Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए
हैं, जिसका अनुसरण तीन
निष्कर्षों I, II और III द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग
होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय
कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण नहीं करता है|
हैं, जिसका अनुसरण तीन
निष्कर्षों I, II और III द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग
होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय
कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण नहीं करता है|
उत्तर दीजिये–
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण नहीं करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण नहीं करता है.
(c) यदि केवल निष्कर्ष III
अनुसरण नहीं करता है.
अनुसरण नहीं करता है.
(d) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण नहीं करते हैं.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q1. कथन : कुछ कॉपी टेबल है.
कोई टेबल डेस्क नहीं है.
सभी डेस्क पेंसिल
है.
है.
निष्कर्ष: I. कुछ टेबल के डेस्क
न होने की संभावना है.
न होने की संभावना है.
II.कुछ पेंसिल टेबल नहीं है.
III. सभी कॉपी डेस्क है.
Q2. कथन : सभी केले लीची है.
सभी सेब लीची है.
कोई सेब लाल नहीं
है.
है.
निष्कर्ष: I. कुछ केले लीची है.
II. कुछ लाल सेब नहीं है.
III.सभी लाल के सेब होने की संभावना
है.
है.
Q3. कथन : सभी कुते भेडियें है.
सभी टाइगर भेडियें है.
कुछ टाइगर चीते है.
निष्कर्ष:
I. कोई कुत्ता टाइगर नहीं है.
I. कोई कुत्ता टाइगर नहीं है.
II. कुछ भेडियों के
चीता होने की संभावना है.
चीता होने की संभावना है.
III. कुछ भेडिये कुत्ते
है.
है.
Q4. कथन : सभी शूगर स्वीट है.
कोई साल्ट स्वीट
नहीं है.
नहीं है.
कोई साल्ट बिटर
नहीं है.
नहीं है.
निष्कर्ष: I. कोई शुगर साल्ट
नहीं है.
नहीं है.
II. कोई स्वीट बिटर है.
III. कुछ स्वीट के साल्ट होने की संभावना है.
Q5. कथन : सभी लव ब्लाइंड है.
कुछ फैथ ब्लाइंड है.
कुछ फैथ ट्रस्ट है.
निष्कर्ष:
I. कोई ब्लाइंड लव नहीं है.
I. कोई ब्लाइंड लव नहीं है.
II. कुछ ब्लाइंड लव है.
III.कुछ फैथ के लव होने की संभावना
है.
है.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण दो निष्कर्षों I
और II द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए
निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
और II द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए
निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
उत्तर दीजिये–
(a) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न तो निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
Q6. कथन : कुछ प्राइस कॉस्ट है.
कुछ कॉस्ट अमाउंट
है.
है.
सभी अमाउंट एक्सपेंस है.
निष्कर्ष: I. कम से कम कुछ
अमाउंट प्राइस है.
अमाउंट प्राइस है.
II. सभी अमाउंट के प्राइस होने की संभावना है.
Q7. कथन : सभी इनविटेशन रिजेक्शन है.
कुछ इनविटेशन सेलिब्रेशन है.
कोई रिजेक्शन अट्रैक्शन नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ सेलिब्रेशन रिजेक्शन है.
II. सभी सेलिब्रेशन रिजेक्शन है.
Q8. कथन : सभी ग्रेड स्केल है.
सभी स्केल केटेगरी है.
निष्कर्ष: I. सभी ग्रेड केटेगरी है.
II.
सभी केटेगरी स्केल है.
सभी केटेगरी स्केल है.
Q9. कथन : सभी मेटल लिक्विड है.
सभी लिक्विड एलाय
है.
है.
कोई एलाय वुड नहीं है.
निष्कर्ष: I. सभी वुड के मेटल
होने की संभावना है.
होने की संभावना है.
II. सभी मातल के वुड होने की संभावना है.
Q10. कथन : कुछ मेटल लिक्विड है.
सभी लिक्विड एलाय है.
कोई एलाय वुड नहीं है.
निष्कर्ष: I. कोई लिक्विड वुड
नहीं है.
नहीं है.
II. कम से कम कुछ मेटल एलाय है.
Directions
(11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण दो निष्कर्षों I और II द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग
होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
(11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण दो निष्कर्षों I और II द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग
होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
उत्तर दीजिये–
(a)
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न तो निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन : कोई पेन कलर नहीं है.
सभी कलर पेपर है.
कुछ पेपर कैप है.
निष्कर्ष: I. सभी पेन कैप होने की संभावना है.
II. सभी कलर के कैप होने की संभावना है.
Q12. कथन : कोई पेन कलर नहीं है
सभी कलर पेपर है.
कुछ पेपर कैप है.
निष्कर्ष: I. कुछ पेपर के कलर नहीं होने की संभावना है.
II. कुछ पेपर पेन नहीं है.
Q13. कथन : सभी बुक नोबल है.
कोई पेज कवर नहीं है.
कुछ पेज कवर है.
निष्कर्ष: I. सभी बुक निश्चित रूप से पेज नहीं है.
II.
कोई नोबल पेज नहीं है.
कोई नोबल पेज नहीं है.
Q14. कथन : सभी बुक नोबल नहीं है.
कोई पेज नोबल नहीं है.
कुछ पेज कवर है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कवर नोबल नहीं है.
I. कुछ कवर नोबल नहीं है.
II.कोई बुक पेज नहीं है.
Q15. कथन : कुछ अध्यापक डॉक्टर है.
कुछ डॉक्टर वैज्ञानिक है.
निष्कर्ष: I. कुछ डॉक्टर अध्यापक है.
II. कुछ अध्यापक वैज्ञानिक नहीं है.
Solutions
1. Ans.(e)
2. Ans.(c)
3. Ans.(d)
4. Ans.(e)
5. Ans.(a)
6. Ans.(d)
7. Ans.(e)
8. Ans.(e)
9. Ans.(e)
10. Ans.(b)
11. Ans.(c)
12. Ans.(b)
13. Ans.(e)
14. Ans.(e)
15. Ans.(a)