H, A, B, U, L, S और E सात राजनेता है उनमें से प्रत्येक विभिन्न राजनैतिक दल से संबंधित है अर्थात CPT, JBP, WPC, CTA, ARA, CIN और HAM लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे एक इमारत की I से VII तक विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सबसे नीचे वाले तल की संख्या I है, और इसके ऊपर वाले की संख्या II और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल VII तक. U, IV मंजिल पर रहता है लेकिन वह न तो ARA न ही CTA दल से संबंधित है. L, CPT दल से संबंधित है लेकिन वह II और VI तल पर नहीं रहता है. H, I मंजिल पर रहता है. E, HAM दल से संबंधित है. B, VII मंजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो CTA दल से संबंधित है वह II मंजिल पर रहता है. A, V मंजिल पर रहता है और वह CIN दल से संबंधित है. वह व्यक्ति जो JBP दल से संबंधित है वह VII पर रहता है.
Q1. B की मंजिल और शीर्ष मंजिल के मध्य कितनी मंजिलें है?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B निम्नलिखित में से किस राजनैतिक दल से संबंधित है?
(a) CTA
(b) CPT
(c) ARA
(d) WPC
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा समूह क्रमागत मंजिलों पर रहता है?
(a) BHA
(b) SUL
(c) EAU
(d) ABS
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन JBP दल से संबंधित है?
(a) B
(b) S
(c) H
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. S और E के मध्य कितनी मंजिलें हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘down on goes below ground the’ को ‘ti cu ko mo je pe’ लिखा जाता है,
‘the looser down’ को ‘de cu ko’ लिखा जाता है,
‘looser some the’ को ‘cu pa de’ लिखा जाता है
and ‘down goes take the’ को ‘cu ti ko su’ लिखा जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा ‘ground’ का कूट है?
(a) je
(b) ti
(c) mo
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘su’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) down
(b) goes
(c) below
(d) take
(e) निर्धारित नही किया जा सकता
Q8. ‘the take down’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) su cu ti
(b) su ko cu
(c) ti ko cu
(d) ko mo su
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा ‘down should goes take the’ का संभावित कूट हो सकता है?
(a) cu ti ko su ye
(b) ye ti su ko mo
(c) cu ti mo su ye
(d) ti ko cu ye je
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘looser’ के लिए कूट क्या है?
(a) je
(b) Pe
(c) mo
(d) या तो ‘je’ या ‘pe’
(e) de
Direction (11–15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य दिए गए कथनों में संबंध दर्शाया गया है. दिए गए कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.