Following the study plan for SBI PO Preliminary Examination 2018, the second week starts with practice questions on Puzzles and coding-decoding. To ensure proper preparation of the section we advise you to go through all the questions sincerely and try to attempt each one of them. Afterward, match your solutions and the approach with the one that would be provided later. Practice more and more questions on the same section to enhance your grip over the topics. Following is the Reasoning Ability quiz to help you practice with the best of latest pattern questions.
सात डिब्बे P, Q, R, S, T, U और V, तख्तों पर रखे हैं जो एक के ऊपर एक आधार से शीर्ष तक इस प्रकार रखे हैं कि सबसे नीचे रखे तख्ते की संख्या 1 है और उससे ऊपर रखे तख्ते की संख्या 2 है और आगे भी इसी प्रकार शीर्ष तक तख्ते हैं शीर्ष पर रखे तख्ते की संख्या 7 है, एक तख्ते पर केवल एक डिब्बा रखा है। सभी डिब्बों में टॉफियों की संख्या अलग-अलग अर्थात 10, 16, 18, 22, 25, 9 और 30 है। यह आवश्यक नहीं है कि दी गई सभी जानकारी समान क्रम में हो। डिब्बा-R के ऊपर उतने ही डिब्बे रखे हैं जितने डिब्बा-R के नीचे रखे हैं। जिस डिब्बे में 10 टॉफी हैं तथा डिब्बा-T के बीच तीन डिब्बे रखे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी शीर्ष पर और सबसे नीचे नहीं रखा है। डिब्बा-R में 9 या 30 टॉफी नहीं हैं। डिब्बा-T में टॉफियों की संख्या, एक सम संख्या और एक पूर्ण वर्ग में है। डिब्बा-P और जिस डिब्बे में टॉफियों की संख्या एक पूर्ण वर्ग में हैं, इनके बीच केवल एक डिब्बा रखा है। डिब्बा-P न तो शीर्ष पर रखा है न ही सबसे नीचे रखा है। डिब्बा Q और P में टॉफियों की संख्या के बीच अंतर 3 है। डिब्बा S और V में टॉफियों की कुल संख्या 19 है। Q में टॉफियों की संख्या, सम संख्या में नहीं है। डिब्बा-S एक सम संख्या वाले तख्ते पर रखा है। P एक विषम संख्या वाले तख्ते पर रखा है। जितने डिब्बे, S और P के बीच में है उतने ही डिब्बे, S और Q के बीच में हैं। डिब्बा-V पांचवें तख्ते से नीचे एक विषम संख्या वाले तख्ते पर रखा है। R में कम से कम दो डिब्बों से कम संख्या में टॉफी हैं। डिब्बा-U सबसे नीचे के तख्ते पर नहीं रखा है।
Q1. किस डिब्बे में 30 टॉफियाँ हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) U
(e) T
Q2. जिस डिब्बे में 25 टॉफियाँ हैं, उसके ऊपर कितने डिब्बे रखे हैं?
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. डिब्बा Q और P के बीच कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) U-16
(b) S-22
(c) R-30
(d) P-18
(e) Q-25
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) Q-25
(b) U-10
(c) P-25
(d) V-22
(e) R-30
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘he who knows truth’ को ‘76 45 ha 16’ के रूप में लिखा जाता है,
‘truth is a good servant’ को ‘16 10 la sa ox’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Clever knows truth’ को ‘16 ha kl’ के रूप में लिखा जाता है,
‘who is servant of Clever’ को ‘kl 10 45 ze ox’ के रूप में लिखा जाता है,
(सभी कूट 2 अंकों की संख्या और 2 वर्णों में हैं)
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘la’ किसका कूट रूप है?
(a) Truth
(b) is
(c) a
(d) good
(e) या तो (c) या (d)
Q7. ‘servant’ के लिए क्या कूट है?
(a) kl
(b) ox
(c) 10
(d) ze
(e) या तो (b) या (c)
Q8. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘a good servant’ है?
(a) la sa 10
(b) sa la ox
(c) ox sa 10
(d)या तो (a) या (b)
(e) 16 10 la
Q9. कूट ‘45’ किसे निरुपित करता है?
(a) who
(b) knows
(c) ha
(d) Truth
(e) या तो a या c
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘he’ के लिए क्या कूट है?
(a) 76
(b) ha
(c) 45
(d) 16
(e) 10
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
9 मित्र A, B, C, D, E, F, G, H और I, एक 9 मंजिला इमारत के अलग-अलग तलों पर रहते हैं। भूतल की संख्या 1 है और उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है और आगे भी इसी प्रकार शीर्ष तल की संख्या 9 है। इनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न देशों से संबंधित है अर्थात भारत, भूटान, नेपाल, चीन, कंबोडिया, कोलंबो, उलान बटोर, अफ्रीका और ईरान, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। F उस व्यक्ति के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है, जो भूटान से सम्बंधित है। जो व्यक्ति भूटान से संबंधित है, वह एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। कोलंबो और नेपाल से सम्बंधित व्यक्तियों के बीच केवल तीन मित्र रहते हैं। E, C के ठीक ऊपर रहता है। E नेपाल से संबंधित नहीं है। B और जो व्यक्ति कंबोडिया से है इनके बीच केवल दो मित्र रहते हैं। जो व्यक्ति कंबोडिया से संबंधित है वह उस तल के नीचे रहता है जिस पर B रहता है। H, अफ्रीका से संबंधित है और वह तल संख्या 8 पर रहता है। जो व्यक्ति भारत से सम्बंधित है, वह B क ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाले तल पर नहीं रहता है। जिस तल पर A रहता है उसके ऊपर केवल पांच व्यक्ति रहते हैं। A और जो व्यक्ति कोलंबो से संबंधित है, इनके बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। D, A के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रहता है। G चीन से संबंधित नहीं है। I इरान से संबंधित है तथा वह H के ठीक ऊपर रहता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या 7 पर रहता है?
(a) A
(b) D
(c) B
(d) H
(e) G
Q12. तल संख्या-6 और A के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति ‘उलन बटोर’ से संबंधित है?
(a) G
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) B-इरान
(b) F-भूटान
(c) G-उलन बटोर
(d) D-अफ्रीका
(e) H-चीन
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति नेपाल से संबंधित है और वह किस तल पर रहता है?
(a) 8-H
(b) 6-D
(c) 5-G
(d) 6-B
(e) इनमें से कोई नहीं