तार्किक क्षमता की तैयारी परीक्षा में आपके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है. Adda247 आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें. आज 8 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Puzzle and Direction Sense सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं (भूतल की संख्या 1, इसके ठीक ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार शीर्ष मंजिल तक जिसे संख्या 8 दी गई हैं.) लेकिन यह आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों. S चौथी मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. S और R के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. V किसी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है. R और P के मध्य एक व्यक्ति रहता है, P, जो T के ठीक नीचे रहता है. U और Q के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, U और P के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के समान है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी मंजिल U से सम्बंधित है?
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) सातवीं
(d) पहली
(e) दूसरी
Q2. S और R के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. यदि सभी व्यक्तियों के स्थान को वर्णमाला क्रम में शीर्ष से तल की ओर व्यवस्थित किया जाए तो कितने व्यक्तियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से उनकी व्यवस्था पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं?
(a) Q
(b) P
(c) U
(d) R
(e) V
Q5. R, P से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार S, V से सम्बंधित है, तो इसी पैटर्न के आधार पर U का संबध किससे होगा?
(a) Q
(b) W
(c) V
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-7): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति बिंदु A से चलना शुरू करता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए उत्तर दिशा में 5 मीटर चलता है. बिंदु Y से वह पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 4 मीटर चलता है. अब वह तीन बार क्रमिक रूप से दाएं मुड़ता है और बिंदु L पर पहुँचने के लिए क्रमशः 6 मीटर, 7 मीटर और 9 मीटर चलता है. बिंदु L से, वह दाएं मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 3 मीटर चलता है.
Q6. बिंदु X और बिंदु A के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 3 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 1 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु J, बिंदु K के 15 मीटर पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 6 मीटर दक्षिण में है. बिंदु I, बिंदु H के 18 मीटर पश्चिम में है. बिंदु J, बिंदु I के 12 मीटर उत्तर में है. बिंदु H, बिंदु G के 6 मीटर दक्षिण में है, बिंदु G जो बिंदु F के 8 मीटर पूर्व में है. बिंदु M, बिंदु K के दक्षिण में और बिंदु I के पश्चिम में है.
Q8. बिंदु F से बिंदु I के मध्य की न्युनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 7 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु F के सन्दर्भ में, बिंदु K किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु M और बिंदु H के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 38 मीटर
(b) 27 मीटर
(c) 32 मीटर
(d) 30 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को पढ़िए और उचित उत्तर चुनिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q11. कथन: X≥M≥B>Z<D<Y=O>W
निष्कर्ष I: Z<X II: W>D
Q12. कथन: D≥R=Q≤P≤F>E>I<L>C
निष्कर्ष I: R<F II: E>C
Q13. कथन: H≤M≤K>D=P≥R≥T=N
निष्कर्ष I: D=N II: N<D
Q14. कथन: Q>X>D=M>K≤L=E<C
निष्कर्ष I: M<C II: K<Q
Q15. कथन: T>P>B≥W<N≤H=G>K≥O
निष्कर्ष I: W<T II: H>O
Solution: