Topic – Practice Set
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, बिंदु A के उत्तर की ओर 12 मीटर की दूरी पर है। बिंदु B, बिंदु C के पश्चिम की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु D के उत्तर की ओर 20 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु E के पूर्व की ओर 15 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु E के उत्तर की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु G, बिंदु F के पूर्व की ओर 5 मीटर की दूरी पर है।
Q1. यदि एक व्यक्ति बिंदु G से चलना शुरू करता है, तो वह पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(e) C
Q2. यदि बिंदु U, बिंदु A के दक्षिण की ओर 8 मीटर की दूरी पर है, तो बिंदु U और E के मध्य कितनी दूरी होगी?
(a) 9 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 4 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) 7 मीटर
Q3. बिंदु C, बिंदु E से किस दिशा की ओर है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम
Directions (4-8): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। J और K एक दूसरे के ठीक बाएँ स्थान पर बैठे हैं। M, K के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और M के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। P, L के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो K का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L का निकटतम पड़ोसी L के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। Y, P के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। Y के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। तीन से अधिक व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है।
Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन Y के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) P
(c) S
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति केंद्र के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q6. P के बाएँ से गिनने पर S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) Y-K
(b) K-P
(c) M-P
(d) L-S
(e) J-L
Q8. K के संदर्भ में Y का स्थान क्या है?
(a) दाएं से चौथा
(b) ठीक बाएँ
(c) बाएँ से दूसरा
(d) दाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-11): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके पश्चात कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए एवं फिर निर्धारित कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q9. कथन:
केवल कुछ दृश्य पुराने हैं।
सभी पुराने जूते हैं।
कोई जूता एक चप्पल नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ चप्पले दृश्य हैं।
II. सभी जूतों के दृश्य होने की संभावना है।
III. कम से कम कुछ चप्पले जूते हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन:
कोई रेडियो एक बुलेट नहीं है।
कोई पवित्र एक बुलेट नहीं है।
कुछ पवित्र भोजन हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई रेडियो पवित्र नहीं है।
II. कुछ भोजन बुलेट नहीं हैं।
III. सभी भोजन निश्चित रूप से पवित्र नहीं हैं।
(a) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करते हैं
(d) I, II और III सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. कथन:
सभी प्लेट टेबल हैं।
कोई टेबल एक टोस्ट नहीं है।
कुछ दरवाजे टोस्ट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ दरवाजे निश्चित रूप से टेबल नहीं हैं।
II. कुछ प्लेट के दरवाजे होने की संभावना है।
III. कोई प्लेट टोस्ट नहीं है.
(a) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करते हैं
(d) I, II और III सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
AC24 EG20 JL15 ______
(a) OQ10
(b) PR9
(c) NP11
(d) MQ10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रोहन की रैंक नीचे से 21 और अरुण, रोहन से 2 रैंक नीचे है, तो शीर्ष से अरुण की रैंक क्या है?
(a) 21
(b) 22
(c) 25
(d) 24
(e) 20
Q14. शब्द “SUPERNATURAL” में कितने वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) पाँच से अधिक
Q15. यदि दिया गया व्यंजक “M=Z>S =L<K≥Q=D>C >W=O> I” निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से असत्य होगा?
(a) L < M
(b) K > S
(c) O < Q
(d) K ≥ C
(e) I < D
SOLUTIONS: