Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 19th April

प्रिय पाठको,
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये: 


सात किसान चार किसानों ने चार अलग-अलग महीनों में अर्थात मार्च, जून, सितंबर और नवंबर में सात अलग-अलग फल बेचते हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न फल बेचता है अर्थात लिची, संतरा, आम, अमरूद, अनानस, अंगूर और केला. D को न संतरे न ही अंगूर बेचता है. आम F द्वारा नहीं बेचा जाता है. G सितम्बर के महीने में अमरुद बेचता है. आम, नवम्बर के महीने में नहीं बेचे जाते हैं. न तो C न ही E आम बेचता है. F जून के महीने में फल बेचता है. B जून के महीने में फल बेचता है. E अंगूर नहीं बेचता है. आम और लीची एक ही महीने में बेचे गये थे. A मार्च के महीने में केले बेचता है. अमरुद सितम्बर में बेचे जाते हैं. मार्च के महीने में केवल एक व्यक्ति फल बेचता है. संतरे और अनानास एक ही महीने में बेचे जाते हैं. E सितम्बर के महीने में फल नहीं बेचता है. D नवम्बर में फल बेचता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा फल जून के महीने में बेचा जाता है?
(a) लीची
(b) आम
(c) अनानास
(d) दोनों लीची और आम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति D के समान महीने में फल बेचता है?
(a) C
(b) E
(c) या तो G या E
(d) G
(e) कोई नहीं

Q3. संतरा और अनानास निम्नलिखित में से किस महीने में बेचे जाते हैं?
(a) मार्च
(b) जून
(c) नवम्बर
(d) नवंबर और सितंबर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति G के साथ समान महीने में फल बेचता है?
(a) D
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा फल A, C और E द्वारा क्रमश: बेचे जाते हैं?
(a) केला, अंगूर और संतरा
(b) केला, संतरा और अनानास
(c) केला, Pineapple और लीची
(d) केला, लीची और संतरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
 ‘loud of Speaker minister’ को `ga gmo til su’ लिखा जाता है
‘hard false loud promise on’, को ‘kil zo gmo ye na’ लिखा जाता है
 ‘minister false political energy’ को `zo ra til da’ लिखा जाता है
and ‘political conclude of promise’ को `da ga nic kil’ लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘on’ का कूट क्या है? 
(a) ye
(b) na
(c) zo
(d) या तो na या zo
(e) या तो ye या na

Q7. `su’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) minister
(b) loud
(c) of
(d) Speaker
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘energy loud conclude’ का कूट क्या है?  
(a) nic ye til
(b) gmo ra nic
(c) ra ga gmo
(d) da ra nic
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. `kil til na’ किसका कूट है? 
 (a) promise of loud
 (b) hard loud promise
 (c) minister promise hard
 (d) minister promise on
 (e) या तो (c) या (d)

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा ‘beyond limits of loud’ का कूट हो सकता है? 
(a) ga zo til da
(b) ga ba gmo nee
(c) ga ba nic kil
(d) gmo ba til ra
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिनके नीचे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:

Q11. कथन:
a. सभी जूते लेस हैं.
b. कोई लेस इंक नहीं है.
c. सभी इंक टाइगर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ लेस जूते हैं.
II. सभी लेस जूते हैं.
III. कुछ टाइगर लेस हैं.
IV. सभी टाइगर इंक हैं.
(a) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(b) केवल या तो I या II सत्य है
(c) केवल या तो III या IV सत्य है
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. कथन:
a. कुछ पिंक सिंक हैं. 
b. सभी सिंक केज हैं. 
c. कुछ केज पिंक नहीं हैं. 
निष्कर्ष:
I. कुछ केज पिंक हैं. 
II. सभी पिंक केज हैं. 
III. सभी सिंक पिंक हैं.
IV. सभी केज पिंक हैं. 
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं

Q13. कथन:
a. कुछ बस ट्रक हैं. 
b. सभी ट्रक ट्रेन हैं.
c. कुछ ट्रेन कार हैं. 
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्रेन बस हैं. 
II. कुछ कार बस हैं.
III. कुछ कार ट्रक हैं.
IV. कुछ ट्रक बस हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल IV अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) दोनों I और IV अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं

Q14.  कथन:
a. सभी पिलो चावल हैं. 
b. कुछ सॉस चावल हैं.
c. सभी पेन सॉस हैं. 
निष्कर्ष:
I. कुछ सॉस पिलो हैं.  
II. कुछ पेन चावल हैं. 
III. कुछ चावल पिलो हैं.
IV. कोई पेन चावल नहीं है. 
(a) केवल या तो II या IV और III अनुसरण करता है
(b) केवल या तो II या IV और I अनुसरण करते हैं
(c) केवल या तो I या II और IV अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) सभी अनुसरण करते हैं

Q15. कथन:
a. सभी डक बैल हैं.
b. कोई बैल फूल नहीं है.
c. सभी फूल फल हैं. 
निष्कर्ष:
I. कोई डक फूल नहीं है. 
II. कुछ फल फूल हैं.
III. कुछ बैल डक हैं. 
IV. कुछ डक फूल हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैंs
(b) केवल या तो I या II और III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल या तो I या IV और दोनों II और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल या तो I या IV और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं




Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 19th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 19th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 19th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 19th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1