Latest Hindi Banking jobs   »   Sadbhavana Diwas 2020 : सद्भावना दिवस...

Sadbhavana Diwas 2020 : सद्भावना दिवस इतिहास, महत्व

 

Sadbhavana Diwas 2020 : सद्भावना दिवस इतिहास, महत्व | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Sadbhavana Diwas 2020 : हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस रूप में मनाया जाता है. यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (former Prime Minister Rajiv Gandhi) को श्रद्धांजलि देने और सद्भावना के भाव का विस्तार करने के लिए मनाया जाता है. आज यानी  20 अगस्त 2020 को राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती मना रहे हैं. इस दिन  राजीव गांधी के करीबी परिवार के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं.  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उनकी मृत्यु के एक साल बाद 1992 में राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार(Rajiv Gandhi Sadbhavana Award) की स्थापना की थी. 

यह भी देखें – 

सदभावना दिवस का महत्व (What is the significance of celebrating Sadbhavana Diwas?)

हर साल यह दिन स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में मनाया जाता है, जो 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे. उनका हमेशा एक विकसित राष्ट्र का सपना था, जिसके लिए उन्होंने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy in 1986) सहित कई कार्य किए, लाइसेंस राज को कम किया और पंचायती राज की शुरुआत की. उनके द्वारा राष्ट्र के विकास में दिया गया योगदान वर्तमान में हमें लाभान्वित कर रहा है. देश के प्रति उनके समर्पण और देश के विकास के लिए उनके द्वारा किये गए सामाजिक और आर्थिक कार्यों को इस दिन के माध्यम से याद किया जाता है. 

यह भी पढ़ें –

सदभावना शपथ ( Sadbhavana Pledge)

सद्भावना दिवस के अवसर पर, प्रत्येक भारतीय हर साल एक प्रतिज्ञा लेता है ताकि राजीव गांधी के सपने एक बार सच हो सकें, जिससे हम उज्जवल और बेहतर कल की ओर अग्रसर हैं. प्रतिज्ञा कुछ इस तरह की है “मैं इस गंभीर प्रतिज्ञा को लेता हूं कि मैं जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र की परवाह किए बिना देश के सभी लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए काम करूंगा. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना बातचीत और संवैधानिक साधनों के माध्यम से हमारे बीच सभी मतभेदों को हल करूंगा ”


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
Sadbhavana Diwas 2020 : सद्भावना दिवस इतिहास, महत्व | Latest Hindi Banking jobs_3.1