Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
I, J, K, L, W, Y, M और N एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं और प्रत्येक व्यक्ति के मध्य समान दूरी है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
W, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. M, J के पुत्र के ठीक दायें बैठा है. केवल तीन व्यक्ति J के पति और M के मध्य बैठे हैं. केवल एक व्यक्ति J के पति और I के मध्य बैठा है. केवल रल्क व्यक्ति W और J के पुत्र के मध्य बैठा है. J, K के ठीक बाएं बैठा है. J का पिता L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. J के पिता और J के भाई के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं. J कि पुत्री N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. J कि बहन J कि माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. L, Y के ठीक दायें बैठा है.
Q1.दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) N, M का भाई है.
(b) Y और N के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं.
(c) K, J कि बहन के दायें से तीसरे स्थान पर है
(d) सभी विकल्प सही हैं.
(e) M, J का निकटतम पडोसी है.
Q2.निम्नलिखीत में से कौन J का भाई है?
(a) Y
(b) K
(c) L
(d) I
(e) M
Q3.दी गई बैठक व्यवस्था के अनुसार Y उसी प्रकार W से संबंधित है जिस प्रकार M, K से सबंधित है. तो उसी पैटर्न के अनुसार J निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) M
(b) N
(c) Y
(d) I
(e) L
Q4.J के पुत्र के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a) J का पिता
(b) M
(c) Y
(d) N
(e) J की माँ
Q5. Y, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) भांजी/भतीजी
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) आंटी
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
4 2 6 1 3 8 9 5 8 1 6 5 1 5 8 5 3 9 4 9 2 3 2 1 5 7 2 6 2 4 2 7 4
Q6. यदि सभी सम संख्या को व्यवस्था से हटा दिया जाए तो निम्न्लिखित में से कौन सा दायें छोर से सातवाँ होगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 9
(e) 7
Q7. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 2 हैं जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या है और ठीक बाद भी एक विषम संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e)तीन से अधिक
Q8. उपरोक्त श्रंखला में ऐसे कितने 1 हैं जिनके ठीक पहले एक सटीक वर्ग है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में कौन सा बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से छठा है?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से उन्नीसवें अंक के दायें से सातवाँ है?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन (A), (B), (C) और (D) दिए गए हैं जिनके ठीक बाद दो निष्कर्ष दिए I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन:
A. कुछ दूकान बजार हैं.
B. कुछ बजार झोपडी हैं.
C. कुछ झोपडी कमरे हैं.
D. कुछ कमरे इमारत हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ इमारत झोपडी हैं.
II. कुछ कमरे बजार हैं.
Q12. कथन:
A. सभी केक ब्रेड हैं.
B. कुछ ब्रेड फल हैं.
C. कुछ फल बिस्कुट हैं.
D. सभी बिस्कुट स्नैक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्नैक फल हैं.
II. कुछ केक फल हैं.
Q13. कथन:
A. सभी बीड्स रिंग हैं.
B. सभी पोल रिंग हैं.
C. सभी रिंग बंग्लेस हैं.
D. सभी गिलास बंग्लेस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बंग्लेस बीड्स हैं.
II. कुछ सभी रिंग पोल हैं.
Q14. कथन:
A. सभी सब्जी पौधे हैं.
B. कोई पौधा फूल नहीं है.
C. कुछ फल जंगल हैं.
D. सभी जंगल पेड़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेड़ पौधे हैं.
II. कोई पौधा पेड़ नहीं है.
Q15. कथन:
A. सभी चाक़ू हथोड़े हैं.
B. सभी हथोड़े पोल हैं.
C. सभी पोल स्टिक हैं.
D. कुछ स्टिक पेंसिल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हथोड़े पेंसिल हैं.
II. कुछ स्टिक चाक़ू हैं.