प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति L, M, N, O, P, Q और R को अलग अलग फूल पसंद है अर्थात. गुलाब, लिली, होली, जैस्मीन, डेज़ी, पोपी और आइवी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात फ़्रांस नांटेस, ल्योन, मार्सिले, टूलूज़, नाइस, स्ट्रासबर्ग और लिले परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
O को गुलाब पसंद नहीं है. P, नाइस और टूलूज़ से सम्बंधित नहीं है. P को डेज़ी फूल पसंद नहीं है. R को डेज़ी और पोपी फूल पसंद नहीं है. M को लिली पसंद नहीं है. न तो O न ही Q को पोपी फूल पसंद है.वह व्यक्ति जो स्ट्रासबर्ग और ल्योन से सम्बंधित है, पोपी फूल पसंद नहीं करते है. L,ल्योन से सम्बंधित नहीं है. वह व्यक्ति जो ल्योन से सम्बंधित है, गुलाब और होली फूल पसंद नहीं करता है. O का संबंध नांटेस से है. वह व्यक्ति जो टूलूज़ से सम्बंधित है, जैस्मिन फूल पसंद करता है. Q का संबंध मार्सिले से है. वह व्यक्ति जो लिले से सम्बंधित है, डेज़ी फूल पसंद करता है.L, आइवी फूल पसंद करता है.
Q1.P को कौन सा फूल पसंद है?
(a) पोपी
(b) आइवी
(c) लिली
(d) होली
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन टूलूज़ से सम्बंधित है?
(a) P
(b) L
(c) O
(d) M
(e) R
Q3.L निम्न में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) मार्सिले
(b) नांटेस
(c) नाइस
(d) स्ट्रासबर्ग
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन लिले से सम्बंधित है?
(a) R
(b) L
(c) O
(d) N
(e) Q
Q5. निम्नलिखित में से किस गुलाब फूल पसंद है?
(a) M
(b) N
(c) O
(d) P
(e) Q
Directions (6-10): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गये है जिनका अनुसरण दो निष्कर्ष संख्या I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है.
Q6.कथन: कुछ ग्रीन ब्लू है. कोई ब्लू रेड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रीन रेड नहीं है.
II. सभी ग्रीन के रेड होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q7.कथन: सभी वाइट पिंक है. सभी पिंक ब्लैक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ब्लैक वाइट है.
II. सभी ब्लैक के वाइट होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q8.कथन: सभी वाटर सन है. कुछ वाटर मून है.
निष्कर्ष:
I. कुछ सन मून नहीं है.
II. सभी वाटर के मून होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q9.कथन: कुछ ट्री पेज है. सभी पेज कॉपी है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉपी ट्री है.
II. सभी ट्री के कॉपी होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q10.कथन: सभी स्ट्रीट सिटी है. कोई सिटी पार्क नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई स्ट्रीट पार्क नहीं है.
II. कुछ स्ट्रीट के पार्क होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम् श्रृंखला पर आधारित है.
693 589 457 391 273
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के मध्य अंक में से ‘2’ घटाया जाता है और फिर सभी अंको को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 273
(b) 693
(c) 457
(d) 589
(e) 391
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदला जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी होगी?
(a) 457
(b) 693
(c) 273
(d) 589
(e) 391
Q13. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दुसरे अंको के स्थान को आपस में बदला जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 391
(b) 693
(c) 273
(d) 589
(e) 457
Q14. यदि सभी अंको को आरोही क्रम में बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है तो सबसे दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक और सबसे छोटी संख्या के दुसरे अंक के बीच कितना अंतर है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 2
(e) 1
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से बदला जाता है, दुसरे अंक को पहले अंक से बदला जाता है, और तीसरे अंक को दुसरे अंक से बदला जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 391
(b) 693
(c) 273
(d) 589
(e) 457