Dear Aspirants,

भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क 2019 मेंस रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने फाइनल रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई और उसके बाद 10 अगस्त और 20 सितंबर 2019 को मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से SBI क्लर्क रिजल्ट की जांच कर सकते हैं:
Check the SBI Clerk Final Result 2019
अंतिम चयन के लिए SBI क्लर्क रिजल्ट 2019
जैसा कि हम जानते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा योग्यता के लिए थी, जिसके अंक अंतिम चयन के समय नहीं देखे जायेंगे। इसलिए फाइनल मेरिट लिस्ट में प्रीलिम्स के अंक नहीं जोड़े गए हैं। SBI क्लर्क फ़ाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई गई है, मेंस में प्राप्त अंकों के आधार पर भी उम्मीदवारों का फ़ाइनल चयन किया जायेगा । इस वर्ष कुल 8653 रिक्त पदों पर एसबीआई, क्लर्क की भर्ती कर रहा है।



SSC Constable GD Final Result 2026 OUT: ...
RSSB ग्रेड-4 रिजल्ट 2025 (Out): 53,479 प...
IBPS SO Final Result 2025-26 OUT: फाइनल ...



