Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March

Topic: Puzzle, Coding-Decoding, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ बॉक्स J, K, L, M, N, O, P और Q एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं। बॉक्स K और बॉक्स N के बीच में दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स Q को बॉक्स N के ठीक नीचे रखा गया है। बॉक्स P और बॉक्स L के बीच एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स M को N के ऊपर के किसी एक स्थान पर और बॉक्स O के नीचे किसी स्थान पर रखा गया है लेकिन ठीक ऊपर या नीचे नहीं। बॉक्स J और बॉक्स O को बॉक्स P के ऊपर नहीं रखा गया है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, बॉक्स L के ठीक नीचे रखा गया है?
(a) N
(b) Q
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, बॉक्स N के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) Q
(b) L
(c) M
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बॉक्स O और N के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q4. बॉक्स M का क्या स्थान है?
(a) शीर्ष से तीसरा
(b) शीर्ष से दूसरा
(c) भूतल से तीसरा
(d) भूतल से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) P-L
(b) O-K
(c) N-M
(d) L-N
(e) Q-J

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में
‘where house plan army’ को ‘nl am hr ou’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ball house birth data’ को ‘tm rb lb hr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘army plan register already’ को ‘ed nl am tr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘fade plan data ball’ को ‘tm lb nl dm’ के रूप में लिखा जाता है।

Q6. ‘Fade’ के लिए क्या कूट है?
(a) dm
(b) nl
(c) lb
(d) tm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘already house plan’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) ed hr rb
(b) tr nl hr
(c) rb hr tr
(d) ed nl hr
(e) या तो (b) या (d)

Q8. ‘Register’ के लिए क्या कूट है?
(a) tr
(b) am
(c) nl
(d) ed
(e) निर्धीरित नहीं किया जा सकता

Q9. ‘rb’ का क्या अर्थ है?
(a) House
(b) Ball
(c) Birth
(d) Data
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘Plan’ के लिए क्या कूट है?
(a) am
(b) hr
(c) lb
(d) nl
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q11. पांच व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S और T हैं. यदि S, T और P से छोटा है. Q, T से लम्बा है, T जो P से लंबा नहीं है. Q, केवल दो व्यक्तियों से लंबा है. P सबसे लंबा नहीं है, तो उनमें से दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
J, K, L, M, N और O एक परिवार के छ: सदस्य हैं. परिवार में पुरुष और महिलाओं की संख्या समान है. J, M का पुत्र है और N, J की पुत्री है. K, L की संतान है, L जो N की माँ है. O, K की पैटेर्नल ग्रैंडमदर है.

Q12. O, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्रवधू
(b) सास
(c)माँ
(d)ससुर
(e)पिता

Q13.K, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पिता
(c) पुत्र
(d) ग्रैंडसन
(e) ग्रैंडडॉटर

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: मित्र A, B, C, D, E और F में से प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. E को A से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. C को F से कम अंक प्राप्त होते हैं. तीन से अधिक व्यक्तियों को B से कम अंक प्राप्त होते हैं. E को C से अधिक अंक प्राप्त नहीं होते हैं. A को सबसे कम अंक प्राप्त नहीं होते हैं और F को अधिकतम अंक प्राप्त नहीं होते हैं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त होते हैं उसे 60 अंक प्राप्त हुए हैं.

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति चौथे सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि C को 80 अंक प्राप्त होते हैं, तो E के अंक कितने हो सकते हैं?
(a) 63 अंक
(b) 70 अंक
(c) 52 अंक
(d) या तो (a) या (b)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solutions

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 10th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Coding-Decoding, Miscellaneous