Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
ग्यारह व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K इस प्रकार बैठे हैं जिस से कुछ व्यक्तियों का मुख उत्तर में और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है. दो क्रमागत व्यक्तियों से अधिक व्यक्तयों का मुख समान दिशा में नहीं है. वर्ण क्रम अनुसार कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं (अर्थात B, A और C के आसन्न नहीं बैठा और इसी प्रकार आगे).
D किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख दक्षिण की ओर है. D और J के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. दोनों छोरों पर बैठे व्यक्तियों का C के मुख की समान दिशा में है, जो की पंक्ति में मध्य में है. C के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की सख्या J के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों से एक अधिक है. दोनों C और J का मुख विपरीत दिशा की ओर है. J और K के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, जिसका मुख C के समान दिशा की ओर है. E और H एक दूसरे के पडोसी हैं. दोनों G और I एक दूसरे के ठीक दायें हैं, उनमें से एक व्यक्ति C के अगला है. E और G के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. D के निकटतम पडोसी का मुख समान दिशा की ओर है. A, D का पडोसी नहीं है. चार से अधिक व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर नहीं है.
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म B के निकटतम पड़ोसियों के युग्म को दर्शाता है?
(a) A-B
(b) G-D
(c) H-D
(d) J-C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह बनाते हैं निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) H
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म छोरों पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) D-E
(b) A-B
(c) F-A
(d) G-B
(e) A-C
Q5. निम्नलिखित में से कौन H के दायें से 5वें स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यान पूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये
Q6. कथन:
कुछ लाल नीले हैं.
कुछ नीले हरे हैं.
कुछ हरे पीले हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पीले लाल हो सकते हैं.
II. कोई नीला पीला नहीं है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है.
Q7. कथन:
कोई स्काई स्टार नहीं है.
सभी स्टार मून हैं.
कोई मून सन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मून स्काई नहीं हैं.
II. कुछ सन स्काई हो सकते हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है.
Q8. कथन:
कुछ शूज बेल्ट हैं.
सभी बेल्ट शर्ट हैं.
सभी शर्ट पैंट हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी पैंट के बेल्ट होने की संभावना है
II. कुछ शर्ट बेल्ट नहीं है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है.
Q9. कथन:
कुछ साल्ट लेमन हैं.
सभी लेमन सुगर हैं.
कुछ सुगर वाटर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ साल्ट के सुगर होने की संभावना है.
II. कुछ वाटर के लेमन होने की संभावना है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है.
Q10. कथन:
कुछ पेन इरेज़र हैं.
सभी इरेज़र पेंसिल हैं.
कोई मार्कर पेन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेंसिल मार्कर हो सकते हैं.
II. कुछ पेंसिल मार्कर नहीं हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है
Directions (11-15) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति 2 समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं जिस से प्रत्येक पंक्ति में 5 व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में T, Q, R, S और P बैठे हैं और उनका मुख दक्षिण की ओर है और दूसरी पंक्ति में E, D, A, B और C बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. वे सभी विभिन्न महीनो में पैदा हुए हैं अर्थात जनवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर लेकिन आवश्यक नहीं है की इसी क्रम में हों.
मई में पैदा हुआ व्यक्ति उस से ठीक पहले पैदा हुए व्यक्ति के विकर्णत: विपरीत बैठा है, जो की किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है.T, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा हबी जो नवम्बर में पैदा हुआ है. उनमें से कोई एक अनितं छोर पर बैठा है. सितम्बर में पैदा हुए व्यक्ति का मुख दिसम्बर में पैदा हुए व्यक्ति के सामने है. E और D के मध्य एक व्यक्ति बैठा है उनमें से कोई भी व्यक्ति सितम्बर में पैदा नहीं हुआ है. C, A के बाएं बैठा है जो की मई में पैदा हुआ है.B 30 दिन वाले महीने में पैदा नहीं हुआ है. S जुलाई में पैदा हुआ है और उस व्यक्ति के सामने बैठा है जो 31 दिन वाले महीने में पैदा हुआ है. R, Q के दायें से दूसरे स्थान पर है. R, B के सामने नहीं बैठा है. दिसम्बर में पैदा होने वाला व्यक्ति अगस्त में पैदा होने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं है. T, 31 दिन वाले महीने में नहीं पैदा हुआ है. B के ठीक दायें बैठने वाला व्यक्ति B के बाद पैदा हुआ है और वह E नहीं है. वह व्यक्ति जो A के ठीक बाद पैदा हुआ है वह उस पंक्ति के छोर पर बैठा है जिसमें दिसम्बर में पैदा होने वाला व्यक्ति बैठा है.
Q11. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का मुख उस व्यक्ति के सामने है जो अगस्त में पैदा हुआ है?
(a)R
(b) S
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. R निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ है?
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(c) जुलाई
(d) जून
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा सही मेल को दर्शता है?
(a)D-अक्टूबर
(b) S-जून
(c) A-जुलाई
(d) T-अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. E निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ था?
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(c) जुलाई
(d) दिसम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा P के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) R, P के दायें बैठा है
(b) A का मुख P के सामने है
(c) P अक्टूबर में पैदा हुआ था
(d) निम्नलिखित में से कोई सही नहीं है
(e) सभी सही हैं