प्रिय पाठकों,
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं| उन सभी की भिन्न आयु 19 वर्ष, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 22 वर्ष, 23 वर्ष, 24 वर्ष, 25 वर्ष और 26 वर्ष है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो|
G, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो 21 वर्ष का है| G और C, जो 19 वर्ष का है; के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं| दो व्यक्ति C और H के मध्य बैठे हैं| जिस व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है, वह H के ठीक बाएं बैठता है| जिस व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है और F जिसकी आयु 20 वर्ष है; उनके मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं| A, E के सामने है, लेकिन उनमें से कोई 26 वर्ष का नहीं है| D, E क सन्निकट नहीं बैठा है| जिस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष है, वह 22 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है| जिस व्यक्ति की आयु 24 वर्ष है, वह 25 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के निकटतम बायें बैठा है|
Q1. निम्न में से किसकी आयु 24 वर्ष है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) B
Q2. A की आयु कितनी है?
(a) 22 वर्ष
(b)23 वर्ष
(c)24 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 26 वर्ष
Q3. निम्न में से कौन B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) E
(c) C
(d) D
(e) G
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) F
(b) H
(c) D
(d) B
(e) C
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) F
(d) D
(e) H
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं, सन्निकट बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान दूरी हो| उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है, तो कुछ का मुख दक्षिण की ओर है|
B और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं| H, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है| H पंक्ति के किसी एक सिरे पर बैठा है| C , G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है| न तो C और न ही G, E के सन्निकट बैठे है| A, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है| D पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है| G का निकटतम पडोसी, विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है| (अर्थात यदि G का एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य दक्षिण की ओर उन्मुख होगा, और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| जो व्यक्ति अंतिम सिरे पर बैठा है, वह विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है (अर्थात यदि एक व्यक्ति, जो पंक्ति के अंतिम सिरे पर बैठा है, उसका मुख उत्तर की ओर है, तो अन्य सिरे पर बैठे अन्य व्यक्ति का मुख दक्षिण की ओर है, और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| C और D , G की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं ( समान दिशा की ओर का अर्थ है, यदि G का मुख उत्तर की ओर है, तो C और D दोनों का मुख उत्तर की ओर होगा और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| E, D के ठीक बाएं बैठा है और उन दोनों का मुख उत्तर दिशा की ओर है| B के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा की ओर है ( अर्थात् यदि B का एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य का मुख दक्षिण की ओर होगा , और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)|
Q6. F के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a)कोई नहीं
(b) C
(c) D
(d) B
(e) E
Q7. A के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) D
(d) B
(e) E
Q8. B के सन्दर्भ में D का क्या स्थान है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से तीसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. E के निकटतम पडोसी कौन हैं ?
(a) D, C
(b) A, B
(c) F, C
(d) D, F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) G
(e) H
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र L, M, N, O, X, Q और R, के पास भिन्न कारें हैं, जिनके नाम ऑडी, टोयोटा, रेनॉल्ट, फोर्ड, मारुति, होंडा और स्कोडा हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों| प्रत्येक कार भिन्न रंग, जैसे लाल, नीला, सफेद,भूरा, काला, ग्रे और पीला रंग की है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो|
Q की कार का रंग लाल है और उसके पास न तो रीनॉल्ट और न ही फोर्ड है| ऑडी कार नीले रंग की है| L के पास टोयोटा कार है और उसकी कार का रंग न तो भूरा और न ही काला है| स्कोडा कार पीले रंग की है| M की कार ग्रे रंग की है| M के पास फोर्ड कार नही है| फोर्ड कार काले रंग की नहीं है| O के पास मारुती कार है| R की कार का रंग नीला नहीं है| R के पास फोर्ड कार नही है| X के पास फोर्ड कार नही है|
Q11. X की कार का रंग क्या है?
(a) काला
(b) सफेद
(c) पीला
(d) दिए गये विकल्पों से भिन्न
(e) भूरा
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार दी गयी व्यवस्था के अनुसार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) R – स्कोडा
(b) Q – हौंडा
(c) N – फोर्ड
(d) X – टोयोटा
(e) M – रीनॉल्ट
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित ही सत्य है?
(a) L –सफेद
(b) R – नीला
(c) N – काला
(d) दिए गये सभी संयोजन निश्चित ही सही हैं
(e) X –भूरा
Q14. निम्नलिखित में से N के सन्दर्भ में कार और रंग का कौन सा संयोजन निश्चित ही सही हैं?
(a) फोर्ड – काला
(b) दिए गये विकल्पों से भिन्न
(c) होंडा- भूरा
(d) ऑडी-नीला
(e) फोर्ड- भूरा
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार दी गयी व्यवस्था के अनुसार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a)पीला-स्कोडा
(b) सफेद-रीनॉल्ट
(c) लाल-हौंडा
(d) काला-मारुती
(e) भूरा-फोर्ड
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं| उन सभी की भिन्न आयु 19 वर्ष, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 22 वर्ष, 23 वर्ष, 24 वर्ष, 25 वर्ष और 26 वर्ष है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो|
G, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो 21 वर्ष का है| G और C, जो 19 वर्ष का है; के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं| दो व्यक्ति C और H के मध्य बैठे हैं| जिस व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है, वह H के ठीक बाएं बैठता है| जिस व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है और F जिसकी आयु 20 वर्ष है; उनके मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं| A, E के सामने है, लेकिन उनमें से कोई 26 वर्ष का नहीं है| D, E क सन्निकट नहीं बैठा है| जिस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष है, वह 22 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है| जिस व्यक्ति की आयु 24 वर्ष है, वह 25 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के निकटतम बायें बैठा है|
Q1. निम्न में से किसकी आयु 24 वर्ष है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) B
Q2. A की आयु कितनी है?
(a) 22 वर्ष
(b)23 वर्ष
(c)24 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 26 वर्ष
Q3. निम्न में से कौन B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) E
(c) C
(d) D
(e) G
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) F
(b) H
(c) D
(d) B
(e) C
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) F
(d) D
(e) H
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं, सन्निकट बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान दूरी हो| उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है, तो कुछ का मुख दक्षिण की ओर है|
B और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं| H, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है| H पंक्ति के किसी एक सिरे पर बैठा है| C , G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है| न तो C और न ही G, E के सन्निकट बैठे है| A, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है| D पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है| G का निकटतम पडोसी, विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है| (अर्थात यदि G का एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य दक्षिण की ओर उन्मुख होगा, और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| जो व्यक्ति अंतिम सिरे पर बैठा है, वह विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है (अर्थात यदि एक व्यक्ति, जो पंक्ति के अंतिम सिरे पर बैठा है, उसका मुख उत्तर की ओर है, तो अन्य सिरे पर बैठे अन्य व्यक्ति का मुख दक्षिण की ओर है, और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| C और D , G की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं ( समान दिशा की ओर का अर्थ है, यदि G का मुख उत्तर की ओर है, तो C और D दोनों का मुख उत्तर की ओर होगा और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)| E, D के ठीक बाएं बैठा है और उन दोनों का मुख उत्तर दिशा की ओर है| B के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा की ओर है ( अर्थात् यदि B का एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य का मुख दक्षिण की ओर होगा , और इसके विपरीत भी यही स्थिति होगी)|
Q6. F के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a)कोई नहीं
(b) C
(c) D
(d) B
(e) E
Q7. A के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) D
(d) B
(e) E
Q8. B के सन्दर्भ में D का क्या स्थान है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से तीसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. E के निकटतम पडोसी कौन हैं ?
(a) D, C
(b) A, B
(c) F, C
(d) D, F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) G
(e) H
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र L, M, N, O, X, Q और R, के पास भिन्न कारें हैं, जिनके नाम ऑडी, टोयोटा, रेनॉल्ट, फोर्ड, मारुति, होंडा और स्कोडा हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों| प्रत्येक कार भिन्न रंग, जैसे लाल, नीला, सफेद,भूरा, काला, ग्रे और पीला रंग की है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो|
Q की कार का रंग लाल है और उसके पास न तो रीनॉल्ट और न ही फोर्ड है| ऑडी कार नीले रंग की है| L के पास टोयोटा कार है और उसकी कार का रंग न तो भूरा और न ही काला है| स्कोडा कार पीले रंग की है| M की कार ग्रे रंग की है| M के पास फोर्ड कार नही है| फोर्ड कार काले रंग की नहीं है| O के पास मारुती कार है| R की कार का रंग नीला नहीं है| R के पास फोर्ड कार नही है| X के पास फोर्ड कार नही है|
Q11. X की कार का रंग क्या है?
(a) काला
(b) सफेद
(c) पीला
(d) दिए गये विकल्पों से भिन्न
(e) भूरा
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार दी गयी व्यवस्था के अनुसार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) R – स्कोडा
(b) Q – हौंडा
(c) N – फोर्ड
(d) X – टोयोटा
(e) M – रीनॉल्ट
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित ही सत्य है?
(a) L –सफेद
(b) R – नीला
(c) N – काला
(d) दिए गये सभी संयोजन निश्चित ही सही हैं
(e) X –भूरा
Q14. निम्नलिखित में से N के सन्दर्भ में कार और रंग का कौन सा संयोजन निश्चित ही सही हैं?
(a) फोर्ड – काला
(b) दिए गये विकल्पों से भिन्न
(c) होंडा- भूरा
(d) ऑडी-नीला
(e) फोर्ड- भूरा
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार दी गयी व्यवस्था के अनुसार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a)पीला-स्कोडा
(b) सफेद-रीनॉल्ट
(c) लाल-हौंडा
(d) काला-मारुती
(e) भूरा-फोर्ड
You May also like to Read:
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- SBI Clerk Mock Tests 2018