में प्रति मिनट बहने वाले पानी की मात्रा, इसके व्यास के वर्ग के समानुपातिक है:
Q5. एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने 12 डेस्कटॉप को 20% के लाभ पर बेचा और 8 डेस्कटॉप को 10% के लाभ पर बेचा. यदि उसने सभी 20 डेस्कटॉप को 15% के लाभ पर बेचा होता, तो इनके लाभ में 36000रुपये की कमी होती . प्रत्यके डेस्कटॉप का क्रय मूल्य कितना है?
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 2151.46 + 5437.54 – 6795 =?
Q7. 215 का 2/5+128 का 3/4– 147 का 4/7=?
Q8. 700 का 56% + 900 का 64% – 290 का 40% =?
Q9. 7777 ÷ 11 + 888 ÷ 6 =?
Q10. √(3&1331)× 14300 का 3/11%=?
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट में दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों का प्रतिशत दर्शाया गया है और साथ ही तालिका में इन अस्पतालों में पुरुष और महिला रोगियों का अनुपात दर्शाया गया है।
ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-.
Q11. जीटीबी, मेट्रो और फोर्टिस अस्पतालों में मिलाकर पुरुष रोगियों की औसत संख्या कितनी है?
Q12. एपेक्स और मेदांता में मिलाकर महिला रोगियों की संख्या मेट्रो और फोर्टिस में महिला रोगियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
Q13. मेदांता में महिला रोगियों की संख्या जीटीबी अस्पताल में पुरुष रोगियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
Q14. एपेक्स और मेदांता अस्पतालों में मिलाकर पुरुष रोगियों की कुल संख्या और मेट्रो और फोर्टिस अस्पतालों में मिलाकर महिला रोगियों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
Q15.यदि 10% रोगियों को जीटीबी अस्पताल से पुरुष का महिला रोगियों से अनुपात में 3: 1 में छुट्टी मिलती है, तो पुरुष का महिला रोगियों से कितना अनुपात है, जो अभी भी जीटीबी अस्पताल में हैं?
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams

























FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


