Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November

 SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5):दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

आठ खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G और H आठ मंजिला ईमारत की अलग अलग मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे समान क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल को संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और सबसे ऊपरी मंजिल को संख्या 8 के रूप में गिना जाता है। वे सभी विभिन्न ब्रांडों- रोडस्टर, एलन सोली, लेविस, प्यूमा, एडिडास, रीबॉक, ब्लैकबेरी और एरो (लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो)।

G, लेविस को पसंद करता है और एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन पहली मंजिल से ऊपर है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति Gके ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। रिबॉक पसंद करने वाले और प्यूमा को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। F को रोडस्टर पसंद है। H और F के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं, जो H के ऊपर रहता है। F एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। D को एरो पसंद है। एलन सोलीको पसंद करने वाले और एरो को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। B, A से ऊपर रहता है, लेकिन ऊपर की मंजिल पर नहीं। एडिडास को पसंद करने वाला व्यक्ति, एलन सोल्ली को पसंद करने वाले के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।

Q1. तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति, निम्न में से कौन सा ब्रांड पसंद करता है?

(a)एरो

(b)रोडस्टर

(c) एलन सोली

(d)प्यूमा

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q2. Dऔर एडिडास को पसंद करने वाले के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) कोई नहीं 

(b) चार

(c) तीन 

(d) दो

(e) चार से अधिक 

Q3. G किस मंजिल पर रहता है? 

(a) 5मंजिल

(b) 3मंजिल

(c) 7मंजिल

(d) 1मंजिल

(e) 4मंजिल

Q4. निम्न में से कौन सा B के विषय में सत्य है? 

(a) B को ब्लैकबेरी पसंद है

(b) B, A के ठीक ऊपर रहता है

(c) B और E के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं

(d) रोडस्टर को पसंद करने वाला व्यक्ति B के ठीक ऊपर रहता है

(e) B चौथी मंजिल पर रहता है 

Q5. F और प्यूमा को पसंद करने वाले के ठीक बीच में कौन रहता है?

(a) A

(b) C

(c) वह जो लेविस पसंद करता है 

(d) B

(e) वह जो एरो पसंद करता है 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना हैभले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q6. कथन:

कुछ खाना सब्जी है।

सारा दूध पानी है।

कुछ सब्जी पानी नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी दूध कभी भी सब्जी नहीं हो सकते।

II. कुछ सब्जी पानी है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7.कथन:

कुछ हरा सफेद नहीं है।

सभी पीले हरे हैं।

कुछ नारंगी सफेद है।

निष्कर्ष: 

I. सभी पीले नारंगी हैं।

II. कुछ हरे के नारंगी होने की एक संभावना है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q8.कथन:

सभी नोटबुक पेपर है।

कोई पेपर पेंसिल नहीं है।

कोई पेंसिल पेन नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी नोटबुक के पेन होने की एक संभावना है।

II. कुछ पेन पेपर नहीं हैं।

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल I अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q9. कथन:

कुछ फूल परफ्यूम है।

कोई फ्रैग्रन्सरोज़ नहीं है।

सभी परफ्यूमफ्रैग्रन्सहै।

निष्कर्ष:

I. कुछ फूल कभी गुलाब के नहीं हो सकते।

II. सभी फ्रैग्रन्सके परफ्यूमहोने हैं एक संभावना है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) या तो I या II अनुसरण करते हैं

(d) केवल II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. कथन:

कुछ लैपटॉप मोबाइल है।

सभी सिक्यूरिटी पासवर्ड है।

कोई मोबाइल पासवर्ड नहीं है।

निष्कर्ष: 

I. कुछ सिक्यूरिटी मोबाइल हैं।

II. कोई मोबाइल सिक्यूरिटी नहीं है।  

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण, दायें छोर से7 वें वर्ण के दायें से दूसरा वर्ण है, यदि शब्द ‘INVESTIGATION’ में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है?

(a) O

(b) S

(c) I

(d) G

(e) N

Q12. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

AZ, BY, CX, ?

(a) WD

(b) DW

(c) DE

(d) DX

(e) DU

Q13. उत्तर की ओर उन्मुख में एक पंक्ति में पांच व्यक्ति A, B, C, D और E बैठे हैं, B A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, E, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। निम्नलिखित में से कौन पंक्ति में ठीक बीच में बैठा है?

(a) E

(b) B

(c) D

(d) C

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q14.उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, Bदायें छोर से 12 वें स्थान पर है और A के दायें से पांचवें स्थान पर है, जो बाएं छोर से 15 वें स्थान पर है। तो, पंक्ति में कितने बच्चे हैं?

(a) 31

(b) 40

(c) 26

(d) 42

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15.शब्द ‘ENFORCEMENT’में कितने वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने की वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के मध्य में आते है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई नहीं

(e) तीन से अधिक

Solutions

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 13th November | Latest Hindi Banking jobs_8.1