Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions on Blood Relation for...

Reasoning Questions on Blood Relation for SBI Clerk Prelims Exam 2018

प्रिय पाठको,
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions in Hindi for SBI Clerk Prelims PO Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

J+K का अर्थ है J, K का भाई है
J@K का अर्थ है J, K की बहन है
J$K का अर्थ है J, K की माता है
J-K का अर्थ है J, K के पिता है
Q1. S-P@M$O+K में , ‘K’ किस प्रकार ‘S’ से सम्बंधित है?
(a) पोता
(b) पोती
(c) दादा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. M+S-P$N@T में, ‘S’ किस प्रकार ‘N’ से सम्बंधित है?
(a) नाना
(b) दादा
(c) दादी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (3-4): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है’. 
‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B की माता है’. 
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’. 
`A % B’ का अर्थ है ‘A, B का पुत्र है’. 
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘N, V का भाई है’ इंगित करता है? 
(a) N$C@R$V
(b) N%C@R$V
(c) V%C@R$N
(d) V$C@R$N
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि समीकरण P @ Q % R # S है, तो P किस प्रकार S से सम्बंधित है? 
(a) ब्रदर इन-लॉ
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) भाई 
(d) कहा नहीं जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (5-6): प्रत्येक प्रश्न नीचे दी गयी जानकारी पर आधारित है:
A + B का अर्थ है A, B की माता है.
A – B का अर्थ है A, B की बहन  है.
A * B का अर्थ है A, B का पिता है.
A β B का अर्थ है A, B का भाई है.
Q5. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘Q, P के दादा है’?
(a) P + N * M * Q
(b) Q * N * M + P
(c) Q β M β N * P
(d) R – P – M β Q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘N, M का मामा है’?
(a) N β P – L + E – M
(b) N – Y + A β M
(c) M – Y * P – N
(d) N β C + F * M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. यदि A $ B का अर्थ A, B का भाई है; A @ B का अर्थ है A, B की पत्नी है; A # B का अर्थ है A, B की पुत्री है और A * B का अर्थ A, B का पिता है, निम्नलिखित में से कौन ‘U, P के फादर इन लॉ है’ इंगित करता है?
(a) P @ Q $ T # U * W
(b) P @ W $ Q * T # U
(c) P @ Q $ W * T # U
(d) P @ Q $ T # W * U
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रश्न निम्न जानकारी पर आधरित है.
‘P@Q’ का अर्थ है ‘P, Q के माता है’
‘P$Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पुत्र है’.
Q8. यदि F#J*T$R@L, तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L, F का भाई है 
(b) F, L का बहन है
(c) F, J का भाई है
(d) L, J का भाई है 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन ‘R’, T की पुत्री है’ संबंध को दर्शाता है?
(a) R#F*B@T
(b) R#F*B$T
(c) T@B#R*F
(d) T@B#F*R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. M*H@D*K, निम्न K के साथ M के किस संबंध को दर्शाता है?
(a) माता
(b) पिता
(c) फादर-इन-लॉ
(d) बहन
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक परिवार के छ: सदस्य P, Q, R, S, T और U है. इस परिवार में दो विवाहित दम्पति है. Q, डॉक्टर है और T का पिता है. U, R का दादा है और कांट्रेक्टर है, S, T की दादी है और हाउसवाइफ है. यहाँ इस परिवार में एक डॉक्टर, एक कांट्रेक्टर, एक नर्स, एक हाउस वाइफ और दो छात्र है. R की माता नर्स है.
Q11. P का पति कौन है?
(a) R
(b) U
(c) Q
(d) S
(e) T
Q12. T की बहन कौन है?
(a) R
(b) U
(c) T
(d) जानकारी आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. P का व्यवसाय क्या है?
(a) डॉक्टर
(b) नर्स
(c) डॉक्टर या नर्स
(d) हाउसवाइफ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि D, E की पुत्री है जोकि F का पति है. D का विवाह B से हुआ है जोकि A का पिता है. H, G की पुत्री है जोकि  C का मामा है, C जोकि F की पुत्री है. तो E किस प्रकार C से सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) पिता
(e) कजिन
Q15. एक फोटो की तरफ केन्द्रित करते हुए एक व्यक्ति कहता है, “मेरा कोई भाई और बहन नहीं है परन्तु उस आदमी का पिता मेरे पिता का पुत्र है.”  वह किसकी फोटो है?
(a) स्वयं की
(b) उसके पुत्र की
(c) उसके पिता की 
(d) उसके दादा की
(e)उसके कजिन की



Reasoning Questions on Blood Relation for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1