सात व्यक्ति सात विभिन्न मंजिलों पर शीर्ष से नीचे तक रहते हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और इसी प्रकार सातवीं मंजिल तक.
C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C और D के मध्य दो मंजिल हैं. G, F के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. F और A की मंजिल के मध्य दो मंजिलें हैं. A, G की मंजिल के किसी एक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. B, E के किस एक ऊपर वाले मंजिल पर रहता है. E न तो पहली न ही पांचवीं मंजिल पर रहता है.
Q1. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सातवीं मंजिल पर कौन रहता है?
(a) D
(b) C
(c) A
(d) B
(e) F
Q3. F और A के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. B के ठीक नीचे कौन रहता है?
(a) F
(b) H
(c) A
(d) E
(e) C
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से संबंधित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए पांच में से उस विकल्प का चयन करना है जो अन्य विकल्पों से भिन्न है?
(a) F
(b) D
(c) G
(d) B
(e) A
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ डब्बे – A, B, C, D, E, F, G, और H को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
D और B के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. A और H के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. डब्बे H को डब्बे B के ठीक नीचे रखा गया है. डब्बे B और डब्बे E के मध्य दो डब्बे रखे गए गए हैं. डब्बे C और डब्बे G के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. डब्बे C को तल पर रखा गया है. डब्बे F को डब्बे A के ठीक नीचे नहीं रखा गया है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा शीर्ष पर है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) F
(e) E
Q7. डब्बे D और डब्बे B के मध्य कितने डब्बे हैं?
(a) One
(b) Five
(c) Two
(d) Three
(e) No one
Q8. निम्न्लिखित में से कौन सा डब्बे तल से चौथा है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) G
(e) A
Q9. D और तल से तीसरे डब्बे के मध्य कितने डब्बे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा A का निकटतम पडोसी है?
(a) F
(b) B
(c) H
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘hope to see you’ को ‘ ar nr gr mr’ लिखा जाता है,
‘See you in party ’ को ‘ gr mr tr pr ’ लिखा जाता है,
‘hope you enjoy’ को ‘ ar mr er ’ लिखा जाता है,
‘party is good’ को ‘pr lr fr’ लिखा जाता है,
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘in’ का कूट क्या है
(a) ar
(b) gr
(c) tr
(d) fr
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘good’ का कूट क्या है
(a) lr
(b) ar
(c) tr
(d) Either (a) or (e)
(e) fr
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘hope’ का कूट क्या है
(a) pr
(b) fr
(c) fr
(d) ar
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.दी गई कूट भाषा में ‘party enjoy hard’ का संभावित कूट क्या है?
(a) pr er fr
(b) pr nr hr
(c) pr ar hr
(d) ar pr er
(e) pr er hr
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘in party’ का कूट क्या है
(a) ir tr
(b) pr mr
(c) pr tr
(d) ar gr
(e) इनमें से कोई नहीं